Ambedkarnagar

Oct 16 2023, 13:20

*पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली,गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर। आधी रात को अलीगंज थाना क्षेत्र के इनामिया पुल के निकट का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा।पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली मार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के दावे के अनुसार अकबरपुर और अलीगंज पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्जनपदीय बदमाश विनय कुमार उर्फ बिन्नू को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस टीम ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो विनय कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में विनय कुमार के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाश विनय कुमार के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पंजीकृत है वह न्यायालय से जारी वारंट के बाद फरार चल रहा था।

Ambedkarnagar

Oct 16 2023, 13:09

*राशन की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान सख्त हुए डीएम के तेवर*

अंबेडकर नगर।डीएम अविनाश सिंह द्वारा विकासखण्ड बसखारी स्थित नगर पंचायत अशरफ किछौछा के बिठलापुर के उचित दर की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।विक्रेता द्वारा प्रस्तुत स्टाक वितरण रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों में अनियमितता पर डीएम के तेवर सख्त हो गए और जिला पूर्ति अधिकारी को विक्रेता का स्टाक एव वितरण जब्त करने का निर्देश दे दिया।

जांच के दौरान मौजूद पंचायत सहायक व सी०एच०ओ० के माध्यम से बनने वाले आयुष्मान कार्डों के बारे में भी डीएम ने पूछ-ताछ की साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए अन्यथा की दशा में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

डीएम ने मातहत अधिकारियों को गोपनीय तरीके से वितरण की औचक जांच के निर्देश देते हुए कहा कि वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली स्वीकार नहीं की जायेगी तथा शिकायत मिलने पर गोपनीय तरीके से जाचं कराकर उचित दर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 16:09

*चोरी की मोटर के साथ गिरफ्तार हुआ वांछित,बसखारी पुलिस को मिली सफलता*

अंबेडकर नगर। मोटर चोरी के मामले में वांछित को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोटर भी बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार बसखारी थाने में तैनात उप निरीक्षक कृपा शंकर यादव टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, मुखबिर द्वारा हरैया बाईपास पर एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को धर दबोचा, जिसकी पहचान राहुल प्रजापति पुत्र फूलचंद निवासी दशरैचा थाना बसखारी के रूप में हुई है।

विदित हो कि बीते दिनों दशरैचा निवासी रमेश कुमार के खेत में सिंचाई के लिए लगाया गया मोटर चोरी हो गया था।मामले में पीड़ित की तहरीर पर बसखारी पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरी का पर्दाफाश करने के प्रयास में जुटी हुई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 15:17

*बाइक सवार युवकों के बीच हुई टक्कर, एक की मौत*

अंबेडकरनगर। दुर्गा प्रतिमा ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार युवकों के बीच हुई टक्कर में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना मालीपुर शाहगंज मुख्य मार्ग पर जफरपुर मुर्गजार गांव के पास की है।जब ट्रैक्टर ट्रॉली शाहगंज मार्ग पर जफरपुर मुर्गजार के पास पहुंची, पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे करमिसिरपुर गाँव के पुरवा रुकुनपुर निवासी शिवम यादव और पीछे बैठे रिशु ट्रॉली से टकरा गए।दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उनका सिर फट गया।

दुर्घटना में शिवम यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल रिशु को इलाज के लिए नगपुर अस्पताल ले जाया गया।जहां उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिवम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।शिवम के पिता की मौत पहले हो चुकी है।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 14:39

*दस दिनों के अंदर दुकान को चोरों ने दोबारा बनाया निशाना,पेश की चुनौती*

अंबेडकर नगर। व्यस्त चौराहे से महज चंद कदम दूरी पर स्थित बर्तन की दुकान में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया।वहीं चौराहे पर पिकेट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी।मामला मालीपुर का है जहां शनिवार रात को पीछे का दरवाजा तोड हजारों रुपए का पीतल का बर्तन चोरी कर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार ने थाने में तहरीर दी है।

बीते 7 अक्टूबर को इसी बर्तन की दुकान में पीछे से नकबजनी कर हजारों रुपए का बर्तन चोरी कर लिया था।उस समय पीड़ित अशोक कुमार तहरीर ने पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी किंतु पुलिस ने जांच पड़ताल तक की जहमत नहीं उठाई और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया। दुकानदार ने बताया कि पीतल का थार, परात, गगरा समेत अन्य पीतल के बर्तन चोरी हो गई है।पुलिस को तहरीर दिया है।

Ambedkarnagar

Oct 15 2023, 14:38

*दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए*

अंबेडकर नगर ।आगामी नवरात्रि दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मौजूद रहेगी।1600 से अधिक पूजा पंडालो में स्थापित प्रतिमाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 5 जोन और 18 सेक्टरो में बांटा गया है।

पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने की जिम्मेदारी संबंधित थाने की पुलिस टीम के साथ एक कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी पर होगी। सभी समितियां के जिम्मेदारों को पंडाल में दो वॉलिंटियर की तैनाती हेतु निर्देश दिए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालो में वालंटियर के साथ ही चौकीदार और होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। प्रमुख पूजा पंडालो पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया की जोन की जिम्मेदारी सीओ पर, सेक्टर की जिम्मेदारी संबंधित थाना अध्यक्ष पर होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सब सेक्टर बनाए गए हैं जिसकी जिम्मेदारी बीट सिपाही और हल्का दरोगा की होगी।टांडा, जलालपुर, बसखारी और अकबरपुर में एक-एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है इसके अलावा एक कंपनी आर ए एफ लगातार भ्रमणशील होकर निगहबानी करेगी।

Ambedkarnagar

Oct 14 2023, 16:57

*महिला सशक्तिकरण रैली के साथ मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ, डीएम ने दिखाई हरी झंडी*

अम्बेडकर नगर- मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एएसपी संजय राय संग दिग्गज भाजपा नेताओं ने महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रिजर्व पुलिस लाइन से निकली इस रैली में महिला पुलिसकर्मियों के जत्थे की हौसला अफजाई करती महिलाओं में जमकर उत्साह दिखा।

डीएम ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए स्वाबलंबन के सुपथ पर बढ़ने हेतु वातावरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।साथ ही नारी शक्ति के बढ़ते प्रभाव को बताते हुए नए युग में नई परिभाषा लिखने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही।

सीडीओ अनुराज जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, रमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक सुभाष राय,संजू देवी समेत दिग्गज भाजपाई मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Oct 13 2023, 17:07

*सांसद रितेश पांडेय की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक,दिए गए निर्देश*

अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडेय की अध्यक्षता में डीएम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।सरकार की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

डीएम ने बिना समस्याओं का निस्तारण करने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए लापरवाही किए जाने की दशा में चेतावनी दी।वहीं सांसद ने जन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान सांसद रितेश पांडेय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया क्षेत्र में पब्लिक की जो भी समस्याएं हैं उन्हें गंभीरता पूर्वक समय से निस्तारित किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त समेत डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ,डीसी मनरेगा,समस्त ब्लाक प्रमुख, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

Ambedkarnagar

Oct 13 2023, 16:47

*मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन*

अम्बेडकर नगर।मनरेगा मजदूर संघ द्वारा पूर्व में दिए ज्ञापन पर अब तक सुनवाई न होने के आरोप लगाते हुए डीएम को सम्बोधित पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

मनरेगा मजदूर संघ जिलाध्यक्ष वैभव आनंद मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर ब्लॉक पहुंचे दर्जनों महिला पुरुष मनरेगा श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में ग्राम सभा में मनरेगा निगरानी समिति का गठन किये जानेंऔर उसका अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ ग्राम सभा अध्यक्ष को बनाये जाने, सामुदायिक सहभागिता के लिए ब्लॉक स्तर पर मनरेगा चौक से समिति का गठन करते हुए उसका ब्लॉक अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को बनाये जाने, श्रम विभाग में पंजीकरण करते हुए योग्यताओं के साथ श्रमिक पंजीयन समिति का गठन किया जाने, 90 दिन कार्य पूरा कर चुके श्रमिकों के एकत्र किए गए वितरण पत्र को श्रम परिवर्तन अधिकारी को देते हुए शीघ्र पंजीकृत रसीद श्रमिकों में वितरण किए जाने, कार्य स्थल पर श्रमिकों को स्वच्छ जल स्वास्थ्य के मस्टर रोल की छाया प्रति तथा कार्य करने हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने समेत पंद्रह बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रामानंद वर्मा, जिला सचिव फूल कुमारी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष सिंपी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गावती, ग्राम सभा अध्यक्ष रेखा, मंजू, कृष्णावती, सीता, अंबिका,सहित दर्जनों मनरेगा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Oct 13 2023, 12:58

*सेंध लगाकर चोरों ने पार किया लाखों का सामान*

अंबेडकरनगर।शातिर चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए की कीमत की शराब और 50000 रुपए की नगदी को पार कर दिया। सुबह साफ सफाई करने पहुंचे पहुंचे सेल्समैन को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।सेल्समैन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस टीम को सूचना दी।

मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सिंघलपट्टी बाजार स्थित देशीशराब की दुकान का है।जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में चोरों ने दुकान के पीछे सेंध लगाकर लगभग 30 पेटी देशी शराब और 50000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।शुक्रवार सुबह दुकान खोलने आए सेल्समैन को चोरी की जानकारी हुई।

अनुज्ञापी आशीष कुमार ने बताया चोरी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने बताया कि जानकारी मिली है मामले की पड़ताल की जा रही है।