*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई रामलीला दुर्गापूजा*

अयोध्या ।जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रामलीला, दुर्गापूजा व दशहरा पर्व 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर सभागार नवीन में पुलिस/कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीगण के साथ बैठक हुई।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायें तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाये।

उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थायें/तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये तथा जल निगम/संबंधित विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैंडपम्पों को ठीक करायें। उन्होंने अयोध्या में प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश सम्बंधी समस्त व्यवस्थायें को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

तथा जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश दिये तथा सभी एसडीएम दुर्गा पूजा स्थलों पर सफाई व्यवस्था अच्छी रखें।

उन्होंने दुर्गापूजा/दशहरा के अवसर पर केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति से जिला प्रशासन अपेक्षित सहयोग करेंगे जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमति प्राप्त करने हेतु दिये जा रहे प्रार्थना पत्र में मूर्ति स्थापित करने का स्थान, दिनांक एवं समय, विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र व कम से कम 05 जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम पते एवं मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय ।

तथा जिस मूर्तिकार से दुर्गा जी की प्रतिमा खरीदी जायेगी, उसको मूर्ति स्थापना हेतु दिये गये अनुमति पत्र की छायाप्रति अवश्य दी जायेगी।

बिजली के तारों में कटिया कनेक्शन न लगाकर अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन नियमानुसार लिया जाय तथा वायरिंग के किसी भी तार को खुला न छोड़ा जाय, सभी पर टेपिंग अवश्य की जाय, जिससे शार्ट सर्किट न होने पाये। सभी पूजा पंडाल सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत कनेक्शन/वायरिंग की चेकिंग कराकर विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।

पूजा पंडाल एवं सड़कों पर की जाने वाली सजावट 12 फीट के ऊपर हो, जिससे कि मूर्तियों के निकलने में असुविधा न हों एवं लगे तारों को उठाना या हटाना न पड़ें। जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन हेतु जी0आई0सी0 ग्राउण्ड से मूर्तियों को उठाने हेतु जो समय निर्धारित किये जायें ठीक उसी समय पर जुलूस प्रारम्भ कर दिया जाय, जिससे शोभायात्रा एवं विसर्जन समय से हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो सके।

दुर्गा प्रतिमाओं पर नम्बरिंग की व्यवस्था केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी करेंगे। टी0वी0 टावर चौराहे , सहादतगंज हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट की तरफ मुड़ता है तो जनपद के देहात क्षेत्रों से विसर्जन हेतु आने वाली मूर्तियां जो अपने निर्धारित समय से नही चलती है, उनके विसर्जन को लेकर एवं आगे पीछे चलने को लेकर प्रायः विवाद हो जाता है इसलिए यह आवश्यक है कि देहात क्षेत्र से आने वाली मूर्तियां अपने निर्धारित समय से ही विसर्जन के लिए प्रस्थान करें तथा केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के जुलूस के टी0वी0 टावर चौराहे पर आने से पूर्व ही अपनी मूर्तियों का विसर्जन निर्मलीकुण्ड पर जाकर करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि विगत वर्ष की भांति कोई नई परम्परा नही शुरू की जायेगी तथा पूजा समितियों से सहयोग की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने दुर्गा पूजा के विगत वर्ष के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस व्यवस्था की विगत वर्ष की जानकारी देते हुए बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया।

इस बैठक में नगर निगम/नगर पालिका परिषद,रूदौली, नगर पंचायत गोशाईगंज,भदरसा व बीकापुर नगर पंचायत, प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड, लोक निर्माण निर्माण/सिंचाई खण्ड/सरयू नहर खण्ड/बाढ़ कार्य खण्ड, सेतु निगम, विद्युत विभाग, रेलवे, अधिशाषी अभियन्ता नगरीय/ग्रामीण जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता विकास प्राधिकरण/सम्बंधित विभाग, जिला पंचायत, राजकीय उद्यान, रोडवेज, एआरटीओ, जिला मनोरंजनकर, जिला आबकारी, आपूर्ति विभाग, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, पुलिस विभाग, नगर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी।

इस अवसर पर बैठक में सभी एसडीएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण,श्रीरामलीला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विष्णु गुप्ता सहित दुर्गापूजा के पदाधिकारीगण, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*एनएच 27 हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, नौ घायल*

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या एनएच 27 हाईवे पर बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रक की भीषण टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि नौ यात्री घायल हो गए। कोतवाली नगर के नाका ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है। बस हरियाणा गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी। मरने वाले व घायल बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं। घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अध्ययन केंद्र में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर - प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह

अयोध्या।अयोध्या स्थित कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महविद्यालय में संचालित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के अध्ययन केंद्र पर स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2023 कर दी गई है ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा है कि स्नातक स्तर पर बी ए ,बी एस - सी एवं बी कॉम विषय उर्दू माध्यम से संचालित हो रहे हैं, जबकि हिंदी, उर्दू, अरबी और अंग्रेजी विषय में परास्नातक अपने- अपने भाषाओं में जबकि प्राचीन इतिहास उर्दू माध्यम से संचालित हो रहे हैं।

अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ उमापति ने बताया कि जो छात्र साकेत महाविध्यालय में नियमित रूप से संचालित हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं ,वह परास्नातक स्तर पर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर प्रवेश लें सकते है।

ज्ञात हो कि इस अध्ययन केंद्र पर ऐसे लोग भी प्रवेश ले सकते हैं ,जो किसी रोजगार में हैं या किसी अन्य कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हैं, उनके लिए भी अपनी पूरी पढ़ाई करने का अवसर इस अध्ययन केंद्र पर प्राप्त हो सकेगा।

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इस आशय का भी आदेश जारी किया जा चूका है कि एक साथ कोई भी छात्र दो डिग्रियां प्राप्त कर सकता है। अतः जो छात्र कहीं और किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं, वो इस अध्ययन केंद्र पर भी प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

समन्वयक ने बताया कि स्नातक स्तर पर एक वर्ष की फीस छात्रों के लिए 4500 जबकि छात्राओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं ईडब्ल्यूएस के लिए यही फीस ₹3300 मात्र है परास्नातक पर छात्रों के लिए फीस ₹6500 है परंतु एससी एसटी ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए ये फीस ₹4500 निर्धारित की गई है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले हुआ अनुष्ठान

अयोध्या।राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले, राम मंदिर आंदोलन में शहीदों को याद कर रही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट । राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी कारसेवकों के लिए शुरू हुआ अनुष्ठान । राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले कारसेवकों के लिए हो रहा अनुष्ठान ।

राम जन्मभूमि परिसर में 51 ब्राह्मण के द्वारा श्री रामचरितमानस नवान्ह पारायण का हो रहा अनुष्ठान, 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 9 दिवसीय शुरू हुआ अनुष्ठान, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने दी जानकारी, श्री राम जन्मभूमि मंदिर की रक्षा तथा जन्मभूमि की पूरा प्राप्ति के लिए 500 वर्षों से बलिदान देने वालों की आत्मा शांति के लिए शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवग्रह पारायण का आयोजन ।

अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया निर्माणाधीन रामपथ का जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन राम पथ, भक्ति पथ एवं उक्त पथों के किनारे आकर्षकता/एकरूपता हेतु कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम रामपथ का कलेक्ट्रेट से लेकर श्रृंगारहाट तक विभिन्न जगहों पर हो रहे निर्माण कार्यो को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को फुटपाथ व मीडियन सहित अन्य कार्यो को बेहतर वर्कमैनशिप के साथ करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने स्वयं जगह-जगह रुक कर रामपथ की मीडियन के संरेखण को देखा। जहां टेढ़ी मेढ़ी पायी गयी उसे तोड़कर पुनः एक सीध रेखा में करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने रामपथ पर विभिन्न चैनेजों में विभाजित कर कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया। राम पथ के किनारे निर्माणाधीन मल्टीलेबल पार्किंग टेढ़ीबाजार पश्चिमी के सरफेस में कराये जा रहे आर0सी0सी0 के ढलाई के कार्यो को देखकर बेहतर ढंग से सजावटी पैटर्न का अनुपालन करते हुये ग्रूव काटने के निर्देश दिये। अगले चरण में उन्होंने निर्माणाधीन भक्ति पथ का श्रृंगार हाट से लेकर जन्मभूमि तक पैदल चलकर अवलोकन किया तथा शेष बचे कार्यो को तीव्र गति से पूरा करने व फुटपाथ का भी निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिये।

उन्होंने भक्ति पथ के किनारे स्थित दुकानों में कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का अवलोकन करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पथ के किनारे स्थित दुकानों में वॉर्म लाइट लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने आज से चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने अभियान में लगे लोगों को व्यक्तिगत साफ सफाई रखने एवं वातावारण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने पास-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। यह अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक व दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर गांव, ब्लॉक व जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश को दिमागी बुखार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 11 विभागों के आपसी समन्वय से जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के आर्थिक और पारिवारिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। अतः हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोग से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारा परिवार व समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर जाकर बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस से ग्रसित लोगों के साथ-साथ संभावित क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगी।

इसके अलावा वह क्षेत्रवार ऐसे मकानों को सूची बनाएंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान रखेंगे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुभारंभ अवसर पर नोडल अधिकारी वीबीडी डा पुष्पेंद्र कुमार, अर्बन नोडल डा वेद प्रकाश त्रिपाठी, डाव राजेश चैधरी सहित स्वास्थ्य विभाग से डी एच ई आई ओ,फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, यूनिसेफ, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी ने प्रतिभाग किया।

*अयोध्या में अधिकारियो ने बैठक में दी जानकारी*

अयोध्या।100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव आज । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में शुरू हुआ कांक्लेव । कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसाय भी मौजूद ।

अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जिला प्रशासन होटल उद्योग को कर रहा प्रमोट, पर्यटन, आवास विकास,विकास प्राधिकरण विद्युत आदि विभागो के अधिकारी संबंधित योजनाओं एवं सुविधाओं का देंगे प्रेजेंटेशन ।

राम मंदिर बन जाने के बाद शहर में ठहरने की व्यवस्था विकसित करने की रणनीति बना रहा है जिला प्रशासन, होटल बनाने के लिए व्यवसाययों को प्रेरित करने की कवायद कर रहा है जिला प्रशासन, जिला प्रशासन स्थापित करेगा एकल विंडो, जल्द से जल्द होटल व्यवसाईयों को मिलेगा अनापत्ति प्रमाण पत्र।

*गोसाईगंज थाना पुलिस तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

गोसाईगंज अयोध्या ।थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने 03 नफर अभियुक्तों को 01 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस 01 मिस कारतूस 12 बोर, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग ,03 अदद चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्lक्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।

विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पुलिस द्वारा थिरूआ पुल के पास बहद ग्राम भिटौरा से लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में अपने मो0सा0 पर बैठे व्यक्तियों के पास जाने पर जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर गाड़ी चढाने का प्रयास करने वाले 03 नफर अभियुक्त चंदन पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी कटरा शिवदयालगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा आकाश यादव पुत्र इन्द्र कुमार यादव ग्राम शेरगंज बाजार चक्रतीर्थ मार्ग थाना राम जन्म भूमि जनपद अयोध्या , प्रकाश यादव पुत्र यदुराम यादव निवासी रामापुर भगाही थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को 01 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस 01 मिस कारतूस 12 बोर, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग, 03 अदद चोरी की मोबाइल के साथ कर गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 307,411,34 IPC व मु0अ0सं0 264/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 265/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर व बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत न कर पाने की दशा में अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना गोसाईगंज उ0नि0 सतीश चन्द्र , उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे , हे0का0 जगत यादव , का0 सतीश चन्द्र , का0 रमाकान्त , का0 नरेन्द्र थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या शामिल रहे ।

*शूटिंग खिलाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित*

अयोध्या।अयोध्या से गुड़गांव के सुहाना जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 सितंबर तक किया गया था । इसमें भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था ।

सातों खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर मेंडल प्राप्त किया । मेडल पाने वालों में शहर के विशिष्ट डॉ डीआर भुवन को गोल्ड मेडल,साहयक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल राम सागर पति त्रिपाठी को गोल्ड मेडल, ब्लाक पीटीआई अजय सिंह को 1 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल वही जैनुल खान को 1 सिल्वर मेडल, अयोध्या पुलिस से नीलू शर्मा को 1गोल्ड मेडल, वंशिका चौधरी को 1 सिल्वर व 1 ब्रोंज मेडल,सपना भारती को 1 सिल्वर मेडल प्राप्त हुए वहीं भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के सानिध्य में लखनऊ शील्ड डिफेंस कालेज के 5 खिलाड़ियों में से विवेक को ब्रोंज, हर्ष सिंह सिल्वर, वेदान्शी द्विवेदी को ब्रोंज, गीतांजली को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, खिलाड़ियों के साथ लखनऊ से आए ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्जी के साथ अमरेंद्र प्रताप सिंह रहे मौजूद,जीतकर अयोध्या पहुंचे खिलाड़ियों का सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, खिलाड़ी डॉक्टर डीआर भुवन को अब तक 44 मेडल मिल चुके हैं, अपनी जीत का श्रेय डॉक्टर भुवन ने मंडल कोच सनी वर्मा को दिया है । सनी वर्मा ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन हमारे भवदीय शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने किया है।

हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इसी तरह आगे बढ़े और जिले का नाम रोशन करें, इस मौके पर गोंडा जिले के ए आर पी सत्य व्रत वर्मा एवम भवदीय शूटिंग रेंज के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है ।

*कानूनगो के पद मिले प्रमोशन पर लेखपाल राम सागर वर्मा को दी गई बधाई*

 

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र राम नगर धौरहरा ग्राम सभा के ग्रामीणो ने प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे हल्का लेखपाल राम सागर वर्मा को राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) बनाये जाने तथा अंतर जनपद मे तबादला होने पर  समारोह पूर्वक पंचायत भवन मे स्वागत कर विदाई दी ।

ग्राम प्रधान सिंह ने हल्का लेखपाल के कार्यकाल की याद ताजा करते हुए कहा कि सभी गांव वासियो के सुखदुख एवं तहसील से संबधित कार्यो की कुशलता से समस्या का निदान करने की महारत हासिल थी।

छोटे मझले से लेकर बडे किसानो की श्रेणी मे आने वालो की समस्या का  गांव की पंचायत मे बैठकर निपटाने से दूर तहसील जाने की जरूरत नही पडी।

हम सभी ग्राम वासी हुई विभागीय तरक्की पर हर्ष, व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर अमरेश सिंह ,नरेंद्र मिश्र ,गुड्डू सिंह, कुबेर दत्त मिश्र ,कृष्ण दत्त मिश्र, प्रदीप सिंह, कल्लू ,मालिक राम यादव ,सूरज यादव  राम गोपाल सिंह, संजय सिंह, मोहित चौहान ,आदि ने नव नियुक्त राजस्व निरीक्षक का स्वागत कर विदाई दी ।