*दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए*
अंबेडकर नगर ।आगामी नवरात्रि दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मौजूद रहेगी।1600 से अधिक पूजा पंडालो में स्थापित प्रतिमाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 5 जोन और 18 सेक्टरो में बांटा गया है।
पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने की जिम्मेदारी संबंधित थाने की पुलिस टीम के साथ एक कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी पर होगी। सभी समितियां के जिम्मेदारों को पंडाल में दो वॉलिंटियर की तैनाती हेतु निर्देश दिए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालो में वालंटियर के साथ ही चौकीदार और होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। प्रमुख पूजा पंडालो पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया की जोन की जिम्मेदारी सीओ पर, सेक्टर की जिम्मेदारी संबंधित थाना अध्यक्ष पर होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सब सेक्टर बनाए गए हैं जिसकी जिम्मेदारी बीट सिपाही और हल्का दरोगा की होगी।टांडा, जलालपुर, बसखारी और अकबरपुर में एक-एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है इसके अलावा एक कंपनी आर ए एफ लगातार भ्रमणशील होकर निगहबानी करेगी।
Oct 15 2023, 14:39