*अवध विवि में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर व्याख्यान का आयोजन*
अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ्यक्रम द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आधुनिक समाज में बच्चों का माता-पिता के साथ संबंधः समस्याएँ एवं समाधान विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मानसिक एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डाॅ कुँवर वैभव ने कहा कि आधुनिक समाज में बच्चों और माता-पिता के बीच दूरी बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। वर्तमान में मोबाइल ने परिवार में रहते हुए भी लोगों से दूर कर दिया है।
माता पिता अपने अपने क्षेत्रों में इतने व्यस्त हो गए है कि अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है। अभिभावकों को विशेष तौर पर इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को माता पिता का साथ न मिलने से उनमें आक्रामकता, गैर सामाजिक शीलगुण तथा नशीले पदार्थों की ओर झुकाव बढ़़ रहा है।
उन्होंने सुझाव देते हुए कि हमें अपने जीवन का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। परिवार के सभी सदस्यों द्वारा एक साथ बिताए पल विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।कार्यक्रम में केएनआई के डाॅ0 बजरंगी यादव ने कहा कि आज अभिभावकों को बच्चों का पालन पोषण करना जटिल बन गया है।
इसके कारणों को पहचानना होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समस्याएं कठोरता एवं आक्रामक व्यवहार, भावनात्मक संबंध, बच्चों का व्यस्ततम कार्यक्रम, माता-पिता की अत्यधिक व्यस्तता, अनुवांशिक अंतर, आधुनिक समय में माता-पिता की तनावग्रस्तता सहित कई समस्याओं पर विचार किया गया और समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रौढ सतत शिक्षा विभाग डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन गरिमा मिश्रा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सरिता पाठक, डॉ0 प्रतिभा, श्रीमती विनीता पटेल, शालिनी पाण्डेय, रत्नेश यादव सहित छात्र छात्राएँ मौजूद रही।
Oct 09 2023, 19:34