*अयोध्या में त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश*
अयोध्या।जिला मजिस्टेज्ट नितीश कुमार ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को दुर्गा महानवमी एवं दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी का पर्व मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीलाओं का मंचन व दशहरा का मेला लगता है। दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और विभिन्न स्थलो/घाटों पर परम्परागत रूप से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम होता है ऐसे में यह आवश्यक है कि इन त्योहारों के दृष्टिगत जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीम मोबाइल रहे और सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी भी शान्ति बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व से ही भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो।
नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील के क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार तहसील स्टाफ की ड्यूटी लगा लेंगे। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों (क्षेत्राधिकारियों) से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उत्तरदायी होगें। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगे कि त्योहार के अवसर पर कोई नई परम्परा किसी भी दशा में न कायम होने पाये। सभी सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या पूजा/कार्यक्रम स्थलों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित कार्यदायी विभागों से समन्वय कर समस्याओं का ससमय निवारण करायें और शासन के अद्यतन दिशा-निदेर्शों के क्रम में ही किसी भी कार्यक्रम के सम्बन्ध में नियमानुसार अनुमति देंगे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अपर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी होंगें। जिला मजिस्टेज्ट ने जनपद के सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के थानों/चौकियों में पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठकें ससमय आयोजित कराकर बैठक में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या को इस निर्देश के साथ कि सभी लाइनों का निरीक्षण कराकर विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराते हुए निर्वाध रूप से उक्त त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा/मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अयोध्या कार्यक्रम/पूजा स्थलों पर विशेष दृष्टि रखते हुए जनसुरक्षा के दृष्टिगत यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त नगर निगम, अयोध्या/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत/सीईओ कैंट बोर्ड तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, अयोध्या अपने-अपने क्षेत्रों में पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त साफ-सफाई, आवश्यक चूना छिड़काव, नलकूपों का संचालन/वाटर कोलोराइजेशन प्रकाश, पी0ए0 सिस्टम आदि व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या पर्व के अवसर पर सभी विसर्जन स्थलों पर मेडिकल कैम्प स्थापित करायेगे तथा सभी विसर्जन स्थलों पर मेडिकल कैम्प स्थापित करायेगे तथा सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेगे किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्व से पूर्व तैयारी एवं पर्याप्त व्यवस्था कराते हुए नगर/ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीएचसीध्पीएचसीध् स्वास्थ्य केन्द्र दुगार्पूजा/दशहरा के अवसर पर खुले रहेंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टीम बनाकर पूजा स्थलों/प्रतिमा विसर्जन का सभी मार्गों का निरीक्षण, कराकर पेड़ की डालों की कटाई-छटाई ससमय सुनिश्चित करायेगे जिससे पर्व के दौरान कोई असुविधा न हो। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अयोध्या पर्व के दौरान टीम बनाकर खाद्य पदार्थों की नियमित चेकिंग करायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में अपमिश्रित खाद्य पदार्थ/सड़े गले खाद्य पदार्थ बाजारों में न बिकने पाये। उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है जिसमें शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा ससमय कराया जायेगा।
Oct 06 2023, 20:19