गोसाईगंज थाना कोतवाली में दशहरा नवरात्र के मद्देनजर एसडीएम, सीओ ने बुलाई बैठक
गोसाईंगंज अयोध्या।रामलीला एवं दुर्गा पूजा कमेटियों के संयोजको के साथ स्थानीय प्रशासन ने विचार विमर्श किया आयोजनों में आ रही कठिनाइयों की जानकारी करते हुए सुझाव दिया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राम कुमार पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि सभी त्योहार आनंद और उत्साह से मनाएं मगर यह भी ख्याल रखें किसी अन्य को तकलीफ न हो । कोतवाली में सम्पन्न बैठक में क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने मीटिंग में आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि जागरण अथवा रामलीला में अश्लील डांस और फिल्मी गाने बिल्कुल भी नहीं बजने चाहिए । उन्होंने मूर्ति विसर्जन नदी में पानी कम होने को लेकर पोकलैंड द्वारा गहरा करने की बात कही।
एसडीएम ने कहा कि नवरात्रि और राम लीला दोनों त्योहार खुशी के त्योहार हैं। आयोजक कमेटी के पदाधिकारी थाना कोतवाली या एसडीएम कार्यालय में कार्यक्रम की लिखित सूचना दें उन्होंने आयोजको से 10 से 12 लोगों की सुरक्षा कमेटी बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कार्यक्रम में यदि कोई नशेबाज अथवा अराजक तत्व आ जाए तो आप लोग पहले उसे समझाइए न मानें तो पुलिस प्रशासन और हमें सूचित करे हम आपकी पूरी मदद करेंगे। नगर पंचायत ने सभी दुर्गा पूजा समिति के आयोजनकों से अनुरोध किया है कि भंडारे के स्थान पर डस्टबिन की व्यवस्था जरूर रखें। भंडारे के आयोजन से पूर्व नगर पंचायत को अवगत करा दिया जाए जिससे जल आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था समय पर कर दिया जाए। सफाई एवं चूने का छिड़काव सभी पंडाल के पास किया जाएगा परंतु विषम परिस्थितियों में अगर कहीं पर साफ सफाई एवं चूने के छिड़काव की जरूरत पड़ती है तो नगर पंचायत प्रशासन को अवगत जरूर कराया जाय। उक्त बातें अधिशासी अधिकारी इंद्रभान ने कहीं ।
उपजिलाधिकारी राम कुमार पाण्डेय ने जेई विद्युत हिम्मत सिंह से कहा कि त्योहारों पर बेवजह व अघोषित बिजली कटौती कतई न हो न मीटिंग में नायब तहसीलदार गौरीशंकर वर्मा, गोसाईगंज थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर ईशू नारायण मिश्रा जेई हिम्मत सिंह कानूनगो अशोक श्रीवास्तव गोपीनाथ अंगियार, संजय पराग, हेमंत कसौधन,अवधेश स्वर्णकार, उत्कर्ष जायसवाल, प्रधान राम जी मौर्य प्रधान राजू , अख्तर प्रधान दिलासीगंज हिमांशु पाण्डेय, पारस वीडियो, अकबाल हुसैन, दीपक गुप्ता महबूबगंज, हिमांशु मिश्रा, सत्यम त्रिपाठी राजन त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Oct 08 2023, 18:30