*आगामी त्योहारों की तैयारी को लेकर डीएम ने बैठक में दिए निर्देश*
अम्बेडकर नगर ।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न विभागों की सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों को लेकर विमर्श किया।इस दौरान विद्युत की ढीली तार को सही कराते हुए टूटे खंभों को बदलने के निर्देश के साथ नगर पालिका में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिया गया।
नवरात्रि के समय रोड पर मीट,मछली की दुकान लगाना वर्जित होने के साथ पंडाल में सीसीटीवी कैमरा 200 लीटर पानी का ड्रम, बाल्टी, चार बोरी बालू सहित सुरक्षा के अन्य मानक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे रहे।
किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
Oct 11 2023, 14:01