*फिरोज खान गब्बर ने किया अस्पताल का शुभारंभ*
सोहावल अयोध्या ।ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उक्त उदगार बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने आज सोहावल क्षेत्र निकट ज़ुबैरगंज सब्ज़ी बाज़ार, एसएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित डॉक्टर असगर अली के नए चिकित्सा प्रतिष्ठान न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर व्यक्त की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस उक्त अस्पताल के खुलने से आम जनता को राहत मिलेगी।लाइफ केयर हॉस्पिटल के संरक्षक सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि उक्त अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ, वातानुकूलित प्राइवेट रूम एवं एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन के अवसर पर ग्राम सभा रौनाही के प्रधान खुर्शीद अहमद, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कृष्ण कुमार पटेल, दुजाना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इनकिसार अहमद खान, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, कोला प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, जगजीवन पटेल, अमृतलाल वर्मा, अवधेश गोस्वामी, अनिल वर्मा, राशिद जमील, जय सिंह यादव, हाजी तब्बन खान, लाल मोहम्मद, डॉ राम प्रताप यादव, प्रधान रामचेत यादव, शोएब खान, एशाद खान, अशोक पासी, पूर्व प्रधान मिर्ज़ा शाहिद बेग, जितेंद्र रावत, हाजी रवि खान उर्फ कल्लू ठेकेदार, सोनू तिवारी, मोहम्मद अहमद खान उर्फ कल्लू, राजवंश पासी, दयाशंकर भारती, अरविंद यादव, सलीम खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Oct 09 2023, 16:44