अविवि के विद्यार्थी स्मार्ट इंडिया हैकथाॅन से जागरूक हुए
अयोध्या : डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शनिवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्ट इंडिया हैकथाॅन 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें इंजीनियरिंग एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की।
विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने छात्रों को बताया कि नवीन तकनीको की खोज करने का अवसर हैकथाॅन प्रदान करता है। इससे शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के नवाचार के साथ प्रोजेक्ट बनाने में सहूलियत मिलेगी। सभी को नए विचारों के साथ स्मार्ट इंडिया हैकथाॅन में हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में स्मार्ट इंडियन हैकथान के समन्वयक डॉ0 अनुराग तिवारी ने प्रतिभागियों को बताया कि 10 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रोजेक्ट आईडिया को ऑनलाइन सबमिट करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी विभाग व स्मार्ट इंडिया हैकथान की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, जूलियस कुमार, डॉ0 कविता श्रीवास्तव, डॉ0 संजीत पाण्डेय, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 कापिल देव, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 रामजी सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
Oct 08 2023, 18:05