अयोध्या में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के पदाधिकारियों की घोषणा 19 को
अयोध्या - समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में 19 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी अयोध्या पर अधिवक्ताओं का मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । श्री जाफरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव होंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव में अधिवक्ता सभा की सहभागिता सुनिश्चित हो सके एवं समाजवादी पार्टी अयोध्या लोकसभा में मजबूती के साथ चुनाव लड़े एवं अधिवक्ताओं की सहभागिता अधिक से अधिक रहे । इसी को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने 52 सदस्ययी जिला कमेटी अधिवक्ता सभा अयोध्या घोषित की है । श्री जाफरी ने बताया कि पूरी कमेटी को नई ऊर्जा के साथ सक्रियता से आने वाले चुनाव को जिताने व समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए मनोनयन पत्र का वितरण स्वयं प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा अधिवक्ता सिकंदर यादव द्वारा दिया जाएगा।
अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता अधिवक्ता विजय यादव ने बताया कि पदाधिकारी मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव के साथ अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी सहित जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष विधायकगण पूर्व विधायकगण वरिष्ठ नेतागण/पदाधिकारीगण वरिष्ठ अधिवक्तागण समाजवादी अधिवक्ता सभा के विशेष आमंत्रित सदस्य गण अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद रहेंगे।
Oct 07 2023, 19:54