*गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने लिया जायजा*

सोहावल अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने छेत्र के कई गांवों में गन्ना किसानों के खेतो पर जाकर गन्ना बंधाई कार्य का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद किसानों को आवश्यक जानकारी भी दिया।

श्री सिंह ने भरथुपुर , पिलखावा समेत कई गांवों में जाकर गन्ना किसानों से मुलाकात किया और जरूरी जानकारी देते हुए सुझाव भी दिया । श्री सिंह ने किसान अरुण कुमार सिंह के नर्सरी प्लांट प्रजाति co 15023 ki द्वितीय गन्ना बंधाई कार्य का अवलोकन किया ।

*अयोध्या रामनगरी में भक्तों की रहेगी काफी संख्या में भीड़*

अयोध्या ।रामनगरी में बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़ । जिला प्रशासन का ध्यान अब पार्किंग स्थल पर । 70 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी पार्किंग । परंपरागत रूप से पार्किंग स्थल के अलावा 70 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी पार्किंग की व्यवस्था । गुप्तार घाट के पास 10 एकड़ जमीन, उदया स्कूल के पास 35 एकड़ जमीन व प्रहलाद घाट के पास 25 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा पार्किंग स्थल ।

जिलाधिकारी नितीशl कुमार ने बताया कि शहर में बनाए जा रहे हैं पांच रेलवे ओवरब्रिज । दिसंबर जनवरी में 4 व मार्च में तैयार हो जाएगा पांचवा रेलवे ओवर ब्रिज, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात, सुलभता से श्रद्धालु पहुंच सकेंगे राम मंदिर।

*अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर महंत ने किया अपील*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और उद्घाटन की तारीख भी तय कर दी गई है ।

उन्होंने कहा kin22 जनवरी 2024,, राम मंदिर के साथ-साथ राम राज्य की चर्चा भी शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक रावण नहीं मरा, जब तक रावण नहीं मरेगा तब तक रामराज्य नहीं आ सकता ।

उन्होंने कहा कि रावण का मतलब है अन्याय, अन्याय की जो प्रवृत्ति है वह खत्म होनी चाहिए, दूसरों को अपमानित करने की यह प्रवृत्ति जो हम सब लोगों के अंदर है इसे समाप्त करना होगा, अपने अंदर जो रावण की प्रवृत्ति है बिना उसे समाप्त किए राम राज्य नहीं आ सकता, खुद के भीतर व्याप्त रावण को मारने के बाद ही आ सकता है रामराज्य, पक्ष को विपक्ष हो आम पब्लिक हो या कोई भी हो जब तक वह अपने भीतर के रावण को नहीं मांरेगा तब तक नहीं आ सकता रामराज्य, सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की अपील।

*अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के विभिन्न कार्यों के प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीव्र गति से कार्य प्रगति पर है, फेज वन के समस्त कार्यों को माह दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है इस हेतु परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रदान कर दिया गया है।

एयरपोर्ट के फेज–वन के 2200 मीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रनवे का कार्य शत–प्रतिशत पूर्ण है (भविष्य में रनवे को 3750 मी तक बधाई जाने की योजना है इस हेतु भी भूमि अर्जन का कार्य भी पूर्ण है।), नाइट लैंडिंग तथा कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग हेतु कैट–वन एवम् रेसा सुविधाओं का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

एयरक्राफ्टों के लैंडिंग हेतु लगाई गई लाइटिंग का कार्य पूर्ण है तथा इसकी टेस्टिंग भी की जा चुकी है, एटीसी टॉवर का भी शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन हेतु आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है।

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि के समस्त चरणों का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है।

आगे जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग एवम् एप्रेन आदि के प्रगति के संबंध में बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का 85% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्यों को रोजाना दो शिफ्टो में तीव्र गति से कराया जा रहा है।

इसी के साथ ही एक एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा का कार्य पूर्ण है तथा दूसरे एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा के कार्य को भी तेजी से किया जा रहा है जिसे माह अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट हेतु फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई हैं ।

जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन हेतु लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगति पर है जिसके पूर्ण होते ही इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट का संचालन कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम तक आने जाने हेतु श्रद्धालुओं के आवागमन की उच्च स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संचालन प्रारंभ होने से एयरबस 320 जैसे एयरक्राफ्ट के लैंडिंग की सुविधा अयोध्या धाम के एयरपोर्ट पर उपलब्ध हो जायेगी।

सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला 10 को

अयोध्या - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, परिसर, अयोध्या में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, एवं टम्बल ड्राई सॉल्यूशन आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर स्नातक, है प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 8373 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, परिसर, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या पुलिस को मिला सम्मान*

अयोध्या-स आईजीआरएस रैंकिग मे अयोध्या पुलिस को प्राप्त हुआ प्रदेश मे प्रथम स्थान । बताया जाता है कि जनपद के 08 थानें आईजीआरएस प्रार्थना पत्र निस्तारण की सूची मे प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है ।जिसमे 1.इनायतनगर 2.रूदौली 3.पटरंगा 4.कुमारगंज 5.मवई 6.खण्डासा 7.हैदरगंज 8.पूराकलन्दर को आईजीआरएस निस्तारण की सूची मे प्रदेश मे मिला प्रथम स्थान।

अयोध्या में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के पदाधिकारियों की घोषणा 19 को

अयोध्या - समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में 19 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी अयोध्या पर अधिवक्ताओं का मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । श्री जाफरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव होंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव में अधिवक्ता सभा की सहभागिता सुनिश्चित हो सके एवं समाजवादी पार्टी अयोध्या लोकसभा में मजबूती के साथ चुनाव लड़े एवं अधिवक्ताओं की सहभागिता अधिक से अधिक रहे । इसी को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने 52 सदस्ययी जिला कमेटी अधिवक्ता सभा अयोध्या घोषित की है । श्री जाफरी ने बताया कि पूरी कमेटी को नई ऊर्जा के साथ सक्रियता से आने वाले चुनाव को जिताने व समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए मनोनयन पत्र का वितरण स्वयं प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा अधिवक्ता सिकंदर यादव द्वारा दिया जाएगा।

अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता अधिवक्ता विजय यादव ने बताया कि पदाधिकारी मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव के साथ अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी सहित जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष विधायकगण पूर्व विधायकगण वरिष्ठ नेतागण/पदाधिकारीगण वरिष्ठ अधिवक्तागण समाजवादी अधिवक्ता सभा के विशेष आमंत्रित सदस्य गण अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद रहेंगे।

अयोध्या में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप

अयोध्या- अयोध्या जनपद में डेंगू का प्रकोप, अब तक 171 डेंगू के मरीज चिन्हित किए गए । इस अवसर पर 160 मरीज का किया गया इलाज, 11 मरीजो का अभी भी चल रहा उपचार। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने कहा कि जनपद में डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि डेंगू के इलाज के लिए जिला अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित प्रबंध है और जिला अस्पताल में मच्छर युक्त 10 बेड आरक्षित, दवाएं भी उपलब्ध है।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं, बुखार होते ही सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं पढ़े-लिखे डॉक्टर से कराए इलाज, नीम हकीम से न कराया इलाज, घर के आसपास पानी इक्कठा ने होने दे,फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मोजे भी पहने, कूलर और टंकी का पानी समय से बदलते रहे, साफ सफाई का ध्यान रखें।

अवध विवि में टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन 10 से, अवध विवि में पर्यटन शिक्षाविद्वों एवं उद्यमियों का होगा जमावड़ा

अयोध्या - डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में 10 और 11 अक्टूबर 2023 को विभाग एवं डिटोर संस्था के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसमें देश भर के 10 पर्यटन संस्थान प्रतिभाग करेंगे जिनमें बीएचयू, लखनऊ विश्वविद्यालय, अमरकंटक विश्वविद्यालय, नागपुर विश्वविद्यालय, गोवा विश्वविद्यालय, मार्टिन लूथर विश्वविद्यालय, शिलांग, एमिटी विश्वविद्यालय, राजस्थान सहित अन्य विश्वविद्यालय के छात्र एवं पर्यटन विशेषज्ञ के साथ इंडस्ट्री से लगभग 15 उधमी शामिल होंगे। कॉन्क्लेव की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे। कार्यक्रम के अन्य वक्ता महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, इंडस्ट्री से प्रतीक हीरा, हिना सिराज, यूएन डब्लूटीवो की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नातूला बायोन, इंटेक अयोध्या की संयोजक मंजुला झुनझुनवाला के साथ अमेरिका से दो पर्यटन उद्यमी भी उद्घाटन सत्र हिस्सा लेंगे। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव कराने का उद्देश्य पर्यटन उधोग एवं शिक्षा में अंतर को कम करना है जिससे इंडस्ट्री के मांग के अनुरूप छात्रों को तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि दो दिनों में कई सत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

इस बीच इनके द्वारा कई प्रतियोगिता भी कराई जायेगी। इसमें छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डिटोर संस्था के डायरेक्टर विकास हैं।

अविवि में नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एम०ए० ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग एवं एम०एफ०ए० (पेंटिंग) पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को कलात्मक सौंदर्य व्यवस्था के अनुरूप नवप्रवेशितों का भव्य स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान एम०ए० ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग छात्र शिवम यादव मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल शिवांनी प्रजापति रही। वही दूसरी ओर एम०एफ०ए० (पेंटिंग) के मिस्टर फेयरवेल वीरेंद्र कुमार एवं मिस फेयरवेल सोनाली को चयनित किया गया। इससे पहले छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोहारी प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष, कला एवं मानविकी के प्रो0 आशुतोष सिन्हा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्जलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढाया और कहा कि अध्यापन में हर क्षण को कलाकृतियों के सृजन में लगाना होगा। विश्वविद्यालय के सौंदर्य स्वरूप को विकसित करने में अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रो0 मृदुला मिश्रा ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को अपना आर्शीवचन देते हुए कहा कि शैक्षिक ऊंचाइयों पर पहुंचना होगा। शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप अध्यापन का कार्य करें। क्योंकि इससे मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कला के छात्रों के लिए बेहतर सृजन की अपार संभावनाएं हैं।

छात्र-छात्राओं को ‘‘अर्न, लर्न एवं रिटर्न‘ की अवधारणा के साथ स्वयं का एवं विभाग का विकास अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए। ललित कला की डॉ0 सरिता द्विवेदी ने नव प्रवेशित छात्राओं को फाइन आर्ट्स विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराया। कार्यक्रम में डॉ0 अलका श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति एवं कविता पाठक ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्रीमती रीमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर श्रीमती सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, दिलीप पाल, अनिल कुमार, हीरा लाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।