Ambedkarnagar

Oct 13 2023, 17:07

*सांसद रितेश पांडेय की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक,दिए गए निर्देश*

अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडेय की अध्यक्षता में डीएम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।सरकार की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

डीएम ने बिना समस्याओं का निस्तारण करने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए लापरवाही किए जाने की दशा में चेतावनी दी।वहीं सांसद ने जन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान सांसद रितेश पांडेय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया क्षेत्र में पब्लिक की जो भी समस्याएं हैं उन्हें गंभीरता पूर्वक समय से निस्तारित किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त समेत डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ,डीसी मनरेगा,समस्त ब्लाक प्रमुख, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

Ambedkarnagar

Oct 13 2023, 16:47

*मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन*

अम्बेडकर नगर।मनरेगा मजदूर संघ द्वारा पूर्व में दिए ज्ञापन पर अब तक सुनवाई न होने के आरोप लगाते हुए डीएम को सम्बोधित पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

मनरेगा मजदूर संघ जिलाध्यक्ष वैभव आनंद मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर ब्लॉक पहुंचे दर्जनों महिला पुरुष मनरेगा श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में ग्राम सभा में मनरेगा निगरानी समिति का गठन किये जानेंऔर उसका अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ ग्राम सभा अध्यक्ष को बनाये जाने, सामुदायिक सहभागिता के लिए ब्लॉक स्तर पर मनरेगा चौक से समिति का गठन करते हुए उसका ब्लॉक अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को बनाये जाने, श्रम विभाग में पंजीकरण करते हुए योग्यताओं के साथ श्रमिक पंजीयन समिति का गठन किया जाने, 90 दिन कार्य पूरा कर चुके श्रमिकों के एकत्र किए गए वितरण पत्र को श्रम परिवर्तन अधिकारी को देते हुए शीघ्र पंजीकृत रसीद श्रमिकों में वितरण किए जाने, कार्य स्थल पर श्रमिकों को स्वच्छ जल स्वास्थ्य के मस्टर रोल की छाया प्रति तथा कार्य करने हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने समेत पंद्रह बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रामानंद वर्मा, जिला सचिव फूल कुमारी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष सिंपी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गावती, ग्राम सभा अध्यक्ष रेखा, मंजू, कृष्णावती, सीता, अंबिका,सहित दर्जनों मनरेगा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Oct 13 2023, 12:58

*सेंध लगाकर चोरों ने पार किया लाखों का सामान*

अंबेडकरनगर।शातिर चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए की कीमत की शराब और 50000 रुपए की नगदी को पार कर दिया। सुबह साफ सफाई करने पहुंचे पहुंचे सेल्समैन को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।सेल्समैन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस टीम को सूचना दी।

मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सिंघलपट्टी बाजार स्थित देशीशराब की दुकान का है।जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में चोरों ने दुकान के पीछे सेंध लगाकर लगभग 30 पेटी देशी शराब और 50000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।शुक्रवार सुबह दुकान खोलने आए सेल्समैन को चोरी की जानकारी हुई।

अनुज्ञापी आशीष कुमार ने बताया चोरी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने बताया कि जानकारी मिली है मामले की पड़ताल की जा रही है।

Ambedkarnagar

Oct 12 2023, 15:36

*मॉडल शॉप के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के बाद हल्का लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

अंबेडकर नगर।मॉडल शॉप के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के बाद हल्का लेखपाल द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया।बाबा के बुलडोजर के खौफ से अतिक्रमणकारी ने स्वयं ही जेसीबी लगाकर नवनिर्मित मकान को गिरा दिया।

जलालपुर एसडीएम द्वारा मालीपुर में 6 बिस्वा बंजर जमीन को चिन्हित कर खाद्य व आपूर्ति विभाग को हस्तांतरित कर दिया था लेकिन चिन्हित जमीन पर विपक्षी पंचराम के द्वारा स्थाई निर्माण करा लिया गया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रविकांत त्रिपाठी ने चिन्हित का मुआयना कर अवैध रूप से स्थाई निर्माण पाने पर एफआईआर करा दी थी। 

प्राथमिकी की सूचना मिलते ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए पंचराम ने स्वयं ही बुलडोजर मंगवा कर कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

इस संबंध में जलालपुर उपजिलाधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि सरकार के मंशानरूप किसी भी सरकारी संपत्ति अथवा भूमि पर अतिक्रमण पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई करते हुए कराए गए निर्माण अथवा अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Ambedkarnagar

Oct 12 2023, 15:36

*आये दिन बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, पुलिस नहीं दे रही ध्यान*

अम्बेडकरनगर। आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से चोर पुलिसिया इस्तकबाल को जमकर चुनौती दे रहे।थाना अलीगंज और बसखारी से बाइक चोरी की अलग घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पहली घटना में अलीगंज के एक निजी अस्पताल के सामने फोन पर बात करने का दिखावा करते हुए शातिर चोर द्वारा बारी बारी से लॉक खोलने के प्रयास किया जाता है और कई ट्राई के बाद बाइक का लॉक खुलते ही चोर बाइक लेकर फुर्र हो जाता है।

दूसरे वीडियो में बसखारी के किछौछा में खड़ी बाइक में कई चाभियों को लगाते और अंत मे एक चाभी लगने के बाद बाइक लेकर जाता चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है l

जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है,वहीं इन घटनाओं को लेकर लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है।

Ambedkarnagar

Oct 11 2023, 14:02

*खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आए किसान की मौत*

अंबेडकरनगर।खेत की रखवाली करने गए अधेड़ की सुबह सुबह बिजली के गिरे तार में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।

घटना सम्मनपुर थाना अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव की है, जहां भोर में तकरीबन पांच बजे खेतों की तरफ गए हौसला प्रसाद पुत्र राम मिलन उम्र 47 वर्ष खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। तार में प्रवाहित करंट की चपेट आने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में सम्मनपुर पुलिस ने जानकारी दी कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Ambedkarnagar

Oct 11 2023, 14:01

*लूट के मामले में वांछित तीन युवक गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।।मुखबिर की सूचना पर कटका पुलिस ने लूट के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस के दावे के अनुसार एसआई संतोष कुमार अपनी टीम के साथ न्योरी बाजार में हाइवे के पास गश्त कर रहे थे,तभी मुखबिर ने 20 दिन पहले कुसौरा पुल के पास दूध व्यवसाई से हुई लूट में संलिप्त आरोपियों के बारे में सूचना दी।पुलिस टीम ने पिकियवा नदी पुल के पास से घात लगाकर बैठे बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा।

युवकों की पहचान तेजापुर आजमगढ़ निवासी गुलशन और प्रमोद एवम कटका, अम्बेडकर नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई।गिरफ्तार युवकों को थाने पर स्थानीय कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

Ambedkarnagar

Oct 10 2023, 16:56

*आगामी त्योहारों की तैयारी को लेकर डीएम ने बैठक में दिए निर्देश*

अम्बेडकर नगर ।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न विभागों की सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों को लेकर विमर्श किया।इस दौरान विद्युत की ढीली तार को सही कराते हुए टूटे खंभों को बदलने के निर्देश के साथ नगर पालिका में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिया गया।

नवरात्रि के समय रोड पर मीट,मछली की दुकान लगाना वर्जित होने के साथ पंडाल में सीसीटीवी कैमरा 200 लीटर पानी का ड्रम, बाल्टी, चार बोरी बालू सहित सुरक्षा के अन्य मानक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे रहे।

किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Ambedkarnagar

Oct 10 2023, 15:50

*निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन*

अंबेडकर नगर।आई.एम. होप फाउंडेशन एवं कलम कबीला ने निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया,जिसमे बड़ी संख्या में पात्रों ने सुविधा का लाभ उठाया।

जलालपुर के जाफराबाद स्थिति मदरसा पंजतानी में नौ सौ से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।इस से पूर्व

मुख्य अतिथि डॉ ज़ीशान हैदर ने कैंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। साथ में मौजूद इब्ने अब्बास, डॉ मोहम्मद असद आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर आई. एम. होप फाउंडेशन के अबू तोराब, फैज़ान मेहदी,हुसैन मेहदी, मोहम्मद अब्बास, फैज़ मेहदी, नासिर अली, असगर तथा

क़लम क़बीला के संस्थापक मोहम्मद अज़ीम और अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम मौजूद रहे।

हिन्द एजुकेशनल ट्रस्ट के मोहम्मद ओसामा उपाध्यक्ष मक़सूद आलम आदि लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।

Ambedkarnagar

Oct 10 2023, 15:47

*समूह दीदी दर्शन कार्यक्रम में योगी सरकार की मंत्री ने लिया हिस्सा*

अंबेडकर नगर। बीजेपी के नारी तू नारायणी और समूह दीदी दर्शन कार्यक्रम में योगी सरकार की मंत्री ने हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम अवधेश द्विवेदी के संयोजन और अनंतराम मिश्र के संचालन में नगर स्थित निजी मैरिज हाल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडेय मौजूद रहे।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी,उपमा पांडेय,आराध्या सिंह,सुभाष राय,संजीव मिश्र एवम प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने नारी को नारायणी का रूप बताया साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए देश की प्रगति में अपना अधिकतम योगदान देने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में एक बार पुनः बीजेपी सरकार बनाने की अपील के साथ जिलाध्यक्ष ने समापन की घोषणा की।

इस मौके पर छाया पाठक,आराधना सिंह,शीतल रानी,राजेश सिंह,सीमा गुप्ता,केतकी शर्मा,सरिता निषाद,धर्मेंद्र सिंह,विकास निषाद,सुनीता,अंजू पांडेय आदि मौजूद रहे।