*चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग र्निमाण में अधिसूचना के बाद परिवर्तन पर आक्रोश*
अयोध्या। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग एन एच 227 बी के र्निमाण में मार्ग परिवर्तन की बात पर लगभग दो दर्जन प्रभावित किसानों के साथ मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद ने जिला अधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ! जिलाधिकारी को दिये गये मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों के खेतों में 29 सितंबर को 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित पत्थर गाढ़ दिए गए।
जबकि उनको पहले इसकी जानकारी नहीं थी पहले चौरासी कोसी मार्ग मुख्य सड़क से जा रहा था ज्ञापन में कहा गया है कि सनातन काल से 84 कोसी यात्रा का प्रारंभ जिस पारंपरिक मार्ग से था उसी पर निर्माण कार्य कराया जाने हेतु सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचना दिनांक बीस मार्च 2023 को विधवत जारी की गई थी ।
और उसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है और उसको विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया जा चुका है ग्राम पंचायत मंझनपुर महुआ सतनपुर गहनाग तथा अडबड सरैया चमरूपुर नंदौली में बिना सूचना के यह अप्रत्याशित परिवर्तन संत नगर गहनाग के एक प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर अवैधानिक रूप से किया जा रहा है ।
क्योंकि उक्त रसूत खोर व्यक्ति का मकान 20 मार्च 2023 को जारी अधि सूचना के अनुसार एन एच 227b में पूरी तरह से आ रहा है जिसको बचाने के लिए विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी मिलकर यह खेल कर रहे हैं ज्ञापन में बीस मार्च 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार पारंपरिक 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मामले की उच्च स्तरीय जांच करने तथा निर्माण की समस्त कार्यवाही अविलंब रोकने की मांग की गई है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि 20 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के राज्य पथ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराया जाए
महुआ गांव के किसान अनिल मिश्रा गहनाग के राकेश यादव साधु पासी लल्लन कृष्ण कुमार राम लखन राजकरण तेज बाली मिश्रा झुग्गीलाल रामनरेश रामकुमार गुड्डू आदि का कहना है कि उनकी संपूर्ण जमीन इस तरह से 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में चली जाएगी।
और उनके परिवार दाने दाने को मोहताज हो जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद है ।
इस संबंध में मिल्कीपुर के सपा विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद का कहना है कि एन एच आई द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना के मुताबिक ही 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण किया जाना चाहिए गरीब किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों के साथ इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है आशा है कि शासन स्तर से पीड़ित किसानों के साथ न्याय किया जाएगा ।
Oct 04 2023, 17:45