अयोध्या में पीड़ित दुकानदारों ने किया सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ
अयोध्या । आज श्रृंगारहाट में कुछ दुकानदारों को मकानमालिक द्वारा उनकी दुकानो को जबरिया गिराये जाने की आशंका के डर से एक हफ्ते से लगातार पुलिस प्रशासन से दुकान बचाने की गुहार लगाने बाद सकारात्मक परिणाम न मिलने के बाद हताश निराश व्यापरियों ने व्यापार मंडल के तत्वाधान में सामूहिक हनुमानचालिसा पाठ कर हनुमान जी से रोजी रोटी बचाने की गुहार लगायी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू ", पंकज गुप्ता, शक्ति जायसवाल, शिवम् गुप्ता, अनूप गुप्ता,आलोक निगम, यशवीर सिहं,पंकज सर्राफ, कृष्ण कुमार निगम,आशीष मिश्रा, राम नरेश मिश्रा, बलराम निगम,राम जी निगम,प्रदीप गुप्ता,आनन्द गुप्ता, सिया राम गुप्ता, शिवम् मौर्या आदि शामिल रहे ।
इस दौरान मोहल्ला श्रृंगारहाट अयोध्याजी के दुकानदारों को भवन स्वामी द्वारा स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली कराने से रोके जाने के सम्बन्ध में कई लोग जो मोहल्ला श्रृंगारहाट कोतवाली अयोध्या जिला अयोध्या में स्थित दुकान के किरायेदार हैं, जिसके भवन स्वामी संतराम दास चेला सरयू दास हैं, प्रार्थीगण की उपरोक्त दुकान रामपथ पर है जिनका चौड़करण में अंश भाग अधिग्रहीत किया गया हैं, जिसका मोआबजा भी हम प्रार्थीगण को सरकार द्वारा प्राप्त हुआ हैं। बचे हुये दुकानों का अंश की मरम्मत कराकर प्रार्थीगण निविवाद रूप से अपना व्यवसाय करते चले आ रहे हैं। क्योकि प्रार्थीगण के पास जीविकोपार्जन का अन्य स्रोत नहीं हैं।
अचानक दिनांक-02.10.2023 को समय लगभग 10 बजे को उपरोक्त दुकानों के भवन स्वामी संतराम दास के शिष्य राजू दास अपने साथ दस पन्द्रह साधू और मजदूरों के साथ बेलचक, मैती हथाड़ा फावडा लेकर प्रार्थीगण की दुकानों पर आये और प्रार्थीगण की दुकानों की छतो को गिराने लगे और कहा कि तुम दुकान खालीकर दो नहीं तो हम तुम्हारी दुकानो को गिराकर मुझे नयी दुकान बनानी हैं, जब प्रार्थीगण ने विरोध किया तो अमादा फौजदारी हो गये तब प्रार्थीगण बगल में स्थित कोतवाली अयोध्या गये मौके पर कोतवाल साहब आये स्थिति को समझने के बाद उपरोक्त लोगो ने कहा कि हम दुकानदारों से शाम को बात करने को कहा लेकिन भवन स्वामी कोई लिखित सुलह नहीं करना चाहते हैं।
प्रार्थीगण अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ नोडल अधिकारी (रामपथ) जिलाधिकारी नितीश कुमार से भी मिलकर अपनी समस्या को बताया । लेकिन भवन स्वामी फिर भी प्रार्थीगण से कोई समझौता नहीं करना चाहते है और लगातार जबरन प्रार्थीगण की दुकानों को गिरा देने के लिये प्रयासरत हैं और जे सी बी खड़ी किये है यदि प्रार्थीगण की उपरोक्त दुकान गिर गयी तो प्रार्थीगण के ऊपर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने का संकट आ जायेगा, और प्रार्थीगण व प्रार्थीगण का परिवार भूखमरी के कगार पर आ जायेगा । अत: उपरोक्त लिखित तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से न्यायपूर्ण कार्यवाही किये जाने का आदेश देने की कृपा करें।
Oct 08 2023, 20:18