अयोध्या में राम लला की पूजा रामानंदीय परंपरा के अनुसार होगी
अयोध्या। राम लला के पूजा होगी रामानंदीय परंपरा के अनुसार । रामलला के अर्चकों का होगा परीक्षा के उपरांत चयन। रामलला के पूजन अर्चन के लिए बनाई गई है समिति करेगी देखरेख। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा और सेवा अर्चना के लिए बनाई गई समिति के द्वारा तैयार किया जा रहा है ग्रंथ।अवध क्षेत्र के वेदपाठी वैदिक बटुकों को रामलला के अर्चक के रूप में किया जाएगा नियुक्त।
राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम सेवा विधि विधान समिति का गठन हुआ । रामलला के सभी धार्मिक कार्यक्रम के लिए बनायी गयी श्री राम सेवा विधि विधान समिति। श्री राम सेवा विधि विधान समिति का कार्य हो चुका है आरंभ। श्री राम सेवा विधि विधान समिति के द्वारा तैयार किया जा रहा है रामलला के पूजन को लेकर ग्रंथ।
ग्रंथ के अनुसार अध्यनरत छात्रों को किया जाएगा चयनित। अध्यनरत वेद पाठी वैदिक को दिया जाएगा छात्रवृत्ति किया जाएगा प्रशिक्षित।
सर्वश्रेष्ठ वेदपाठी छात्रों को रामलला के अर्चक के रूप में किया जाएगा नियुक्त। रामलला के अर्चक के तौर पर अवध क्षेत्र अयोध्या और उसके आसपास के वैदिक वेद पाठी को दिया जाएगा प्राथमिकता। छात्रों की परीक्षा के बाद किया जाएगा रामलला के अर्चक के रूप में चयनित। रामलला के प्रतिदिन का सेवा कार्य और नियमित उत्सव आदि होंगे रामानंदीय प्रथा । यह जानकर गोविंद देव गिरी कोषाध्यक्ष राम मंदिर ट्रस्ट ने दी है ।
Oct 09 2023, 10:24