*महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई*
अयोध्या।आज महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , सपा जिला अध्यक्ष परसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी, एक ऐसा नाम जो दुनियाभर में अपने दृढ़ निश्चय, सत्य के लिए अटल-अडिग और अहिंसा के रास्ते पर चलकर विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है।
उनके जीवन में कई ऊतार-चढ़ाव आए, उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को घूटने टेकने पर मजूबर कर दिया था । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की शास्त्री जी सादगी के प्रतीक थे और उनके प्रसिद्ध जय जवान, जय किसान नारे ने अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करते हुए देश का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने कहा कि आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन है जिन्होंने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया, आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान, महानगर अध्यक्ष महिला सभा अर्पणा जयसवाल, सचिव जगननाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, सुनील तिवारी, अक्षत श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, सूर्यभान यादव, जय प्रकाश यादव, बलराम यादव, बबिता श्रीवास्तव,अभय दिवेदी, बब्बन प्रधान, प्रदीप यादव, अखिलेश चतुर्वेदी, इत्यादि लोग मौजूद थे ।
Oct 02 2023, 19:31