*बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सड़कों का लोकार्पण*

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत पूर्वांचल विकास निधि योजनांतर्गत विभिन्न नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरियावां में पक्की सड़क से रघुबीर सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग ,सरियावां में बेचूराम के घर से फंटू के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य तथा ग्राम खैपुर में पक्की सड़क से महेश पांडेय के घर तक इंटर लॉकिंग का कार्य प्रमुख हैं ।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की मनसा है कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त रहें जिससे प्रदेश का विकास तेजी से हो । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बिना भेदभाव के सभी योजनाएं उपलब्ध करा रही है चाहे किसान सम्मान निधि हो,पेंशन की धनराशि हो,आवास योजना हो,घर घर शौचालय हो,निशुल्क राशन हो सभी पात्रों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।

उन्होनें जनता का आह्वन किया कि आप सभी सरकार के साथ मजबूती से डटे रहे,सरकार आप की हर समस्याओं का निराकरण करने के लिए तैयार है । लोकार्पण समारोह में विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव सरियावां प्रधान प्रमोद सिंह,राजेश सिंह,अनिल सिंह, डॉक्टर अवधेश सिंह,मनीष पांडे,महेश पांडेय,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, महीप सिंह आदि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*पुलिस उत्पीड़न से नाराज राम नगरी के व्यापारियों ने बंद की दुकान*

अयोध्या।अयोध्या धाम के व्यापारियों ने किया बाजार बंदी का आवाहन। बीते दिनों अयोध्या राज परिवार से विवाद के बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ दर्ज किया था आपराधिक मामला। व्यापारी के रिश्तेदार को देर रात गिरफ्तार करने के बाद मचा हड़कंप। व्यापारियों ने पुलिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप।

व्यापारियों का आरोप मामूली मारपीट और कहा सुनी के मामले पर दर्ज हुआ है गंभीर धारा में मुकदमा। विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंदी का किया आवाहन। आज बंद रहेगी रामनगरी की सभी दुकान और बाजार। इस समय दुकानों को लेकर कुछ लोग मालिको से कर रहे विवाद।

*रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने किया गन्ना बंधाई कार्य का जायजा*

सोहावल अयोध्या।आज ग्राम पिलखावाँ में कृषक अनिल सिंह के नर्सरी प्लाट प्रजाति Colk 14201 की द्वितीय गन्ना बंधाई कार्य का जायजा रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने किया ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने दर्जनों गन्ना किसानों के खेतो पर जाकर गन्ना बधाई कार्य का जायजा लिया और किसानों का गन्ना खुद भी बंधवाया । श्री सिंह ने मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी भी दिया । करते हुए ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार के कैंप कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या | जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में श्रम एवं सेवायोजन विभाग की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नागरिकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकृति की सेवाएं प्रदान किये जाने के उद्देश्य से संचालित सेवामित्र पोर्टल से कई तरह की सेवाएं जैसे- कारपेन्टर, टैक्सी सेवा, कान्सट्रक्शन सेवा, कैटरिंग सेवा, टेन्ट सेवा, इन्टीरियर डिजाइन सेवा, पेटिंग सेवा एवं इलेक्ट्रिकल सेवा आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही सेवाप्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल पर sewamitra.up.gov.in अथवा सेवामित्र मोबाइल एप्लीकेशन या ट्रोल फ्री काल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवामित्र व्यवस्था के अंतर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

साथ ही इसमें डे वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत स्टार्टप के अवसर भी उपलब्ध हो रहें हैं, यह व्यवस्था पेसेवरों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएं प्रदान कर सरकार के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने के अनुरूप है।

इस अवसर पर बैठक में पद्म वीर कृष्ण, सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने बताया कि जनपद अयोध्या में सेवामित्र जागरूकता पखवाडा (दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक) मनाया जा रहा है। कारपेन्टर, टैक्सी सेवा, हाउसिंग सेवा, कैटरिंग सेवा, टेन्ट सेवा, इन्टीरियर डिजाइन सेवा, पेटिंग सेवा एवं इलेक्ट्रिकल सेवा आदि विभिन्न सेवाएं चाहने वाले एवं देने वाले सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से लाभान्वित हो सकते है। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव सहित सूचना विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारी गण,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अपना दल नेता प्रमोद सिंह आयोजित करेंगे मैहर आल्हा महोत्सव 2023

अयोध्या ।अयोध्या जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी और अपना दल के कद्दावर और बेहद मिलनसार और जुझारू तेवर के धनी और अपना दल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह द्वारा आठ अक्टूबर रविवार प्रात: दस बजे से मैहर कबीरपुर मलावन की बाग में आयोजित मैहर आल्हा महोत्सव 2023 के भव्य आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक प्रमोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई प्रदेश और जिलों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे ।

श्री सिंह ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अपना दल के उत्तर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह के द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वे पूज्यनीय पिता जी स्व पृथ्वी सिंह की दसवीं पावन पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।

वरिष्ठ अपना दल नेता प्रमोद सिंह आयोजित करेंगे मैहर आल्हा महोत्सव 2023 का रविवार आठ अक्टूबर को आयोजन

अयोध्या ।अयोध्या जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी और अपना दल के कद्दावर और बेहद मिलनसार और जुझारू तेवर के धनी और अपना दल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह द्वारा आठ अक्टूबर रविवार प्रातः दस बजे से मैहर कबीरपुर मलावन की बाग में आयोजित मैहर आल्हा महोत्सव 2023 के भव्य आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक प्रमोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई प्रदेश और जिलों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे । श्री सिंह ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

अपना दल के उत्तर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह के द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वे पूज्यनीय पिता जी स्व पृथ्वी सिंह जी की दसवीं पावन पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष सिंह पटेल जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।

*सेवायोजन कार्यालय में लोगो को दी गई जानकारी*

अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या द्वारा श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नागरिकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकृति की सेवाएं प्रदान किये जाने के उद्देश्य से संचालित सेवामित्र पोर्टल से कई तरह की सेवाएं जैसे- कारपेन्टर, टैक्सी सेवा, कान्सट्रक्शन सेवा, कैटरिंग सेवा, टेन्ट सेवा, इन्टीरियर डिजाइन सेवा, पेटिंग सेवा एवं इलेक्ट्रिकल सेवा आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही सेवाप्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल पर ेमूंउपजतं.नच.हवअ.पद अथवा सेवामित्र मोबाइल एप्लीकेशन या ट्रोल फ्री काल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है।

सेवामित्र व्यवस्था के अंतर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. साथ ही इसमें डे वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत स्टार्टप के अवसर भी उपलब्ध हो रहें हैं, यह व्यवस्था पेसेवरों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएं प्रदान कर सरकार के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने के अनुरूप है।

पद्म वीर कृष्ण, सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने अवगत कराया कि जनपद अयोध्या में सेवामित्र जागरूकता पखवाडा (दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक) मनाया जा रहा है।

कारपेन्टर, टैक्सी सेवा, हाउसिंग सेवा, कैटरिंग सेवा, टेन्ट सेवा, इन्टीरियर डिजाइन सेवा, पेटिंग सेवा एवं इलेक्ट्रिकल सेवा आदि विभिन्न सेवाएं चाहने वाले एवं देने वाले सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से लाभान्वित हो सकते है। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

*अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक*

अयोध्या।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रीसिटी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत चल रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा विगत बैठक की कार्यवृत्ति के सापेक्ष की गयी कार्यवाही पर चर्चा हुई ।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने अमानीगंज में निर्मित नये फीडर पर लोड देने के निर्देश दिये तथा 33 केवीए शाहगंज फीडर के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कर दुर्गा पूजा तक लोड देकर क्रियाशील करने के निर्देश दिये।

विगत बैठक में विधायक मिल्कीपुर के प्रतिनिधि द्वारा उठाये गये बिन्दु पर मिल्कीपुर के ग्रामसभा बिरौली व कहुवा में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 31 अक्टूबर 2023 तक जर्जर तारों के बदलने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गए ।

बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यो में मार्गो के किनारे लगाये जा रहे विद्युत पोलों को मार्ग के अंतिम किनारे पर लगाने के निर्देश दिये, जिससे भविष्य में उनके चौड़ीकरण में विद्युत पोलों को विस्थापित न करना पड़े।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि भविष्य में बहुत से मुख्य मार्गो के चौड़ीकरण किया जायेगा, अतः उक्त निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जायें। बैठक में विद्युत आपूर्ति को और व्यवस्थित करने तथा भविष्य में इसे और बेहतर करने सम्बंधी योजनाओं पर विस्तत चर्चा की गयी।

इस अवसर पर मा0 सांसद ने जनपद में विद्युत आपूर्ति को बेहतर ढंग से संचालित करने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में विधायक रुदौली राम चंद्र यादव, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह व विधायक बीकापुर के प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता विद्युत, सभी अधिशाषी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित

अयोध्या  ।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी  नितीश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट के नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर सांसद ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ आशा और ए0एन0एम0 हैं इनका समस्त भुगतान समय पर सुनिश्चित हो।

उन्होंने समस्त ए0एन0एम0 सब सेन्टर भवनो व परिसर को साफ–सुथरा रखने के निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत समस्त पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान  योजना से सुगमता से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

समस्त चिकित्सालयों को साफ सुथरा रखने, उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर सदुपयोग करने तथा बेहतर चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय पर चिकित्सालय पहुंचे, स्वास्थ्य सेवा जनहित का कार्य है उसे ठीक से करें।

चिकित्सक अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। चिकित्सक मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। मा0 सांसद ने बैठक में महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को निर्देशित किया।

बैठक में जनपद में आम आदमी को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, कमियों की जानकारी ली गयी तथा भविष्य में इसमें प्रभावी सुधार लाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों निर्देशित किया गया तथा भविष्य में मिलकर चिकित्सा सुविधाओं को आम आदमी तक सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करने हेतु आश्वास्त किया गया ।

इस अवसर पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक बीकापुर के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

*स्वास्थ्य एवं आजीविका में औषधीय पौधों का अधिक महत्व*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा औषधीय सगंध एवं पान शोध परियोजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को पौध वितरण एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम छेतारी, गाजनपुर गांव में आयोजित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि एलुवेरा, सतावर, अश्वगंधा के प्रयोग को प्रतिदिन करें। उन्होंने कहा कि औषधीय एवं सुगंधित पौधे स्वास्थ्य और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा. पाठक ने किसानों से आहवान किया कि वे औषधीय पौधों की खेती करें इससे उनकी आय में भी वृद्धि हो सकती है।

परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. राम सुमन मिश्रा ने कहा कि हजारों किसान औषधीय एवं सुगंध पौधों की खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। भारत में उत्पादन होने वाला सुगंध पौध का तेल विदेशों में निर्यात किया जाता है। विभागाध्यक्ष डा. भानु प्रताप ने पौधों में समय-समय पर वृद्धि एवं उनके विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी का संचालन डा. राम सुमन मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन अखंड प्रताप सिंह ने किया।