*आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा ने दलबल के साथ अवैध कच्ची शराब माफिया के विरुद्ध चलाया ताबड़तोड़ अभियान*
![]()
संजय राठौर मोहम्मदी
लखीमपुर खीरी मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मूढागालिब जंगल मे अवैध कच्ची माफिया के ठिकानों पर आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा ने दलबल के साथ दविस दी। वही दविस से तहसील क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब माफिया में मचा हड़काम दरअसल आपको बताते चलें दविस के दौरान दो चढी भट्टी दो- दो ड्रम की बरामद कर नष्ट की गयी । दो गड्ढो मे चीनी से बनी लहन एवं दो गड्ढो मे गुड से बनी कुल 2000 लीटर लहन बरामद कर मौके पर नष्ट की गयी।
वही झाडियों मे छिपा कर रखी तीन जरीकेन मे प्रत्येक मे लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं एक प्लास्टिक की पिपिया मे 15 लीटर कुल 135 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जब्त की गयी। वहीं दविस के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा, आबकारी सिपाही अजय कुमार, मनोज शर्मा प्रधान आबकारी सिपाही सतेन्द्र कुमार, सिपाही बंशबहादुर आबकारी सिपाही मौजूद रहे।




Oct 08 2023, 17:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k