*जगह-जगह भगवान राम की जीवन गाथा का मंचन शुरू*
अंबेडकर नगर।शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जहां दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा,वहीं शाम से दुर्गा पंडालों में हवन पूजन के साथ साथ जगह जगह भगवान राम की जीवन गाथा का मंचन शुरू हो गया है।रामलीला मंचन की कड़ी में जलालपुर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला के प्रथम दिन पूर्व विधायक सुभाष राय,आलोक बाजोरिया, रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्रा आदि की मौजूदगी में समिति अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र द्वारा विधि विधान से मुकुट पूजन एवं आरती के पश्चात संरक्षक चंद्रिका प्रसाद द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक मंचन देख भाव विभोर रहे। कैलाश में बैठे शिव पार्वती संवाद के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। नारद मोह के मंचन के दौरान लोगों ने जमकर प्रशंसा की।मंच पर कलाकारों ने बेहद भाव प्रवणता से नारद मुनि की घनघोर तपस्या, देवराज इंद्र के भयभीत होने का प्रकरण का मंचन किया।इस मौके पर आनंद जायसवाल,अतुल जायसवाल,मोहन जायसवाल, मनोज मेहरोत्रा,अरुण कुमार सिंह,विकास निषाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Oct 17 2023, 13:23