*दस दिनों के अंदर दुकान को चोरों ने दोबारा बनाया निशाना,पेश की चुनौती*

अंबेडकर नगर। व्यस्त चौराहे से महज चंद कदम दूरी पर स्थित बर्तन की दुकान में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया।वहीं चौराहे पर पिकेट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी।मामला मालीपुर का है जहां शनिवार रात को पीछे का दरवाजा तोड हजारों रुपए का पीतल का बर्तन चोरी कर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार ने थाने में तहरीर दी है।

बीते 7 अक्टूबर को इसी बर्तन की दुकान में पीछे से नकबजनी कर हजारों रुपए का बर्तन चोरी कर लिया था।उस समय पीड़ित अशोक कुमार तहरीर ने पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी किंतु पुलिस ने जांच पड़ताल तक की जहमत नहीं उठाई और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया। दुकानदार ने बताया कि पीतल का थार, परात, गगरा समेत अन्य पीतल के बर्तन चोरी हो गई है।पुलिस को तहरीर दिया है।

*दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए*

अंबेडकर नगर ।आगामी नवरात्रि दुर्गापूजा,दशहरा समेत पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मौजूद रहेगी।1600 से अधिक पूजा पंडालो में स्थापित प्रतिमाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 5 जोन और 18 सेक्टरो में बांटा गया है।

पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने की जिम्मेदारी संबंधित थाने की पुलिस टीम के साथ एक कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी पर होगी। सभी समितियां के जिम्मेदारों को पंडाल में दो वॉलिंटियर की तैनाती हेतु निर्देश दिए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालो में वालंटियर के साथ ही चौकीदार और होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। प्रमुख पूजा पंडालो पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया की जोन की जिम्मेदारी सीओ पर, सेक्टर की जिम्मेदारी संबंधित थाना अध्यक्ष पर होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सब सेक्टर बनाए गए हैं जिसकी जिम्मेदारी बीट सिपाही और हल्का दरोगा की होगी।टांडा, जलालपुर, बसखारी और अकबरपुर में एक-एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है इसके अलावा एक कंपनी आर ए एफ लगातार भ्रमणशील होकर निगहबानी करेगी।

*महिला सशक्तिकरण रैली के साथ मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ, डीएम ने दिखाई हरी झंडी*

अम्बेडकर नगर- मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एएसपी संजय राय संग दिग्गज भाजपा नेताओं ने महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रिजर्व पुलिस लाइन से निकली इस रैली में महिला पुलिसकर्मियों के जत्थे की हौसला अफजाई करती महिलाओं में जमकर उत्साह दिखा।

डीएम ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए स्वाबलंबन के सुपथ पर बढ़ने हेतु वातावरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।साथ ही नारी शक्ति के बढ़ते प्रभाव को बताते हुए नए युग में नई परिभाषा लिखने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही।

सीडीओ अनुराज जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, रमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक सुभाष राय,संजू देवी समेत दिग्गज भाजपाई मौजूद रहे।

*सांसद रितेश पांडेय की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक,दिए गए निर्देश*

अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडेय की अध्यक्षता में डीएम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।सरकार की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

डीएम ने बिना समस्याओं का निस्तारण करने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए लापरवाही किए जाने की दशा में चेतावनी दी।वहीं सांसद ने जन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान सांसद रितेश पांडेय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया क्षेत्र में पब्लिक की जो भी समस्याएं हैं उन्हें गंभीरता पूर्वक समय से निस्तारित किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त समेत डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ,डीसी मनरेगा,समस्त ब्लाक प्रमुख, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

*मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन*

अम्बेडकर नगर।मनरेगा मजदूर संघ द्वारा पूर्व में दिए ज्ञापन पर अब तक सुनवाई न होने के आरोप लगाते हुए डीएम को सम्बोधित पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

मनरेगा मजदूर संघ जिलाध्यक्ष वैभव आनंद मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर ब्लॉक पहुंचे दर्जनों महिला पुरुष मनरेगा श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में ग्राम सभा में मनरेगा निगरानी समिति का गठन किये जानेंऔर उसका अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ ग्राम सभा अध्यक्ष को बनाये जाने, सामुदायिक सहभागिता के लिए ब्लॉक स्तर पर मनरेगा चौक से समिति का गठन करते हुए उसका ब्लॉक अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को बनाये जाने, श्रम विभाग में पंजीकरण करते हुए योग्यताओं के साथ श्रमिक पंजीयन समिति का गठन किया जाने, 90 दिन कार्य पूरा कर चुके श्रमिकों के एकत्र किए गए वितरण पत्र को श्रम परिवर्तन अधिकारी को देते हुए शीघ्र पंजीकृत रसीद श्रमिकों में वितरण किए जाने, कार्य स्थल पर श्रमिकों को स्वच्छ जल स्वास्थ्य के मस्टर रोल की छाया प्रति तथा कार्य करने हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने समेत पंद्रह बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रामानंद वर्मा, जिला सचिव फूल कुमारी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष सिंपी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गावती, ग्राम सभा अध्यक्ष रेखा, मंजू, कृष्णावती, सीता, अंबिका,सहित दर्जनों मनरेगा पदाधिकारी मौजूद रहे।

*सेंध लगाकर चोरों ने पार किया लाखों का सामान*

अंबेडकरनगर।शातिर चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए की कीमत की शराब और 50000 रुपए की नगदी को पार कर दिया। सुबह साफ सफाई करने पहुंचे पहुंचे सेल्समैन को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।सेल्समैन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस टीम को सूचना दी।

मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सिंघलपट्टी बाजार स्थित देशीशराब की दुकान का है।जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में चोरों ने दुकान के पीछे सेंध लगाकर लगभग 30 पेटी देशी शराब और 50000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।शुक्रवार सुबह दुकान खोलने आए सेल्समैन को चोरी की जानकारी हुई।

अनुज्ञापी आशीष कुमार ने बताया चोरी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने बताया कि जानकारी मिली है मामले की पड़ताल की जा रही है।

*मॉडल शॉप के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के बाद हल्का लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

अंबेडकर नगर।मॉडल शॉप के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के बाद हल्का लेखपाल द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया।बाबा के बुलडोजर के खौफ से अतिक्रमणकारी ने स्वयं ही जेसीबी लगाकर नवनिर्मित मकान को गिरा दिया।

जलालपुर एसडीएम द्वारा मालीपुर में 6 बिस्वा बंजर जमीन को चिन्हित कर खाद्य व आपूर्ति विभाग को हस्तांतरित कर दिया था लेकिन चिन्हित जमीन पर विपक्षी पंचराम के द्वारा स्थाई निर्माण करा लिया गया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रविकांत त्रिपाठी ने चिन्हित का मुआयना कर अवैध रूप से स्थाई निर्माण पाने पर एफआईआर करा दी थी। 

प्राथमिकी की सूचना मिलते ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए पंचराम ने स्वयं ही बुलडोजर मंगवा कर कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

इस संबंध में जलालपुर उपजिलाधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि सरकार के मंशानरूप किसी भी सरकारी संपत्ति अथवा भूमि पर अतिक्रमण पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई करते हुए कराए गए निर्माण अथवा अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

*आये दिन बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, पुलिस नहीं दे रही ध्यान*

अम्बेडकरनगर। आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से चोर पुलिसिया इस्तकबाल को जमकर चुनौती दे रहे।थाना अलीगंज और बसखारी से बाइक चोरी की अलग घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पहली घटना में अलीगंज के एक निजी अस्पताल के सामने फोन पर बात करने का दिखावा करते हुए शातिर चोर द्वारा बारी बारी से लॉक खोलने के प्रयास किया जाता है और कई ट्राई के बाद बाइक का लॉक खुलते ही चोर बाइक लेकर फुर्र हो जाता है।

दूसरे वीडियो में बसखारी के किछौछा में खड़ी बाइक में कई चाभियों को लगाते और अंत मे एक चाभी लगने के बाद बाइक लेकर जाता चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है l

जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है,वहीं इन घटनाओं को लेकर लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है।

*खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आए किसान की मौत*

अंबेडकरनगर।खेत की रखवाली करने गए अधेड़ की सुबह सुबह बिजली के गिरे तार में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।

घटना सम्मनपुर थाना अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव की है, जहां भोर में तकरीबन पांच बजे खेतों की तरफ गए हौसला प्रसाद पुत्र राम मिलन उम्र 47 वर्ष खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। तार में प्रवाहित करंट की चपेट आने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में सम्मनपुर पुलिस ने जानकारी दी कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

*लूट के मामले में वांछित तीन युवक गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।।मुखबिर की सूचना पर कटका पुलिस ने लूट के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस के दावे के अनुसार एसआई संतोष कुमार अपनी टीम के साथ न्योरी बाजार में हाइवे के पास गश्त कर रहे थे,तभी मुखबिर ने 20 दिन पहले कुसौरा पुल के पास दूध व्यवसाई से हुई लूट में संलिप्त आरोपियों के बारे में सूचना दी।पुलिस टीम ने पिकियवा नदी पुल के पास से घात लगाकर बैठे बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा।

युवकों की पहचान तेजापुर आजमगढ़ निवासी गुलशन और प्रमोद एवम कटका, अम्बेडकर नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई।गिरफ्तार युवकों को थाने पर स्थानीय कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।