अयोध्या में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित
अयोध्या ।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट के नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सांसद ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ आशा और ए0एन0एम0 हैं इनका समस्त भुगतान समय पर सुनिश्चित हो।
उन्होंने समस्त ए0एन0एम0 सब सेन्टर भवनो व परिसर को साफ–सुथरा रखने के निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत समस्त पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना से सुगमता से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
समस्त चिकित्सालयों को साफ सुथरा रखने, उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर सदुपयोग करने तथा बेहतर चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय पर चिकित्सालय पहुंचे, स्वास्थ्य सेवा जनहित का कार्य है उसे ठीक से करें।
चिकित्सक अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। चिकित्सक मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। मा0 सांसद ने बैठक में महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को निर्देशित किया।
बैठक में जनपद में आम आदमी को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, कमियों की जानकारी ली गयी तथा भविष्य में इसमें प्रभावी सुधार लाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों निर्देशित किया गया तथा भविष्य में मिलकर चिकित्सा सुविधाओं को आम आदमी तक सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करने हेतु आश्वास्त किया गया ।
इस अवसर पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक बीकापुर के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
Oct 05 2023, 18:10