*डेरामुसी निवासी युवक विक्की सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच*

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना छेत्र के डेरामुसी गांव निवासी युवक विक्की सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोगो में चर्चा तेज है कि विक्की सिंह की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर दिखा करके रेल से दुर्घटना होने का दिखा दिया गया । विक्की सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। विक्की सिंह के साथ रहे एक युवक ने पुलिस को कुछ जानकारी दिया है कि घटना की रात किस होटल पर बैठकर शराब पी गई थी ।

उस युवक ने पुलिस को बताया कि घटना की रात दर्जनों लोग रामगंज स्थित एक होटल पर और सत्तीचौरा स्थित एक ढाबा पर विक्की सिंह के साथ घटना की रात रुके थे और नशा और सिगरेट पीने के बाद रास्ते में किसी जगह पर हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर दिखा दिया गया जिससे कि घटना को दुर्घटना की शक्ल दिया जा सके । इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है और छेत्र में हड़कंप मच गया है । सत्तीचौरा पुलिस चौकी पर काफी संख्या में लोगो ने जाकर जानकारी किया । डेरामुसी गांव समेत आस पास के गांव के और चौराहों पर अब चर्चा तेज हो गई है कि अगर सत्तीचौरा पुलिस चौकी ने ठीक से जांच किया और रामगंज स्थित एक ढाबा और सत्तीचौरा समीप एक ढाबा पर जाकर पूरी ईमानदारी से जांच किया तो विक्की सिंह की मौत की घटना में एक दर्जन लोग जेल जाएंगे । फिलहाल समाचार प्रेषण तक अभी तक परिजनो ने तहरीर नहीं दिया है। इस घटना के बाद से छेत्र में सन्नाटा है ।

*खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती ने किया ध्वजारोहण*

सोहावल अयोध्या।खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती ने अपने प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया और उनके आदर्शो का अनुसरण करने का आह्वान सभी लोगो से किया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या पंहुचने पर श्रीराम स्तंभ का हुआ पूजन*

अयोध्या।करसेवकपुरम पहुंचा श्रीराम स्तंभ । इस अवसर पर वैदिक रीति से स्तंभ का पूजन हुआ । बताया जाता है कि राजस्थान के बलुआ पत्थर से निर्मित है यह स्तंभ । 1200 किलोमीटर का सफर तैय कर राजस्थान से अयोध्या पहुंचा स्तंभ ।

अयोध्या से रामेश्वरम तक राम वनगमन मार्ग 2500 किलोमीटर में लगने है 290 श्रीराम स्तंभ । वाल्मीकि रामायण पर 40 वर्षों तक शोध कर श्रीराम वनगमन मार्ग के 290 स्थलों को चिन्हित स्थानों पर लगेंगे स्तंभ । अशोक सिंघल फाउंडेशन लगवा रहा श्रीराम स्तंभ ।

*महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई*

अयोध्या।आज महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , सपा जिला अध्यक्ष परसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी, एक ऐसा नाम जो दुनियाभर में अपने दृढ़ निश्चय, सत्य के लिए अटल-अडिग और अहिंसा के रास्ते पर चलकर विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है।

उनके जीवन में कई ऊतार-चढ़ाव आए, उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को घूटने टेकने पर मजूबर कर दिया था । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की शास्त्री जी सादगी के प्रतीक थे और उनके प्रसिद्ध जय जवान, जय किसान नारे ने अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करते हुए देश का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने कहा कि आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन है जिन्होंने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया, आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान, महानगर अध्यक्ष महिला सभा अर्पणा जयसवाल, सचिव जगननाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, सुनील तिवारी, अक्षत श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, सूर्यभान यादव, जय प्रकाश यादव, बलराम यादव, बबिता श्रीवास्तव,अभय दिवेदी, बब्बन प्रधान, प्रदीप यादव, अखिलेश चतुर्वेदी, इत्यादि लोग मौजूद थे ।

*नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने बांधा समां*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय की छात्राओं ने युगलबंदी नृत्य “आग तन-मन में लगे, राधा कैसे न जले” तारे जमीं पर.... की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांकेतिक नाटक के जरिए सत्य व अंहिसा के सिद्धान्तों पर चलने के लिए के लिए लोगों को प्रेरित किया। उद्यान महाविद्यालय के छात्रों ने “काहे पैसे पर इतना गुरुर किए है”..... नाटकीय मंचन के जरिए देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का संदेश दिया। इसी क्रम में उद्यान महाविद्याल के छात्र सचिन गुप्ता ने “ऐ मेरे वतन के लोगों...जरा आंख में भर लो पानी”..... गीत से शहीदों को याद किया तो पूरा ऑडिटोरियम शहीदों की याद में भावुक हो गया।

इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने भी व्याख्यान दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व डा. वी.के पाल ने किया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि अंहिसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में अधिक साहस की अपेक्षा रखता है। हमें महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कृषि अधिष्ठाता प्रो. प्रतिभा सिंह ने कहा कि धैर्य रखने वाला मनुष्य अपने जीवन में सबसे अधिक शक्तिशाली बन सकता है। कुलपति के सचिव प्रो. जसवंत सिंह ने कहा कि गांधी ने आजादी की लड़ाई ही नहीं बल्कि भारत को आत्मनिर्भर होने का रास्ता भी दिखाया। हम सभी को हिंसा का त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा। इस मौके पर कुलपति ने एनसीसी कैडेटों को वार्षिक कैंप का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी ने किया। संचालन डा. सीताराम मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डा. साधना सिंह ने किया।

*साकेत महाविद्यालय अयोध्या में हुआ आयोजन*

अयोध्या ।का०सु० साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 153 वीं जयन्ती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयन्ती पारम्परिक रूप से श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर हमेशा की तरह सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस मौक़े पर श्रीमद्भगवतगीता के श्लोकों का पाठ कारसेवकपुरम अयोध्या के सन्त आचार्य प्रदीप पांडेय ने किया। पवित्र क़ुरआन मज़ीद की आयतों का वाचन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष और ज़ाकिरे-शामे-ग़रीबे-अल्हाज प्रो० मिर्ज़ा शहाब शाह ने किया।

गुरुद्वारा नज़रबाग के ग्रन्थी ज्ञानी नवनीत सिंह ने पवित्र गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ किया जबकि सी एन आई चर्च कंटोनमेंट के डेनियल सिंह ने पवित्र बाइबिल की पंक्तियों में वर्णित ईश्वरीय सन्देश को पढ़कर सुनाया। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो० अशोक कुमार मिश्र ने श्रीरामचरितमानस के उत्तरकाण्ड से कागभुशुण्ड-राम संवाद का सस्वर पाठ किया । डीएसडब्ल्यू प्रो० बीडी द्विवेदी ने कहा कि आलोचना करना आसान है लेकिन देश-काल-परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय लिये जाते हैं । महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता प्रो० अनिल सिंह ने अपने उदबोधन में गाँधी जी की उनकी आत्मकथा पुस्तक 'सत्य के प्रयोग' का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब आज भारत सहित पूरी दुनिया मे नफ़रत बढ़ गई है उस समय गाँधी हमे रास्ता दिखाते हैं और सम्बल प्रदान करते हैं । भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रो० अंजनी सिंह ने कहा कि गाँधी ने आदर्शों को स्वयं जिया।

प्राचार्य प्रो० सिंह ने अपने उद्बोधन में लाल बहादुर शास्त्री के सादगी, ईमानदारी, त्याग और नेतृत्व की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि भारत-पाक युद्ध के समय जब दुनिया के कुछ देशों ने भारत को खाद्यान्न देने से मना कर दिया उस समय उन्होंने सप्ताह में एक दिन उपवास रखने का प्रण लिया और समस्त देशवासियों से भी ऐसा करने को कहा । संगीत विभाग की अध्यक्ष और सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ० सुरभि पाल और डॉ० सुमधुर शास्त्री के निर्देशन में संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं- शुभांगी, रूपाली, पल्लवी, सुप्रिया, वैष्णवी, विशाखा, विवेक, प्रवींद, राजकिशोर ने गाँधी जी की प्रार्थना 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' और रामधुन का गायन किया।

प्राचार्य ने उपस्थित सभी धर्मगुरुओं को रामनामी प्रदान करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ० कुमुद सिंह, प्रो० वंदना जायसवाल, प्रो० कविता सिंह, प्रो० ओपी यादव, प्रो० आशुतोष सिंह, डॉ० बीके सिंह, डॉ० आशुतोष त्रिपाठी, डॉ० अखिलेश, डॉ० अनामिका माथुर इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग की डॉ० बुशरा ख़ातून ने किया । अन्त में महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ० सुरभि पाल ने सभी अतिथि धर्मगुरुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के बाद समारोह औपचारिक रूप से सम्पन्न हुआ।

*अयोध्या में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की मनाई जा रही जयंती*

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है । इस दौरान जनपद के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय में दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने के लिए संदेश दिया गया । इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के जन्मदिन के साथ-साथ जनपद में चलाया जा रहा है स्वच्छता का व्यापक अभियान और जनपद के सभी कार्यालयो में किया झंडारोहण किया गया । आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कई लोगो की मौजूदगी ।

*कुंडौंली स्थित भगवान परशुराम मंदिर परिसर में करुणाकर पांडेय बब्बू के द्वारा आयोजित विशाल ब्राह्मण महापंचायत में जुटे भारी संख्या में लोग

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के कुंडौली गांव स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में आयोजित विशाल ब्राह्मण महापंचायत में भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगो की मौजूदगी रही। इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज के उत्थान और आपसी एकता भाईचारा बढ़ाने की पुरजोर तरीके से बात रखी ।

इस अवसर पर सुल्तानपुर जिला समेत कई अन्य जनपदों में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न होने के लिए वक्ताओं ने अपनी अपनी शैली में गहरा आक्रोश जताया और कहा कि जब तक ब्राह्मण समाज का सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद में नहीं होगा तब तक ब्राह्मण समाज का न तो कल्याण होगा और न ही ब्राह्मणों को इंसाफ मिलेगा ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को आज यह तय करना होगा कि किसी भी चुनाव में अगर ब्राह्मण समाज का प्रत्याशी होगा तो ब्राह्मण समाज एकजुट होकर अपने ही समाज को वोट देने का कार्य करे इसलिए आज हम सभी को इसका संकल्प लेना होगा भले ही वह किसी भी पार्टी से चुनाव लडे ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय राकेश पांडेय के अलावा प्रमुख रूप से विश्वेश नाथ मिश्र उर्फ सूङू मिश्रा संतोष दूबे सुनील पाठक पारस नाथ पाण्डेय दीपक पांडेय अविनाशी मिश्रा सुधीर मिश्रा बल्लू दूबे बंटी तिवारी सच्चिदानंद तिवारी श्याम तिवारी आनंद शुक्ला अखिलेश त्रिपाठी राकेश पाठक बब्बन त्रिपाठी कप्तान तिवारी पप्पू दूबे आशीष तिवारी अखलेश मिश्रा गब्बर मिश्रा मालेंद्र तिवारी विनय शुक्ला नानमून तिवारी अंशुल दूबे अमरनाथ पांडेय रमाकांत तिवारी प्रयागदत्त तिवारी गुड्डू मिश्रा कपिल देव तिवारी आलोक मिश्रा बंटी तिवारी पवन तिवारी अंजनी दूबे आदि समेत भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगो की भागीदारी रही ।

कार्यक्रम के आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण महापंचायत में पधारे सभी बंधुओ का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कोटसराय स्थित उर्मिला कालेज ऑफ इंस्टिट्यूट में पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू के पिता बाबू इच्छाराम सिंह की स्मृति में शुरू हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।उर्मिला कॉलेज आफ इंस्टीट्यूशंस कोटसराय अयोध्या के प्रांगण में स्वर्गीय बाबू इच्छा राम सिंह स्मारक जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उद्घाटन में मुख्यातिथि अयोध्या सीआरपीएफ कमांडेंट छोटेलाल जी एवं असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू भैया जी के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पूर्व सदस्य विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा जी जितेंद्र सिंह बबलू द्वारा फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया गया पुरुष खिलाड़ियों में टीम बरसेंडी राजपूत क्रिकेट क्लब वर्सेस अहमद अली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजपूत क्रिकेट क्लब ने विजय हासिल की जिसमें बरसंडी राजपूत ने 136 रन का लक्ष्य दिया था बाल का खिलाड़ी टीम जिला विद्यालय क्रीडा टीम वर्सेस नाइन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

जिसमें जिला विद्यालय क्रीडा टीम ने विजय हासिल की पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अलावा खेल प्रेमियों की मदद से खेल की शुरुआत हो चुकी है. इस खेल में शामिल होने के लिए बढ़-चढ़कर खिलाड़ी जिला भर के खिलाड़ी पहुंच रहे हैं.उम्मीद है।

आने वाले दिनों में ऐसे ही खेल जिससे यहां के स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. वे अपने प्रतिभाओं को उभार पाएंगे. आने वाले दिनों में जिला अयोध्या का नाम रौशन करते हुए भारतीय क्रिकेट में शामिल होंगे

प्रमुख रूप से सर्वजीत सिंह ब्लाक प्रमुख रुदौली प्रमोद सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख तरुन शिवकुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बीकापुर धर्मेंद्र सिंह काजू शुभम ओझा अरुण भारती दुर्गेश सिंह अजीत सिंह पिंटू सिंह पूर्व प्रधान हाजीपुर बरसेंडी मनीष सिंह दीपू सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह एवं आयोजक सूर्य प्रताप सिंह चेयरमैन उर्मिला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कोटसराय अयोध्या जिनकी उपस्थित में आज का समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रौजागाँव चीनी मिल के अधिकारियो ने किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या । आज OEC से रवींद्र सिंह एवं अजय पाल सिंह (AGM -COEC ) और डॉक्टर रवीन्द्र सिंह , दिनेश सिंह ( CCM ) के द्वारा ग्राम गोड़वा , पूरे मान्धाता , सरायनामू ,पुरेकीरत , मुबारकगंज , पिलखावा ,थरेरु आदि ग्रामों का भ्रमण किया ।

इस अवसर पर उन्होंने किसानों को प्रजाति CO-15023 ,0118 ,COLK-14201के नर्सरी प्लाटों में बंधाई , मिट्टी चढाई एवं चोटी बेधक कीट और लाल सड़न रोग के प्रभाव एवं बचाव कार्य की आवश्यक जानकारी देते हुए सघन निरीक्षण किया ।

इस दौरान प्रमुख रूप से गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत मिल के अन्य कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही।