*अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक*
अयोध्या।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रीसिटी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत चल रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा विगत बैठक की कार्यवृत्ति के सापेक्ष की गयी कार्यवाही पर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने अमानीगंज में निर्मित नये फीडर पर लोड देने के निर्देश दिये तथा 33 केवीए शाहगंज फीडर के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कर दुर्गा पूजा तक लोड देकर क्रियाशील करने के निर्देश दिये।
विगत बैठक में विधायक मिल्कीपुर के प्रतिनिधि द्वारा उठाये गये बिन्दु पर मिल्कीपुर के ग्रामसभा बिरौली व कहुवा में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 31 अक्टूबर 2023 तक जर्जर तारों के बदलने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गए ।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यो में मार्गो के किनारे लगाये जा रहे विद्युत पोलों को मार्ग के अंतिम किनारे पर लगाने के निर्देश दिये, जिससे भविष्य में उनके चौड़ीकरण में विद्युत पोलों को विस्थापित न करना पड़े।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि भविष्य में बहुत से मुख्य मार्गो के चौड़ीकरण किया जायेगा, अतः उक्त निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जायें। बैठक में विद्युत आपूर्ति को और व्यवस्थित करने तथा भविष्य में इसे और बेहतर करने सम्बंधी योजनाओं पर विस्तत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मा0 सांसद ने जनपद में विद्युत आपूर्ति को बेहतर ढंग से संचालित करने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में विधायक रुदौली राम चंद्र यादव, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह व विधायक बीकापुर के प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता विद्युत, सभी अधिशाषी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 05 2023, 18:11