जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की मौजूदगी में बुलाई बैठक

अयोध्या। जीवनधारा नमामि गंगे संस्था के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सतांशु पांडेय, ज्वाइंट मजिस्टेज्ट/उपजिलाधिकारी बीकापुर विशाल कुमार सहित जिला गंगा समिति अन्य सदस्यों/अधिकारियों एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अर्थ गंगा मिशन के उपबन्धों, प्राकृतिक कृषि, गंगा ग्रामों/घाटों पर ठोस एवं तरल अपशिष्टों का निस्तारण एवं प्रबन्धन आदि की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद में उक्त क्षेत्रों में किये गये महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जल संरक्षण एवं संचयन हेतु वृहद स्तर पर कार्य किये गये हैं, जिसमें अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा समदा झील का जीर्णोद्वार किया गया है। विलुप्त हो चुकी तिलोदकी नदी का पुनरूद्वार, तमसा नदी एवं विसुही नदी का पुनरूद्वार का कार्य किया गया है। जनपद के विभिन्न ग्रामों में एक-एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के 166 सरोवरों पर कार्य चल रहा है। 22 अमृत सरोवर पर कार्य हो चुका है।

इसी के साथ ही अयोध्या धाम व उसके आसपास स्थित विभिन्न पौराणिक कुंडों के जीर्णोद्धार/पुनरुद्धार का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। वर्तमान में 20 कुण्डों पर कार्य प्रगति पर है। सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, गणेश कुण्ड आदि पर कार्य पूर्ण भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में कई बड़े जल श्रोत यथा सिड़सिड़, सुरवारी, उधैला आदि झालें स्थित हैं जिन्हे संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ ही अयोध्या में कई बड़ी परियोजनायें भी संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एक पौराणिक शहर है यहां के पौराणिक कुण्डों पर बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण हेतु कार्यो एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों तथा नमामि गंगे योजना द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान नमामि गंगा संस्था के प्रतिनिधि गणों द्वारा जनपद में बड़े स्तर पर नमामि गंगे योजना के तहत संचालित कार्यो एवं जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता हेतु किये गये कार्यो की सराहना की तथा चीजों को और बेहतर करने की अपेक्षा की। नमामि गंगे द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन की भी सराहना की गई।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जनपद में सरयू के किनारे स्थित सभी 5 ब्लाकों में दो-दो ग्रामों को आदर्श सरयू बेसिन गंगा ग्राम के रूप में विकसित किया जायें, जिनमें सॉलिड एवम् लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट की अच्छी व्यवस्था, खेलकूद हेतु सरयू मैदान, अमृत सरोवर तालाब, अंत्येष्टि स्थल आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जाएं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को जलीय जन्तुओं को बचाने हेतु जागरूक किया जाये, कृषि अपशिष्टों को जलाने से रोका जायें। स्थानीय नदियों में वर्ष भर पानी की उपलब्धता पर और कार्य किया जाये। बैठक में निर्देशित किया गया कि जनपद में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जाये। सरयू के किनारे स्थित ग्रामों के वासियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नदी बेसिन ग्रामों में चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिये गये। उप निदेशक कृषि रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ाने पर्यावरण संरक्षण में सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को प्रकृति से जोड़ने हेतु सरयू बेसिन ग्रामों में बोटिंग व अन्य सुविधाओं को विकसित कर वहां पर भ्रमण कराने को कहा। बैठक के उपरांत प्रतिनिधि मण्डल द्वारा राज घाट पर नंदनवन, निमार्णाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, ईंट भट्ठा का निरीक्षण किया गया तथा बनबीर पुर नर्सरी में पौधरोपण किया तथा अयोध्या के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। 

बैठक में अध्यक्ष/महानिदेशक हरिओम शर्मा, प्राकृतिक कृषि/एफपीओ स्वपिनल द्विवेदी, औद्योगिक अवशिष्ट प्रबंधन लोकेश शर्मा, मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण श्रीमती ममता शर्मा धमार्चार्या एवं समाज सेविका कु. आरती भारद्वाज ओएसडी/राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन, एसपी सिटी, संबंधित उपजिलाधिकारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

कृषि विवि में किसान मेला 10 व 11 अक्टूबर को

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला 10 व 11 अक्टूबर को लगेगा। किसान मेले को सफल बनाने के लिए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसान मेले का आयोजन किसान भवन मैदान में किया जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

अपर निदेशक प्रसार प्रो. आर.आर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान मेले में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जनपदों के किसान यहां पहुंचेंगे।

किसान मेले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों का किसान अवलोकन कर सकेंगे।

किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा।

अयोध्या में अफीम कोठी के मरम्मत में खर्च होंगे कई करोड़ रुपए खर्च

अयोध्या। रामनगरी के साथ-साथ नवाबों की नगरी रही फैजाबाद के नवाबों की विरासत को भी सहेजने में प्रदेश सरकार लगी है । बताया जाता है कि कभी नवाब शुजाउद्दौला का आलीशान महल रहा दिलकुश महल अब बन रहा म्यूजियम ।

अंग्रेजों ने बना दिया था नारकोटिक्स मुख्यालय और अंग्रेजों ने नाम दिया था अफीम कोठी । 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल स्थित है अफीम कोठी जिसका लगभग 16 करोड 50 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है । अफीम कोठी के वजूद को देखते हुए उसी मसाले से बनाया जा रहा है म्यूजियम, जिस मसाले से नवाब शुजाउद्दौला ने बनाया था आलीशान महल ।

बताया जाता है कि इसमें चुना, सुर्खी, मेथी, उड़द की दाल, गोंद गूगल, बेलगिरी पाउडर से बनाया जा रहा है मसाला और टूटी-फूटी दीवारों को किया जा रहा है मरम्मत । इसी मसाले से किया जा रहा है प्लास्टर । यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था कर रही है काम, जून 2024 तक कार्य पूरा करने का है लक्ष्य।

अयोध्या में होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता,25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन

अयोध्या।मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे ने अयोध्या आकर तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर सर्किट हाउस में बैठक किया ।

भगवान राम के धनुष को भी प्रदेश सरकार देगी महत्व, अयोध्या में होगी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता, तीन कैटेगरी की होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता, इंडियन राउंड प्रतियोगिता जो लकड़ी का धनुष होता है, रिकर्व राउंड प्रतियोगिता वह धनुष जो भगवान राम जी व अर्जुन करते थे प्रयोग, मॉडर्न धनुष कंपाउंड प्रतियोगिता, 25 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी प्रतियोगिता, देश की 43 टीम करेंगी प्रतिभाग, 1000 प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग, 550 पुरुष व 550 महिला खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, जीआईसी ग्राउंड में होगा आयोजन, 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन, 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे समापन, कई एशियन गेम्स के खिलाड़ी भी करेंगे प्रतिभाग, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, तीरंदाजी संगठन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, कमिश्नर आईजी,डीएम एसएसपी के साथ बैठक हुई । बैठक में खिलाड़ियों के रहने खाने व उनकी सुरक्षा पर मंथन हुआ ।

गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को मिली जमानत

अयोध्या। गोसाईगंज विधान सभा छेत्र के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत।फर्जी मार्कशीट के मामले में हुई सजा में मिली जमानत।

बस्ती के असलहा मामले में जमानत दाखिल।बस्ती मामले में भी जमानत होने के बाद जेल से रिहा होंगे खब्बू तिवारी।वर्तमान में अयोध्या मंडल कारागार में बंद है खब्बू तिवारी।खब्बू तिवारी की जमानत की खबर से समर्थकों में खुशी की लहर।

*बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सड़कों का लोकार्पण*

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत पूर्वांचल विकास निधि योजनांतर्गत विभिन्न नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरियावां में पक्की सड़क से रघुबीर सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग ,सरियावां में बेचूराम के घर से फंटू के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य तथा ग्राम खैपुर में पक्की सड़क से महेश पांडेय के घर तक इंटर लॉकिंग का कार्य प्रमुख हैं ।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की मनसा है कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त रहें जिससे प्रदेश का विकास तेजी से हो । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बिना भेदभाव के सभी योजनाएं उपलब्ध करा रही है चाहे किसान सम्मान निधि हो,पेंशन की धनराशि हो,आवास योजना हो,घर घर शौचालय हो,निशुल्क राशन हो सभी पात्रों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।

उन्होनें जनता का आह्वन किया कि आप सभी सरकार के साथ मजबूती से डटे रहे,सरकार आप की हर समस्याओं का निराकरण करने के लिए तैयार है । लोकार्पण समारोह में विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव सरियावां प्रधान प्रमोद सिंह,राजेश सिंह,अनिल सिंह, डॉक्टर अवधेश सिंह,मनीष पांडे,महेश पांडेय,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, महीप सिंह आदि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*पुलिस उत्पीड़न से नाराज राम नगरी के व्यापारियों ने बंद की दुकान*

अयोध्या।अयोध्या धाम के व्यापारियों ने किया बाजार बंदी का आवाहन। बीते दिनों अयोध्या राज परिवार से विवाद के बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ दर्ज किया था आपराधिक मामला। व्यापारी के रिश्तेदार को देर रात गिरफ्तार करने के बाद मचा हड़कंप। व्यापारियों ने पुलिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप।

व्यापारियों का आरोप मामूली मारपीट और कहा सुनी के मामले पर दर्ज हुआ है गंभीर धारा में मुकदमा। विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंदी का किया आवाहन। आज बंद रहेगी रामनगरी की सभी दुकान और बाजार। इस समय दुकानों को लेकर कुछ लोग मालिको से कर रहे विवाद।

*रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने किया गन्ना बंधाई कार्य का जायजा*

सोहावल अयोध्या।आज ग्राम पिलखावाँ में कृषक अनिल सिंह के नर्सरी प्लाट प्रजाति Colk 14201 की द्वितीय गन्ना बंधाई कार्य का जायजा रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने किया ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने दर्जनों गन्ना किसानों के खेतो पर जाकर गन्ना बधाई कार्य का जायजा लिया और किसानों का गन्ना खुद भी बंधवाया । श्री सिंह ने मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी भी दिया । करते हुए ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार के कैंप कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या | जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में श्रम एवं सेवायोजन विभाग की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नागरिकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकृति की सेवाएं प्रदान किये जाने के उद्देश्य से संचालित सेवामित्र पोर्टल से कई तरह की सेवाएं जैसे- कारपेन्टर, टैक्सी सेवा, कान्सट्रक्शन सेवा, कैटरिंग सेवा, टेन्ट सेवा, इन्टीरियर डिजाइन सेवा, पेटिंग सेवा एवं इलेक्ट्रिकल सेवा आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही सेवाप्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल पर sewamitra.up.gov.in अथवा सेवामित्र मोबाइल एप्लीकेशन या ट्रोल फ्री काल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवामित्र व्यवस्था के अंतर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

साथ ही इसमें डे वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत स्टार्टप के अवसर भी उपलब्ध हो रहें हैं, यह व्यवस्था पेसेवरों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएं प्रदान कर सरकार के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने के अनुरूप है।

इस अवसर पर बैठक में पद्म वीर कृष्ण, सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने बताया कि जनपद अयोध्या में सेवामित्र जागरूकता पखवाडा (दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक) मनाया जा रहा है। कारपेन्टर, टैक्सी सेवा, हाउसिंग सेवा, कैटरिंग सेवा, टेन्ट सेवा, इन्टीरियर डिजाइन सेवा, पेटिंग सेवा एवं इलेक्ट्रिकल सेवा आदि विभिन्न सेवाएं चाहने वाले एवं देने वाले सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से लाभान्वित हो सकते है। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव सहित सूचना विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारी गण,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अपना दल नेता प्रमोद सिंह आयोजित करेंगे मैहर आल्हा महोत्सव 2023

अयोध्या ।अयोध्या जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी और अपना दल के कद्दावर और बेहद मिलनसार और जुझारू तेवर के धनी और अपना दल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह द्वारा आठ अक्टूबर रविवार प्रात: दस बजे से मैहर कबीरपुर मलावन की बाग में आयोजित मैहर आल्हा महोत्सव 2023 के भव्य आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक प्रमोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई प्रदेश और जिलों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे ।

श्री सिंह ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अपना दल के उत्तर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह के द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वे पूज्यनीय पिता जी स्व पृथ्वी सिंह की दसवीं पावन पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।