*शूटिंग खिलाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित*
अयोध्या।अयोध्या से गुड़गांव के सुहाना जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 सितंबर तक किया गया था । इसमें भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था ।
सातों खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर मेंडल प्राप्त किया । मेडल पाने वालों में शहर के विशिष्ट डॉ डीआर भुवन को गोल्ड मेडल,साहयक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल राम सागर पति त्रिपाठी को गोल्ड मेडल, ब्लाक पीटीआई अजय सिंह को 1 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल वही जैनुल खान को 1 सिल्वर मेडल, अयोध्या पुलिस से नीलू शर्मा को 1गोल्ड मेडल, वंशिका चौधरी को 1 सिल्वर व 1 ब्रोंज मेडल,सपना भारती को 1 सिल्वर मेडल प्राप्त हुए वहीं भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के सानिध्य में लखनऊ शील्ड डिफेंस कालेज के 5 खिलाड़ियों में से विवेक को ब्रोंज, हर्ष सिंह सिल्वर, वेदान्शी द्विवेदी को ब्रोंज, गीतांजली को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, खिलाड़ियों के साथ लखनऊ से आए ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्जी के साथ अमरेंद्र प्रताप सिंह रहे मौजूद,जीतकर अयोध्या पहुंचे खिलाड़ियों का सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, खिलाड़ी डॉक्टर डीआर भुवन को अब तक 44 मेडल मिल चुके हैं, अपनी जीत का श्रेय डॉक्टर भुवन ने मंडल कोच सनी वर्मा को दिया है । सनी वर्मा ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन हमारे भवदीय शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने किया है।
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इसी तरह आगे बढ़े और जिले का नाम रोशन करें, इस मौके पर गोंडा जिले के ए आर पी सत्य व्रत वर्मा एवम भवदीय शूटिंग रेंज के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है ।
Oct 03 2023, 15:55