*डेरामुसी निवासी युवक विक्की सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच*
सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना छेत्र के डेरामुसी गांव निवासी युवक विक्की सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोगो में चर्चा तेज है कि विक्की सिंह की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर दिखा करके रेल से दुर्घटना होने का दिखा दिया गया । विक्की सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। विक्की सिंह के साथ रहे एक युवक ने पुलिस को कुछ जानकारी दिया है कि घटना की रात किस होटल पर बैठकर शराब पी गई थी ।
उस युवक ने पुलिस को बताया कि घटना की रात दर्जनों लोग रामगंज स्थित एक होटल पर और सत्तीचौरा स्थित एक ढाबा पर विक्की सिंह के साथ घटना की रात रुके थे और नशा और सिगरेट पीने के बाद रास्ते में किसी जगह पर हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर दिखा दिया गया जिससे कि घटना को दुर्घटना की शक्ल दिया जा सके । इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है और छेत्र में हड़कंप मच गया है । सत्तीचौरा पुलिस चौकी पर काफी संख्या में लोगो ने जाकर जानकारी किया । डेरामुसी गांव समेत आस पास के गांव के और चौराहों पर अब चर्चा तेज हो गई है कि अगर सत्तीचौरा पुलिस चौकी ने ठीक से जांच किया और रामगंज स्थित एक ढाबा और सत्तीचौरा समीप एक ढाबा पर जाकर पूरी ईमानदारी से जांच किया तो विक्की सिंह की मौत की घटना में एक दर्जन लोग जेल जाएंगे । फिलहाल समाचार प्रेषण तक अभी तक परिजनो ने तहरीर नहीं दिया है। इस घटना के बाद से छेत्र में सन्नाटा है ।
Oct 03 2023, 15:48