*पशु चिकित्साधिकारी का किसान से घूस लेते वीडियो वायरल*
अंबेडकर नगर।भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाने में सरकारी अफसर ही लगे हुए हैं। इसके चलते भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा।
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी किसानों से घूस लेते दिखाई दे रहे हैं।स्ट्रीटबज प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला कटेहरी ब्लाक से जुड़ा हुआ बताया जाता है जहां तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर किसानों से घूस ले रहा है।
आप है कि पशु अधिकारी द्वारा कार्ड बनाने के नाम पर ₹400 तक वसूले जा रहे थे वायरल वीडियो में किसान पूछ रहा है कि कितने पैसे में हो रहा है तो पशु चिकित्सा अधिकारी बोल रहे की एक का 400 रुपए है।इस तरह से वह एक किसान से 1200 और दूसरे किसान से 700 रुपए लेते दिखाई दे रहे।वीडियो प्रसारित होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है।लोग चटकारे लेकर जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ाते अधिकारियों के वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं।
Oct 18 2023, 12:54