*ग्रामीण परिवेश की प्रतिभा ने जूडो में मनवाया लोहा, किया गोल्ड पर कब्जा*
![]()
अंबेडकर नगर। प्रतिद्वंदी को महज 30 सेकंड में पराजित कर अंबेडकर नगर की बेटी अदिति ने प्रदेश वर्ग जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अदिति ने स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में अयोध्या मंडल की तरफ से यूपी के अमरोहा जनपद में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था।
13 से 15 अक्टूबर तक का आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल और दो स्पोर्ट्स कॉलेज की कुल 20 टीम ने हिस्सा लिया था।अम्बेडकर नगर की तरफ से कुल 23 छात्राओं की हिस्सेदारी के बीच,फाइनल में अदिति ने सहारनपुर मंडल की सलोनी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।इसके पूर्व पहले मैच में मेरठ मंडल की मोनिका और दूसरे मुकाबले में वाराणसी मंडल की मुस्कान को धूल चटाई।
गोल्ड मेडल मिलने के बाद अब इनका चयन 70किलो वर्ग में राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
अपने गांव कुलहिया पट्टी पहुंची सेवानिवृत शिक्षक प्रेमचंद शर्मा की पौत्री और अमिताभ की बेटी अदिति की हौसला अफजाई करते हुए पीसी राय,ओंकार शर्मा,चंद्रहास शर्मा समेत लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया।



Oct 18 2023, 12:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k