अवध विवि में टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन 10 से, अवध विवि में पर्यटन शिक्षाविद्वों एवं उद्यमियों का होगा जमावड़ा

अयोध्या - डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में 10 और 11 अक्टूबर 2023 को विभाग एवं डिटोर संस्था के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसमें देश भर के 10 पर्यटन संस्थान प्रतिभाग करेंगे जिनमें बीएचयू, लखनऊ विश्वविद्यालय, अमरकंटक विश्वविद्यालय, नागपुर विश्वविद्यालय, गोवा विश्वविद्यालय, मार्टिन लूथर विश्वविद्यालय, शिलांग, एमिटी विश्वविद्यालय, राजस्थान सहित अन्य विश्वविद्यालय के छात्र एवं पर्यटन विशेषज्ञ के साथ इंडस्ट्री से लगभग 15 उधमी शामिल होंगे। कॉन्क्लेव की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे। कार्यक्रम के अन्य वक्ता महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, इंडस्ट्री से प्रतीक हीरा, हिना सिराज, यूएन डब्लूटीवो की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नातूला बायोन, इंटेक अयोध्या की संयोजक मंजुला झुनझुनवाला के साथ अमेरिका से दो पर्यटन उद्यमी भी उद्घाटन सत्र हिस्सा लेंगे। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव कराने का उद्देश्य पर्यटन उधोग एवं शिक्षा में अंतर को कम करना है जिससे इंडस्ट्री के मांग के अनुरूप छात्रों को तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि दो दिनों में कई सत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

इस बीच इनके द्वारा कई प्रतियोगिता भी कराई जायेगी। इसमें छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डिटोर संस्था के डायरेक्टर विकास हैं।

अविवि में नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एम०ए० ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग एवं एम०एफ०ए० (पेंटिंग) पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को कलात्मक सौंदर्य व्यवस्था के अनुरूप नवप्रवेशितों का भव्य स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान एम०ए० ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग छात्र शिवम यादव मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल शिवांनी प्रजापति रही। वही दूसरी ओर एम०एफ०ए० (पेंटिंग) के मिस्टर फेयरवेल वीरेंद्र कुमार एवं मिस फेयरवेल सोनाली को चयनित किया गया। इससे पहले छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोहारी प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष, कला एवं मानविकी के प्रो0 आशुतोष सिन्हा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्जलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढाया और कहा कि अध्यापन में हर क्षण को कलाकृतियों के सृजन में लगाना होगा। विश्वविद्यालय के सौंदर्य स्वरूप को विकसित करने में अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रो0 मृदुला मिश्रा ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को अपना आर्शीवचन देते हुए कहा कि शैक्षिक ऊंचाइयों पर पहुंचना होगा। शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप अध्यापन का कार्य करें। क्योंकि इससे मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कला के छात्रों के लिए बेहतर सृजन की अपार संभावनाएं हैं।

छात्र-छात्राओं को ‘‘अर्न, लर्न एवं रिटर्न‘ की अवधारणा के साथ स्वयं का एवं विभाग का विकास अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए। ललित कला की डॉ0 सरिता द्विवेदी ने नव प्रवेशित छात्राओं को फाइन आर्ट्स विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराया। कार्यक्रम में डॉ0 अलका श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति एवं कविता पाठक ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्रीमती रीमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर श्रीमती सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, दिलीप पाल, अनिल कुमार, हीरा लाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अयोध्या में व्यापार मंडल की बैठक, सामूहिक रूप से हनुमान चालिसा पाठ का लिया गया निर्णय

अयोध्या- अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट की एक बैठक विजय साहू के प्रतिष्ठान में दोपहर 2 बजे अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव विजय साहू ने किया। बैठक मे कोतवाली अयोध्या पेट्रोल पंप के बीच चार दुकानो को मकानमालिक द्वारा गैरकानूनी रूप से गिराने की आशंका पर चर्चा की गयी।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 8अक्टूबर दोपहर 1 बजे उपरोक्त दुकानो पर व्यापार मंडल के संयोजन में सामूहिक रूप से हनुमान चालिसा पाठ कर अपने आराध्य से दुकानों को बचाने की गुहार लगायेगा। बैठक मे मुख्य रूप से नन्द कुमार गुप्ता, विजय साहू,शक्ति जायसवाल, विजय यादव,शिवम् गुप्ता, निखिल जायसवाल, सुनील गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सपा की पूर्व एमएलसी की बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

अयोध्या- सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी दोनों बेटियो आस्था कुशवाहा व अलका कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि यह मामला कैंट थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके घटना की जांच शुरू किया है।

पुलिस का कहना है कि एससी एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसकी विवेचना सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह करेंगे। बताया जाता है 30 जून को जमीन के विवाद को लेकर हुई थी मारपीट। इस मामले में पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने भी दर्ज कराया था मुकदमा। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी । बताया जाता है कि इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने पैरवी की थी।

मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद और मिल्कीपुर नायब तहसीलदार का वाहन टकराया

अयोध्या- पूर्व कैबिनेट मंत्री व मिल्कीपुर के सपा विधायक अवधेश प्रसाद व मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह व दो नायब तहसीलदार आनंद कुमार राव श्वेताभ सिंह सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे।

बताया जाता है कि मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद व मिल्कीपुर तहसीलदार की गाड़ी आमने-सामने से टकराई जिसमे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। बताया जाता है कि यह घटना थाना पूराकलंदर के सरियावां चौराहा के पास हुई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा अयोध्या रायबरेली हाईवे पर हुआ।

*अयोध्या में जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद की मौजूदगी में हुआ भव्य आयोजन*

अयोध्या- जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर हुई।बैठक की अध्यक्षता कमेटी के जिलाध्यक्ष राम सागर रावत ने किया व संचालन पीसीसी सदस्य राम अवध ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा अनुसूचित जाति का व्यक्ति कांग्रेस का परंपरागत वोटर था जब तक दलित समाज कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहा तब तक कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार रही।

श्री खत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी शोषित वंचित समाज की सदैव हितैषी रही है। जहां अन्य दलों ने इस समाज को सिर्फ वोट वोट बैंक समझा वहीं कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संविधान में तमाम विशेष अधिकार देकर दलित समाज को सदैव राजनीतिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक में जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने अपनी कमेटी की भी घोषणा की। जिसमें उदय राज रावत, अजय चंद कोरी, श्रीचन्द्र रावत को उपाध्यक्ष , राजित राम कोरी को महासचिव तथा श्रीमती ऊषा कोरी को महिला अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद रावत को मिडिया प्रभारी, नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उमाकांत कनौजिया, जगतपाल रावत, शौरभ कनौजिया, राज प्रताप को महासचिव ,विशाल, राम उजागिर, कमलेश गौतम, राम नरेश, प्रदीप कुमार रावत, सुनील रावत, आशीष रावत, साहब बरदान, रोहित कुमार, रिंकू रावत, विजय कुमार, राम अवतार, मनोज पासवान को सचिव तथा बलवंत रावत, विधान को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया गया।

बताया गया कि इस अवसर पर भाजपा व बसपा से टूट कर आए सैकड़ों की तादात में दलित समाज के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जिन्हें पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री जी ने पार्टी का झंडा थमाकर सदस्यता दिलाई। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले मुकेश रावत, अरूण रावत, विकास रावत, राजू, ओमप्रकाश, बृजेश रावत , मनोज रावत,सरोज कुमार,कमल राज,सारंश कुमार, राम मूरत, राम मिलन रावत,अरबिंद कुमार, हीरालाल, रंजीत अर्जुन,बीरू,बदलू,चेतन कुमार,बिवेक,सोनू, दिलीप,मुखतार, मोहम्मद आजम खां,शारुख खान, आदि प्रमुख थे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा कमेटी मजबूत और सक्रिय लोगों को तरजीह दी गई। जल्द ही कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित विभाग प्रकोष्ठ ब्लॉक और गांव स्तर पर अपने पदाधिकारी नियुक्त करके संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेगा।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया विकास कार्यों का जायजा*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को सुगम यातायात एवं विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए कराये जा रहे विभिन्न कार्यो के अन्तर्गत धर्मपथ के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पथ के अन्तर्गत जन सुविधाओं लिए निर्माणाधीन ड्रेन, यूटिलिटी डक्ट आदि कार्यो का अवलोकन किया तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य को करने के निर्देश दिये और कहा कि निर्माणाधीन ड्रेन व डक्ट का संरेखण एक सीध रेखा हो और इसकी स्लेव की ढलाई उच्चतम कार्यकुशलता के आकर्षक ढंग से ढाली जाय।

इस दौरान मंडलायुक्त ने पथ को और अधिक सुन्दर एवं आकर्षक बनाने के लिए भित्ति चित्र आदि के विभिन्न सौन्दर्यीकृत कार्यो के लिए बनायी जा रही भित्तियों को देखा। ज्ञातव्य है कि धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई की भित्तियों का निर्माण किया जा रहा है, जो केंद्र बिंदु से 30-30 मीटर के अन्तराल पर होंगी और पथ के उभयपक्षों में बनायी जायेंगी। इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 76 भित्तियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को टेराकोटा,मोजैक,सेरोमिक,एफ0आर0पी0 ,जी0आर0पी0 आदि धातुओं की मूर्तियो के माद्यम से उकेरा जायेगा।

मण्डलायुक्त ने उक्त भित्तियों को अधिक से अधिक टीम लगाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये, जिससे कि निर्माण के बाद इन भित्तियों पर सजाने का कार्य किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के साथ सुनी जन समस्याएं*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस पर पैमाइश, सार्वजनिक भूमियों पर अतिक्रमण आदि जैसे प्रकरणों में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर उभयपक्षों की उपस्थिति में प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार पुलिस व अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही प्रकरणों के निराकरण के उपरांत उभयपक्षों को स्थिति से अवगत कराने व स्पष्ट आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी रसूलपुर (चिनगियापुर) थाना गोशाईगंज, तहसील सदर के चकमार्ग संख्या 269 को काश्तकारों द्वारा जोतकर खेत में मिला लेने से आवागमन में समस्या होने सम्बंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को प्रकरण का परीक्षण कर चकमार्ग को नक्शे/रक्बे के अनुसार कायम कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 157 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से तत्काल निस्तारण योग्य 21 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष समस्याओं का समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पी0डी0 (डीआरडीए), डीसी मनरेगा, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या में दुर्गा पूजा एवम् रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक*

अयोध्या -आगामी दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की एक संयुक्त बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि केंद्रीय समिति द्वारा रखे गए समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए महोत्सव से पूर्व ही सभी समस्याओं का समाधान आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। रामपथ पर समस्याएं ज्यादा है इसलिए तुरंत कार्य योजना बनाकर सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाएं।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पिछले वर्ष सहयोग के लिए विद्युत विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा एवं रामलीला इस जनपद का सबसे बड़ा त्यौहार है और विद्युत विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह त्यौहार में अनवरत विद्युत आपूर्ति करते हुए महोत्सव की भव्यता को बनाए रखे। श्री जायसवाल ने मांग किया कि महोत्सव के पूर्व ही विद्युत तारों की कसाई का कार्य, ट्रांसफार्मर की ओवरहालिंग का कार्य, विद्युत के तारों पर फंटी बांधने का कार्य, नीचे लटके तारों को ऊपर करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके अलावा नगर क्षेत्र में चार तथा प्रत्येक तहसील क्षेत्र में दो-दो मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी अवश्य कर ली जाए। संपूर्ण जनपद को 24 घंटे कटौती मुक्त रखा जाए तथा दुर्गा पूजा के लिए एक कंट्रोल रूम अलग से बनाया जाए।

केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जो भी समस्याएं केंद्रीय समिति के पदाधिकारी द्वारा नोट कराई गई हैं उन पर अविलंब कार्य शुरू कर दिया जाए जिससे दुर्गा पूजा तथा रामलीला का आयोजन में कोई बाधा न पहुंचे।उन्होंने मांग किया कि मुख्य त्योहार के समय सभी सब स्टेशन पर अधिकारी अवश्य मौजूद रहें जिससे कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान हो सके।केंद्रीय समिति का विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं रामलीला के पर्व में बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिए सावधानी हेतु विद्युत के खंभों पर नीचे से 5 फीट तक पन्नी से टेपिंग कराई जाए। विसर्जन मार्ग पर तारों को ऊपर करने के साथ ही पेड़ों की छटाई का कार्य भी अत्यंत आवश्यक है।

बैठक को संबोधित करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप वर्मा तथा अधिशासी अभियंता आर एस मौर्य ने केंद्रीय समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्युत विभाग का पूरा सहयोग दुर्गा पूजा एवं रामलीला समितियां को दिया जाएगा तथा महोत्सव से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनका शत प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर से दुर्गा पूजा एवं रामलीला का पर्व आरंभ हो जाएगा। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए आज यह बैठक आयोजित की गई।

*करोड़ों का बजट होने के बाद भी ठप पड़ा है विकास कार्य*

अयोध्या- नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज सभासदों द्वारा तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज के विभिन्न वार्डो में जल भराव बराबर बना रहता है। बरसात होने पर तहसील परिसर में पानी लबालब भर जाता है। अस्पताल रोड पर जल भराव बराबर बना रहता है। पूरे नगर पंचायत में टूटी-फूटी नालियां गंदगी से भट्टी पड़ी हुई है जैसे स्टेशन रोड पुलिस चौकी के पीoएसo.केo स्कूल के अगल- बगल खिरौनी भुलई का पुरवा सालेपुर नीमैचा कटरौली सोहावल सारा बिशनपुर उचितपुर कटरौली आदि जगहों पर नालियों पर ढक्कन तक नहीं लगाया गया । नगर पंचायत में आबादी के पास कूड़ो का अंबार लगा हुआ है, जिसमें डेंगू जैसे रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। जिसके कारण नगर पंचायत वीडियो में काफी आक्रोश व्याप्त है उक्त कर्मियों के निस्तारण हेतु नगर पंचायत के सभी सभासदों द्वारा पूर्व में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है।

बोर्ड की बैठक में उक्त कमियों के निस्तारण कराए जाने की चर्चा भी की जा चुकी है किंतु सचिन कुमार चौधरी नगर पंचायत अधिकारी के स्थिलता के कारण नगर पंचायत में कोई विकास कार्य निर्माण कार्य मरम्मतकार्य नहीं हो पा रहा है जबकि नगर पंचायत में करोड़ों का बजट पड़ा हुआ है यदि प्रशासन द्वारा समय से समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पंचायत में कोई भी विकास कार्य होना संभव नहीं प्रतीत होता है जो नगर पंचायत की जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में विकास कर नहीं कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है तहसीलदार ने एक हफ्ते का समय लेकर नगर पंचायत मे विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देते समय सभासद शुभम यादव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार चौधरी, राम अभिलाष यादव राजेंद्र किसान मोहम्मद हलीम राम गनेश आदि लोग मौजूद रहे।