*खेत के समतलीकरण के दौरान मिली पुरातात्विक महत्व की मूर्ति,चर्चा का गर्म हुआ बाजार*
![]()
अम्बेडकर नगर।भगवान विष्णु के 12वें अवतार की सैकड़ो वर्ष पुरानी मूर्ति खेत का समतलीकरण करते समय खुदाई में मिली है,जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।
मामला भीटी तहसील का है जहां चंदापुर डिहवा में वंशराज वर्मा के खेत में मिली ढाई फीट ऊंची और सवा फीट चौड़ी मूर्ति ग्रामीणों के आस्था का केंद्र बन गई।ग्रामीणों ने एसडीएम दयाशंकर पाठक को सूचना दी।
भीटी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने ग्रामीणों की सहमति से मूर्ति को गांव के ही राम कृपाल की अभिरक्षा में रखवाया है।इसे लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों के बीच यहां पर पुराना किला दबा होने के साथ और भी पुरातात्विक महत्व की चीजों के होने के बाबत चर्चा की जा रही है।
आचार्य रामदौर मिश्र के मुताबिक देश के विभिन्न प्रांतो के प्राचीन मंदिर जैसी इस आकर्षक मूर्ति पर समुद्र मंथन से लेकर पृथ्वी उद्धार तक के भगवान विष्णु के 12 अवतारों की अद्भुत कलाकारी की गई है। बृजेश पांडे, सत्यनारायण, दयाशंकर,तारकेश्वर आदि ने पुरातत्व विभाग से जांच करने की मांग की है।



Oct 20 2023, 11:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k