Ambedkarnagar

Oct 17 2023, 13:23

*ग्रामीण परिवेश की प्रतिभा ने जूडो में मनवाया लोहा, किया गोल्ड पर कब्जा*

अंबेडकर नगर। प्रतिद्वंदी को महज 30 सेकंड में पराजित कर अंबेडकर नगर की बेटी अदिति ने प्रदेश वर्ग जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अदिति ने स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में अयोध्या मंडल की तरफ से यूपी के अमरोहा जनपद में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था।

13 से 15 अक्टूबर तक का आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल और दो स्पोर्ट्स कॉलेज की कुल 20 टीम ने हिस्सा लिया था।अम्बेडकर नगर की तरफ से कुल 23 छात्राओं की हिस्सेदारी के बीच,फाइनल में अदिति ने सहारनपुर मंडल की सलोनी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।इसके पूर्व पहले मैच में मेरठ मंडल की मोनिका और दूसरे मुकाबले में वाराणसी मंडल की मुस्कान को धूल चटाई।

गोल्ड मेडल मिलने के बाद अब इनका चयन 70किलो वर्ग में राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है।

अपने गांव कुलहिया पट्टी पहुंची सेवानिवृत शिक्षक प्रेमचंद शर्मा की पौत्री और अमिताभ की बेटी अदिति की हौसला अफजाई करते हुए पीसी राय,ओंकार शर्मा,चंद्रहास शर्मा समेत लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया।

Ambedkarnagar

Oct 17 2023, 13:23

*महिला ने लगाया नशे की डोज देकर धोखाधड़ी का आरोप, सीओ के आदेश पर केस दर्ज*

अंबेडकर नगर।जैतपुर थाना क्षेत्र के नोनहर गांव की रीता देवी ने अपने शराब व गांजा के शौकीन पति को गांव के ही शीला,उमेश एवम अभिषेक द्वारा नशे का सामान खिलाकर और कूट रचित चेक देकर धोखाधड़ी करके जमीन को बैनामा कराने का आरोप लगाया है।

पीड़िता का आरोप है कि उपनिबंधक जलालपुर के समक्ष प्रस्तुत यूनियन बैंक के चेक पर चारलाख रुपये भर कर,वर्ष भर पहले 4 अक्तूबर 22 का दे दिया है।जिसे मुकेश के द्वारा देना दिखाया गया है।

वर्तमान समय में मुकेश विदेश में निवास कर रहा है। हरीलाल का कोई खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया में नहीं है।थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने सीओ से गुहार लगाई। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तीनो आरोपियों के विरुद्ध 419, 420, 467, 468, 471 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Ambedkarnagar

Oct 16 2023, 14:05

*जगह-जगह भगवान राम की जीवन गाथा का मंचन शुरू*

अंबेडकर नगर।शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जहां दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा,वहीं शाम से दुर्गा पंडालों में हवन पूजन के साथ साथ जगह जगह भगवान राम की जीवन गाथा का मंचन शुरू हो गया है।रामलीला मंचन की कड़ी में जलालपुर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला के प्रथम दिन पूर्व विधायक सुभाष राय,आलोक बाजोरिया, रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्रा आदि की मौजूदगी में समिति अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र द्वारा विधि विधान से मुकुट पूजन एवं आरती के पश्चात संरक्षक चंद्रिका प्रसाद द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक मंचन देख भाव विभोर रहे। कैलाश में बैठे शिव पार्वती संवाद के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। नारद मोह के मंचन के दौरान लोगों ने जमकर प्रशंसा की।मंच पर कलाकारों ने बेहद भाव प्रवणता से नारद मुनि की घनघोर तपस्या, देवराज इंद्र के भयभीत होने का प्रकरण का मंचन किया।इस मौके पर आनंद जायसवाल,अतुल जायसवाल,मोहन जायसवाल, मनोज मेहरोत्रा,अरुण कुमार सिंह,विकास निषाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Oct 16 2023, 13:46

*चुने गए जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारी,इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी*

अंबेडकर नगर।जलालपुर स्थित एक मैरिज हाल में वॉलीबॉल संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंबेडकर नगर वालीबाल संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव रमेश कुमार ने जिला वालीबाल संघ के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।जिला संघ के अध्यक्ष पद पर बृजेश सिंह और सचिव पद पर राजीव कुमार मिश्र चुने गए।इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ उत्तर प्रदेश के सचिव सीपी सिंह समेत खेल से जुड़े तमाम खिलाड़ी और गणमान्य लोगों के मध्य जिले में बॉलीवाल को बढ़ावा देने की योजना पर विचार विमर्श करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

खेल के क्षेत्र में पहले से सक्रिय बृजेश सिंह और राजीव मिश्रा के जिला पदाधिकारी चुने जाने पर पूर्व विधायक सुभाष राय,अतेंद्र त्रिपाठी,अवनीश तिवारी,पप्पू मिश्रा,मंजुल तिवारी आदि ने हर्ष प्रकट किया है।

Ambedkarnagar

Oct 16 2023, 13:20

*पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली,गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर। आधी रात को अलीगंज थाना क्षेत्र के इनामिया पुल के निकट का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा।पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली मार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के दावे के अनुसार अकबरपुर और अलीगंज पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्जनपदीय बदमाश विनय कुमार उर्फ बिन्नू को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस टीम ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो विनय कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में विनय कुमार के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाश विनय कुमार के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पंजीकृत है वह न्यायालय से जारी वारंट के बाद फरार चल रहा था।

Ambedkarnagar

Oct 16 2023, 13:09

*राशन की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान सख्त हुए डीएम के तेवर*

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह द्वारा विकासखण्ड बसखारी स्थित नगर पंचायत अशरफ किछौछा के बिठलापुर के उचित दर की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।विक्रेता द्वारा प्रस्तुत स्टाक वितरण रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों में अनियमितता पर डीएम के तेवर सख्त हो गए और जिला पूर्ति अधिकारी को विक्रेता का स्टाक एव वितरण जब्त करने का निर्देश दे दिया।

जांच के दौरान मौजूद पंचायत सहायक व सी०एच०ओ० के माध्यम से बनने वाले आयुष्मान कार्डों के बारे में भी डीएम ने पूछ-ताछ की साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए अन्यथा की दशा में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

डीएम ने मातहत अधिकारियों को गोपनीय तरीके से वितरण की औचक जांच के निर्देश देते हुए कहा कि वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली स्वीकार नहीं की जायेगी तथा शिकायत मिलने पर गोपनीय तरीके से जाचं कराकर उचित दर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 16:09

*चोरी की मोटर के साथ गिरफ्तार हुआ वांछित,बसखारी पुलिस को मिली सफलता*

अंबेडकर नगर। मोटर चोरी के मामले में वांछित को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोटर भी बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार बसखारी थाने में तैनात उप निरीक्षक कृपा शंकर यादव टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, मुखबिर द्वारा हरैया बाईपास पर एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को धर दबोचा, जिसकी पहचान राहुल प्रजापति पुत्र फूलचंद निवासी दशरैचा थाना बसखारी के रूप में हुई है।

विदित हो कि बीते दिनों दशरैचा निवासी रमेश कुमार के खेत में सिंचाई के लिए लगाया गया मोटर चोरी हो गया था।मामले में पीड़ित की तहरीर पर बसखारी पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरी का पर्दाफाश करने के प्रयास में जुटी हुई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 15:17

*बाइक सवार युवकों के बीच हुई टक्कर, एक की मौत*

अंबेडकरनगर। दुर्गा प्रतिमा ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार युवकों के बीच हुई टक्कर में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना मालीपुर शाहगंज मुख्य मार्ग पर जफरपुर मुर्गजार गांव के पास की है।जब ट्रैक्टर ट्रॉली शाहगंज मार्ग पर जफरपुर मुर्गजार के पास पहुंची, पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे करमिसिरपुर गाँव के पुरवा रुकुनपुर निवासी शिवम यादव और पीछे बैठे रिशु ट्रॉली से टकरा गए।दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उनका सिर फट गया।

दुर्घटना में शिवम यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल रिशु को इलाज के लिए नगपुर अस्पताल ले जाया गया।जहां उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिवम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।शिवम के पिता की मौत पहले हो चुकी है।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 14:39

*दस दिनों के अंदर दुकान को चोरों ने दोबारा बनाया निशाना,पेश की चुनौती*

अंबेडकर नगर। व्यस्त चौराहे से महज चंद कदम दूरी पर स्थित बर्तन की दुकान में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया।वहीं चौराहे पर पिकेट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी।मामला मालीपुर का है जहां शनिवार रात को पीछे का दरवाजा तोड हजारों रुपए का पीतल का बर्तन चोरी कर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार ने थाने में तहरीर दी है।

बीते 7 अक्टूबर को इसी बर्तन की दुकान में पीछे से नकबजनी कर हजारों रुपए का बर्तन चोरी कर लिया था।उस समय पीड़ित अशोक कुमार तहरीर ने पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी किंतु पुलिस ने जांच पड़ताल तक की जहमत नहीं उठाई और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया। दुकानदार ने बताया कि पीतल का थार, परात, गगरा समेत अन्य पीतल के बर्तन चोरी हो गई है।पुलिस को तहरीर दिया है।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 14:38

*दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए*

अंबेडकर नगर ।आगामी नवरात्रि दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मौजूद रहेगी।1600 से अधिक पूजा पंडालो में स्थापित प्रतिमाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 5 जोन और 18 सेक्टरो में बांटा गया है।

पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने की जिम्मेदारी संबंधित थाने की पुलिस टीम के साथ एक कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी पर होगी। सभी समितियां के जिम्मेदारों को पंडाल में दो वॉलिंटियर की तैनाती हेतु निर्देश दिए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालो में वालंटियर के साथ ही चौकीदार और होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। प्रमुख पूजा पंडालो पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया की जोन की जिम्मेदारी सीओ पर, सेक्टर की जिम्मेदारी संबंधित थाना अध्यक्ष पर होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सब सेक्टर बनाए गए हैं जिसकी जिम्मेदारी बीट सिपाही और हल्का दरोगा की होगी।टांडा, जलालपुर, बसखारी और अकबरपुर में एक-एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है इसके अलावा एक कंपनी आर ए एफ लगातार भ्रमणशील होकर निगहबानी करेगी।