अध्ययन केंद्र में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर - प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह
अयोध्या।अयोध्या स्थित कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महविद्यालय में संचालित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के अध्ययन केंद्र पर स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2023 कर दी गई है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा है कि स्नातक स्तर पर बी ए ,बी एस - सी एवं बी कॉम विषय उर्दू माध्यम से संचालित हो रहे हैं, जबकि हिंदी, उर्दू, अरबी और अंग्रेजी विषय में परास्नातक अपने- अपने भाषाओं में जबकि प्राचीन इतिहास उर्दू माध्यम से संचालित हो रहे हैं।
अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ उमापति ने बताया कि जो छात्र साकेत महाविध्यालय में नियमित रूप से संचालित हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं ,वह परास्नातक स्तर पर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर प्रवेश लें सकते है।
ज्ञात हो कि इस अध्ययन केंद्र पर ऐसे लोग भी प्रवेश ले सकते हैं ,जो किसी रोजगार में हैं या किसी अन्य कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हैं, उनके लिए भी अपनी पूरी पढ़ाई करने का अवसर इस अध्ययन केंद्र पर प्राप्त हो सकेगा।
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इस आशय का भी आदेश जारी किया जा चूका है कि एक साथ कोई भी छात्र दो डिग्रियां प्राप्त कर सकता है। अतः जो छात्र कहीं और किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं, वो इस अध्ययन केंद्र पर भी प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
समन्वयक ने बताया कि स्नातक स्तर पर एक वर्ष की फीस छात्रों के लिए 4500 जबकि छात्राओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं ईडब्ल्यूएस के लिए यही फीस ₹3300 मात्र है परास्नातक पर छात्रों के लिए फीस ₹6500 है परंतु एससी एसटी ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए ये फीस ₹4500 निर्धारित की गई है।
Oct 04 2023, 16:13