*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर ड्ाप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (बागवानी मिशन) के अन्तर्गत विगत वर्षो में बागवानी क्षेत्र जिसमें फल, सब्जियां, प्रकन्द एवं कंदीय फसलें, मसाले, पुष्प के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए क्रियान्वित योजना की जानकारी जिला उद्यान अधिकारी ने देते हुये बताया कि इसके अन्तर्गत कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्टेªशन बागवानी पारदर्शी किसान सेवा योजना dbt.uphorticulture.in पर पहले आओ पहले पाओ के तहत अनुदान डीबीटी के द्वारा भुगतान किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उक्त परियोजनाओं की वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी ने दृष्टिगत फूलों की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद का जलवायु फूलों की खेती के लिए उपयुक्त है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई में 1211 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें ड्रिप सिंचाई में 561 हे0, मिनी स्प्रिंकलर 80 हे0, माइक्रो स्पिंकलर 30 हे0, प्रोर्टेबल स्पिंकलर 400 हे0 तथा रेनगन स्पिंकलर हेतु 140 हे0 का लक्ष्य सम्मिलित है। जिलाधिकारी सरकार द्वारा कृषकों हेतु संचालित समस्त योजनाओं का पारदर्शी ढंग से संचालन सुनिश्चित करने तथा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक कृषक योजना से लाभान्वित हो सकें।
उक्त योजनाओं की अधिक जानकारी हेतु कृषक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला उद्यान अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
Oct 09 2023, 19:32