*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*
अयोध्या।मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व की बैठक के अनुपालन आख्या की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा अयोध्या स्थित भजन संध्या स्थल,राम कथा संकुल में ऑडीटोरियम(मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह)के व्यवसायिक संचालन हेतु ई-टेण्डर के माध्यम से चयनित फर्मो के साथ एम0ओ0यू0 के निष्पादन हेतु प्रारूप पर चर्चा की गयी।
समिति द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन में राम की पैड़ी एवं अन्य प्रमुख मंदिरों पर विभिन्न अवसरों पर प्रज्जवलित दीपों को संकलित कर ई-दीपोत्सव प्रसाद मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण कर विक्रय करने की सेवाओं के सम्बंध में भी चर्चा की गयी। अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित म्युजिकल एलबम बनाये जाने के सम्बंध में विचार किया गया। मण्डलायुक्त ने म्यूजिक एलबम निर्माण में जिलाधिकारी संतकबीरनगर महेंद्र सिंह तंवर एवं प्रसिद्व साहित्यकार, यतीन्द्र मोहन मिश्र एवम अन्य प्रमुख साहित्यकारो से भी सहयोग लिये जाने के लिए कहा ।।बैठक में उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण/नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय, उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Oct 05 2023, 16:46