*राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ई डी के छापे के विरोध में अयोध्या में आम आदमी पार्टी ने जताया आक्रोश*

अयोध्या ।आज सुबह आप सांसद व यू पी प्रभारी संजय सिंह के दिल्ली आवास पर ई डी ने छापा मारा ,इस बात की जानकारी जैसे ही आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हुई।इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया ।

इसी कड़ी में अयोध्या के गाँधी पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।पहले सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से सस्पेंड किया और अब अनायास छापे डालकर परेशान कर रही है।

पार्टी के किसी भी नेता के यहाँ से कुछ भी नही मिलता है इसके बावजूद सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस तरीके के छापो से कतई डरने वाले नही है।

प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या शुभम श्रीवास्तव महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद सुफियान महासचिव सुनील मौर्य खेलकूद प्रकोष्ठ के महासचिव रितेश सिंह छात्र सभा के प्रदेश सचिव मोहित यूके द्विवेदी महाराज गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य गायत्री मिश्रा हर्षवर्धन कोरी सूरज प्रधान इंद्रजीत यादव बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद सेन शारजाह मास्टर नीलेश चतुर्वेदी हरिशंकर तिवारी आदि साथी प्रदर्शन में मौजूद थे।

*चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग र्निमाण में अधिसूचना के बाद परिवर्तन पर आक्रोश*

अयोध्या। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग एन एच 227 बी के र्निमाण में मार्ग परिवर्तन की बात पर लगभग दो दर्जन प्रभावित किसानों के साथ मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद ने जिला अधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ! जिलाधिकारी को दिये गये मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों के खेतों में 29 सितंबर को 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित पत्थर गाढ़ दिए गए।

जबकि उनको पहले इसकी जानकारी नहीं थी पहले चौरासी कोसी मार्ग मुख्य सड़क से जा रहा था ज्ञापन में कहा गया है कि सनातन काल से 84 कोसी यात्रा का प्रारंभ जिस पारंपरिक मार्ग से था उसी पर निर्माण कार्य कराया जाने हेतु सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचना दिनांक बीस मार्च 2023 को विधवत जारी की गई थी ।

और उसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है और उसको विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया जा चुका है ग्राम पंचायत मंझनपुर महुआ सतनपुर गहनाग तथा अडबड सरैया चमरूपुर नंदौली में बिना सूचना के यह अप्रत्याशित परिवर्तन संत नगर गहनाग के एक प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर अवैधानिक रूप से किया जा रहा है ।

क्योंकि उक्त रसूत खोर व्यक्ति का मकान 20 मार्च 2023 को जारी अधि सूचना के अनुसार एन एच 227b में पूरी तरह से आ रहा है जिसको बचाने के लिए विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी मिलकर यह खेल कर रहे हैं ज्ञापन में बीस मार्च 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार पारंपरिक 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मामले की उच्च स्तरीय जांच करने तथा निर्माण की समस्त कार्यवाही अविलंब रोकने की मांग की गई है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि 20 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के राज्य पथ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराया जाए

महुआ गांव के किसान अनिल मिश्रा गहनाग के राकेश यादव साधु पासी लल्लन कृष्ण कुमार राम लखन राजकरण तेज बाली मिश्रा झुग्गीलाल रामनरेश रामकुमार गुड्डू आदि का कहना है कि उनकी संपूर्ण जमीन इस तरह से 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में चली जाएगी।

और उनके परिवार दाने दाने को मोहताज हो जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद है ।

इस संबंध में मिल्कीपुर के सपा विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद का कहना है कि एन एच आई द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना के मुताबिक ही 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण किया जाना चाहिए गरीब किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों के साथ इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है आशा है कि शासन स्तर से पीड़ित किसानों के साथ न्याय किया जाएगा ।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई रामलीला दुर्गापूजा*

अयोध्या ।जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रामलीला, दुर्गापूजा व दशहरा पर्व 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर सभागार नवीन में पुलिस/कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीगण के साथ बैठक हुई।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायें तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाये।

उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थायें/तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये तथा जल निगम/संबंधित विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैंडपम्पों को ठीक करायें। उन्होंने अयोध्या में प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश सम्बंधी समस्त व्यवस्थायें को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

तथा जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश दिये तथा सभी एसडीएम दुर्गा पूजा स्थलों पर सफाई व्यवस्था अच्छी रखें।

उन्होंने दुर्गापूजा/दशहरा के अवसर पर केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति से जिला प्रशासन अपेक्षित सहयोग करेंगे जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमति प्राप्त करने हेतु दिये जा रहे प्रार्थना पत्र में मूर्ति स्थापित करने का स्थान, दिनांक एवं समय, विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र व कम से कम 05 जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम पते एवं मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय ।

तथा जिस मूर्तिकार से दुर्गा जी की प्रतिमा खरीदी जायेगी, उसको मूर्ति स्थापना हेतु दिये गये अनुमति पत्र की छायाप्रति अवश्य दी जायेगी।

बिजली के तारों में कटिया कनेक्शन न लगाकर अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन नियमानुसार लिया जाय तथा वायरिंग के किसी भी तार को खुला न छोड़ा जाय, सभी पर टेपिंग अवश्य की जाय, जिससे शार्ट सर्किट न होने पाये। सभी पूजा पंडाल सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत कनेक्शन/वायरिंग की चेकिंग कराकर विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।

पूजा पंडाल एवं सड़कों पर की जाने वाली सजावट 12 फीट के ऊपर हो, जिससे कि मूर्तियों के निकलने में असुविधा न हों एवं लगे तारों को उठाना या हटाना न पड़ें। जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन हेतु जी0आई0सी0 ग्राउण्ड से मूर्तियों को उठाने हेतु जो समय निर्धारित किये जायें ठीक उसी समय पर जुलूस प्रारम्भ कर दिया जाय, जिससे शोभायात्रा एवं विसर्जन समय से हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो सके।

दुर्गा प्रतिमाओं पर नम्बरिंग की व्यवस्था केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी करेंगे। टी0वी0 टावर चौराहे , सहादतगंज हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट की तरफ मुड़ता है तो जनपद के देहात क्षेत्रों से विसर्जन हेतु आने वाली मूर्तियां जो अपने निर्धारित समय से नही चलती है, उनके विसर्जन को लेकर एवं आगे पीछे चलने को लेकर प्रायः विवाद हो जाता है इसलिए यह आवश्यक है कि देहात क्षेत्र से आने वाली मूर्तियां अपने निर्धारित समय से ही विसर्जन के लिए प्रस्थान करें तथा केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के जुलूस के टी0वी0 टावर चौराहे पर आने से पूर्व ही अपनी मूर्तियों का विसर्जन निर्मलीकुण्ड पर जाकर करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि विगत वर्ष की भांति कोई नई परम्परा नही शुरू की जायेगी तथा पूजा समितियों से सहयोग की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने दुर्गा पूजा के विगत वर्ष के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस व्यवस्था की विगत वर्ष की जानकारी देते हुए बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया।

इस बैठक में नगर निगम/नगर पालिका परिषद,रूदौली, नगर पंचायत गोशाईगंज,भदरसा व बीकापुर नगर पंचायत, प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड, लोक निर्माण निर्माण/सिंचाई खण्ड/सरयू नहर खण्ड/बाढ़ कार्य खण्ड, सेतु निगम, विद्युत विभाग, रेलवे, अधिशाषी अभियन्ता नगरीय/ग्रामीण जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता विकास प्राधिकरण/सम्बंधित विभाग, जिला पंचायत, राजकीय उद्यान, रोडवेज, एआरटीओ, जिला मनोरंजनकर, जिला आबकारी, आपूर्ति विभाग, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, पुलिस विभाग, नगर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी।

इस अवसर पर बैठक में सभी एसडीएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण,श्रीरामलीला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विष्णु गुप्ता सहित दुर्गापूजा के पदाधिकारीगण, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*एनएच 27 हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, नौ घायल*

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या एनएच 27 हाईवे पर बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रक की भीषण टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि नौ यात्री घायल हो गए। कोतवाली नगर के नाका ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है। बस हरियाणा गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी। मरने वाले व घायल बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं। घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अध्ययन केंद्र में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर - प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह

अयोध्या।अयोध्या स्थित कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महविद्यालय में संचालित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के अध्ययन केंद्र पर स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2023 कर दी गई है ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा है कि स्नातक स्तर पर बी ए ,बी एस - सी एवं बी कॉम विषय उर्दू माध्यम से संचालित हो रहे हैं, जबकि हिंदी, उर्दू, अरबी और अंग्रेजी विषय में परास्नातक अपने- अपने भाषाओं में जबकि प्राचीन इतिहास उर्दू माध्यम से संचालित हो रहे हैं।

अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ उमापति ने बताया कि जो छात्र साकेत महाविध्यालय में नियमित रूप से संचालित हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं ,वह परास्नातक स्तर पर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर प्रवेश लें सकते है।

ज्ञात हो कि इस अध्ययन केंद्र पर ऐसे लोग भी प्रवेश ले सकते हैं ,जो किसी रोजगार में हैं या किसी अन्य कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हैं, उनके लिए भी अपनी पूरी पढ़ाई करने का अवसर इस अध्ययन केंद्र पर प्राप्त हो सकेगा।

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इस आशय का भी आदेश जारी किया जा चूका है कि एक साथ कोई भी छात्र दो डिग्रियां प्राप्त कर सकता है। अतः जो छात्र कहीं और किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं, वो इस अध्ययन केंद्र पर भी प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

समन्वयक ने बताया कि स्नातक स्तर पर एक वर्ष की फीस छात्रों के लिए 4500 जबकि छात्राओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं ईडब्ल्यूएस के लिए यही फीस ₹3300 मात्र है परास्नातक पर छात्रों के लिए फीस ₹6500 है परंतु एससी एसटी ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए ये फीस ₹4500 निर्धारित की गई है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले हुआ अनुष्ठान

अयोध्या।राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले, राम मंदिर आंदोलन में शहीदों को याद कर रही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट । राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी कारसेवकों के लिए शुरू हुआ अनुष्ठान । राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले कारसेवकों के लिए हो रहा अनुष्ठान ।

राम जन्मभूमि परिसर में 51 ब्राह्मण के द्वारा श्री रामचरितमानस नवान्ह पारायण का हो रहा अनुष्ठान, 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 9 दिवसीय शुरू हुआ अनुष्ठान, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने दी जानकारी, श्री राम जन्मभूमि मंदिर की रक्षा तथा जन्मभूमि की पूरा प्राप्ति के लिए 500 वर्षों से बलिदान देने वालों की आत्मा शांति के लिए शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवग्रह पारायण का आयोजन ।

अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया निर्माणाधीन रामपथ का जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन राम पथ, भक्ति पथ एवं उक्त पथों के किनारे आकर्षकता/एकरूपता हेतु कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम रामपथ का कलेक्ट्रेट से लेकर श्रृंगारहाट तक विभिन्न जगहों पर हो रहे निर्माण कार्यो को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को फुटपाथ व मीडियन सहित अन्य कार्यो को बेहतर वर्कमैनशिप के साथ करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने स्वयं जगह-जगह रुक कर रामपथ की मीडियन के संरेखण को देखा। जहां टेढ़ी मेढ़ी पायी गयी उसे तोड़कर पुनः एक सीध रेखा में करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने रामपथ पर विभिन्न चैनेजों में विभाजित कर कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया। राम पथ के किनारे निर्माणाधीन मल्टीलेबल पार्किंग टेढ़ीबाजार पश्चिमी के सरफेस में कराये जा रहे आर0सी0सी0 के ढलाई के कार्यो को देखकर बेहतर ढंग से सजावटी पैटर्न का अनुपालन करते हुये ग्रूव काटने के निर्देश दिये। अगले चरण में उन्होंने निर्माणाधीन भक्ति पथ का श्रृंगार हाट से लेकर जन्मभूमि तक पैदल चलकर अवलोकन किया तथा शेष बचे कार्यो को तीव्र गति से पूरा करने व फुटपाथ का भी निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिये।

उन्होंने भक्ति पथ के किनारे स्थित दुकानों में कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का अवलोकन करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पथ के किनारे स्थित दुकानों में वॉर्म लाइट लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने आज से चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने अभियान में लगे लोगों को व्यक्तिगत साफ सफाई रखने एवं वातावारण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने पास-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। यह अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक व दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर गांव, ब्लॉक व जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश को दिमागी बुखार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 11 विभागों के आपसी समन्वय से जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के आर्थिक और पारिवारिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। अतः हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोग से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारा परिवार व समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर जाकर बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस से ग्रसित लोगों के साथ-साथ संभावित क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगी।

इसके अलावा वह क्षेत्रवार ऐसे मकानों को सूची बनाएंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान रखेंगे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुभारंभ अवसर पर नोडल अधिकारी वीबीडी डा पुष्पेंद्र कुमार, अर्बन नोडल डा वेद प्रकाश त्रिपाठी, डाव राजेश चैधरी सहित स्वास्थ्य विभाग से डी एच ई आई ओ,फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, यूनिसेफ, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी ने प्रतिभाग किया।

*अयोध्या में अधिकारियो ने बैठक में दी जानकारी*

अयोध्या।100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव आज । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में शुरू हुआ कांक्लेव । कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसाय भी मौजूद ।

अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जिला प्रशासन होटल उद्योग को कर रहा प्रमोट, पर्यटन, आवास विकास,विकास प्राधिकरण विद्युत आदि विभागो के अधिकारी संबंधित योजनाओं एवं सुविधाओं का देंगे प्रेजेंटेशन ।

राम मंदिर बन जाने के बाद शहर में ठहरने की व्यवस्था विकसित करने की रणनीति बना रहा है जिला प्रशासन, होटल बनाने के लिए व्यवसाययों को प्रेरित करने की कवायद कर रहा है जिला प्रशासन, जिला प्रशासन स्थापित करेगा एकल विंडो, जल्द से जल्द होटल व्यवसाईयों को मिलेगा अनापत्ति प्रमाण पत्र।

*गोसाईगंज थाना पुलिस तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

गोसाईगंज अयोध्या ।थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने 03 नफर अभियुक्तों को 01 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस 01 मिस कारतूस 12 बोर, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग ,03 अदद चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्lक्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।

विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पुलिस द्वारा थिरूआ पुल के पास बहद ग्राम भिटौरा से लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में अपने मो0सा0 पर बैठे व्यक्तियों के पास जाने पर जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर गाड़ी चढाने का प्रयास करने वाले 03 नफर अभियुक्त चंदन पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी कटरा शिवदयालगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा आकाश यादव पुत्र इन्द्र कुमार यादव ग्राम शेरगंज बाजार चक्रतीर्थ मार्ग थाना राम जन्म भूमि जनपद अयोध्या , प्रकाश यादव पुत्र यदुराम यादव निवासी रामापुर भगाही थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को 01 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस 01 मिस कारतूस 12 बोर, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग, 03 अदद चोरी की मोबाइल के साथ कर गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 307,411,34 IPC व मु0अ0सं0 264/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 265/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर व बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत न कर पाने की दशा में अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना गोसाईगंज उ0नि0 सतीश चन्द्र , उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे , हे0का0 जगत यादव , का0 सतीश चन्द्र , का0 रमाकान्त , का0 नरेन्द्र थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या शामिल रहे ।