*एक दिन के लिए सीओ बनी छात्राओं ने जानी पुलिसिंग व्यवस्था,मिशन शक्ति के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम*
अंबेडकरनगर। सरकार की मंशानुरूप महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे प्रयासों की कड़ी में मिशन शक्ति के चौथे चरण में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक निजी विद्यालय की छात्रा को पुलिसिंग अनुभव की जानकारी के लिए एक दिन डिप्टी एसपी का चार्ज दिया गया।
जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने एक दिन के लिए नगर के एक विद्यालय की छात्रा महक सिंह और इच्छा पांडेय को एक दिन का चार्ज सौंपा गया।छात्राओं ने सुबह करीब 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया और आए हुए फरियादियों के फरियाद को ध्यानपूर्वक सुनकर क्षेत्राधिकारी के सहयोग से अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया।
एक दिन के लिए सीओ बनी छात्राओं ने पुलिसिंग अनुभव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का काम बहुत ही चुनौती पूर्ण कार्य होता है इस कार्य में बहुत ही संयम और विवेक की जरूरत होती है| आज के जनता दर्शन में जितने भी मामले आये है ज्यादातर जमीनी विवाद आये है| आये हुए फरियादी को पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया गया।
Oct 19 2023, 10:35