*वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में रात भर चला महफिल का कार्यक्रम, पूरी मस्जिद फूलों व झालर से सजाई गई*
अयोध्या।तीन अक्टूबर रात्रि को वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक मे आल इंडिया महफिल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बाहर जिले से व फैजाबाद से आए शायरो ने अपने कलाम पढे।
महफिल का संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने किया ।तकरीर मौलाना वसी हसन खां ने की । मुख्य अतिथि जिला जज महाराजगंज सै सरवर हुसैन रिजवी थे जिनको महफिल के कनवीनर व मुतावल्ली शूजात हुसैन वसीम, हामिद जाफर मीसम ने बुके देकर स्वागत किया । महफिल में बाहर जिले से आए मेहमान शायर ।
नजर सुल्तानपपूरी, नजीर बाकरी, ऊर्फी जलालपुरी, मुंताजीर निमौलवी, नजर सुलतानपुरी, ने महफिल मे अपने कलाम पढे, शहर फैजाबाद के शायरो में शफक , गदीर इमाम, साहिल कलांपूरी, अर्शी मौलाई, जियारत फैजाबादी, जलाल हैदर, ने अपने कलाम पढे ।
मस्जिद की सजावट लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही। महफिल समाप्ति पर मस्जिद के मुतावल्ली शुजात हुसैन वसीम व कनवीनर शफीक हुसैन रजी ने महफिल में आए लोगो का शुक्रिया अदा किया।
महफिल में मौलाना जफर अब्बास कुम्मी,मुनीर आबिदी, जमाल मेंहदी, केसर मेंहदी एडवोकेट, डा मेंहदी, सफी हैदर, शावेज एडवोकेट, शादाब हुसैन राजन, अहमद जमीर सैफी, वसी हैदर गुड्डू, शमीम हैदर, इब्ने हसन शम्सी, कामिल हसनैन, फैजान मिर्जा,एहतेशाम हसनैन, महमूद, नेहाल मेंहदी, परवेज साजिद रजा, आफाक इत्यादि लोग मौजूद थे ।
Oct 05 2023, 16:45