*बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह के पिता जी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का समापन दस अक्टूबर को*
सोहावल अयोध्या।बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह के पूज्यनीय पिता जी श्री इच्छाराम सिंह जी की स्मृति में आयोजित हो रहीं जिला स्तरीय पुरूष महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह दस अक्टूबर को अपराह्न करीब दो बजे होगा । इसके आयोजन की भव्य तैयारियां पूरी हो गई है । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने सभी लोगों से इस अवसर पर पधार करके प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील किया है ।
कार्यक्रम स्थल उर्मिला कालेज कोटसराय अयोध्या में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन भारी संख्या में स्थानीय और सुदूर इलाके से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी रहती है । प्रतियोगिता के आयोजन मंडल के प्रमुख और पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह के पुत्र सूर्या सिंह समेत सभी सहयोगियों बंधुओ द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है ।पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने सभी लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरे पूज्य पिताजी की स्मृति में आयोजित हो रहे स्व बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक ज़िला स्तरीय पुरुष/महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं ।समापन- 10 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे स्थान उर्मिला कॉलेज, कोटसराय अयोध्या आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त समापन अवसर पर पधारकर हमें कृतार्थ करे ।
Oct 09 2023, 16:42