*गन्ना यांत्रिकीकरण हेतु उन्नत तकनीक का प्रदर्शन*
अयोध्या ।उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा प्रायोजित परियोजना ”फार्म मषीनरी में सेन्टर आफ एक्सीलैन्स“ के अन्र्तगत किसानों के लिये गन्ना यांत्रिकीकरण हेतु उन्नत तकनीक नामक विषय पर 04 अक्टूबर 2023 को बलरामपुर चीनी मिल लि०, रौजागाँव अयोध्या के ग्राम - दशरथ मऊ, जिला अयोध्या में वृहद कार्यक्रम अयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन रौजागाँव चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
जिसमें आई0 आई0 एस0 आर0 के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सुखबीर सिंह, डा0 राजेष यु0 मोदी एवं डा0 कामता प्रसाद द्वारा कार्यक्रम संचालन में मुख्य भूमिका निभाई गयी। कार्यक्रम में प्रारम्भ में रौजागाँव चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह द्वारा सभी वैज्ञानिकों का परिचय कराते हुये स्वागत किया गया एवं गन्ने के यांत्रिकीकरण एवं गन्ने की कीट-बीमारी के विषय में जानकारी देते हुये कार्यक्रम का प्रारम्भ गया।
इसके उपरान्त डा0 सुखबीर सिंह द्वारा गन्ने की खेती में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के योगदान के विषय में तथा वर्तमान में गन्ना खेती में प्रयोग होने वाले यंत्र एवं उसके महत्ता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा0 संजीव कुमार द्वारा गन्ने की नवीनतम किस्मों व उसके बीज संवर्धन के विषय में, डा0 टी0के0 श्रीवास्तव द्वारा गन्ना उत्पादन की विभिन तकनीक यथा ट्रैंच, गड्ढा विधि के विषय में, डा0 राजेश यु0 मोदी द्वारा गन्ने की खेती में ड्रोन का प्रयोग एवं उसके लाभों के विषय में, डा0 सुखबीर सिंह द्वारा गन्ने की बुवाई व पेड़ी प्रबन्धन के विषय में, डा0 महाराम सिंह द्वारा गन्ना रोग/कीट व उनके नियंत्रण के विषय में, डा0 कामता प्रसाद द्वारा गन्ना फसल से किसान की आय में वृद्धि हेतु उन्नत तकनीक अपनाने के विषय में, डा0 राजेन्द्र गुप्ता द्वारा गन्ना फसल में जल प्रबन्धन व जल संयत्रण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
साथ ही डा0 सुखबीर सिंह व ई0 रविकान्त पाण्डेय द्वारा 2 अक्टूबर को संचालित स्वच्छता अभियान के प्रति सबको जागरूक किया एवं सपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम के समापन के समय विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह उपस्थित सभी वैज्ञानिकों एवं गन्ना कृषकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गन्ना प्रबन्धक विकास सिंह, उप गन्ना प्रबन्धक अजीत राय, शमषेर सिंह, क्षेत्रिय सुपरवाइजर प्रदीप शुक्ला, बीरेन्द्र मौर्य, हरिषचन्द्र शुक्ला, प्रदीप वर्मा, लवकुष वर्मा व आन्नद बहादुर यादव, कृषकगण इष्वरलाल वर्मा, मनोज शर्मा, बालगोविन्द सिंह, अजय पाठक, प्रमोद, बलीराम, हरिषचन्द्र वर्मा, कमलेष यादव आदि उपस्थित रहें।
Oct 05 2023, 20:49