*कानूनगो के पद मिले प्रमोशन पर लेखपाल राम सागर वर्मा को दी गई बधाई*
![]()
सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र राम नगर धौरहरा ग्राम सभा के ग्रामीणो ने प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे हल्का लेखपाल राम सागर वर्मा को राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) बनाये जाने तथा अंतर जनपद मे तबादला होने पर समारोह पूर्वक पंचायत भवन मे स्वागत कर विदाई दी ।
ग्राम प्रधान सिंह ने हल्का लेखपाल के कार्यकाल की याद ताजा करते हुए कहा कि सभी गांव वासियो के सुखदुख एवं तहसील से संबधित कार्यो की कुशलता से समस्या का निदान करने की महारत हासिल थी।
छोटे मझले से लेकर बडे किसानो की श्रेणी मे आने वालो की समस्या का गांव की पंचायत मे बैठकर निपटाने से दूर तहसील जाने की जरूरत नही पडी।
हम सभी ग्राम वासी हुई विभागीय तरक्की पर हर्ष, व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर अमरेश सिंह ,नरेंद्र मिश्र ,गुड्डू सिंह, कुबेर दत्त मिश्र ,कृष्ण दत्त मिश्र, प्रदीप सिंह, कल्लू ,मालिक राम यादव ,सूरज यादव राम गोपाल सिंह, संजय सिंह, मोहित चौहान ,आदि ने नव नियुक्त राजस्व निरीक्षक का स्वागत कर विदाई दी ।










Oct 03 2023, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k