रौजागाँव चीनी मिल के अधिकारियो ने किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या । आज OEC से रवींद्र सिंह एवं अजय पाल सिंह (AGM -COEC ) और डॉक्टर रवीन्द्र सिंह , दिनेश सिंह ( CCM ) के द्वारा ग्राम गोड़वा , पूरे मान्धाता , सरायनामू ,पुरेकीरत , मुबारकगंज , पिलखावा ,थरेरु आदि ग्रामों का भ्रमण किया ।

इस अवसर पर उन्होंने किसानों को प्रजाति CO-15023 ,0118 ,COLK-14201के नर्सरी प्लाटों में बंधाई , मिट्टी चढाई एवं चोटी बेधक कीट और लाल सड़न रोग के प्रभाव एवं बचाव कार्य की आवश्यक जानकारी देते हुए सघन निरीक्षण किया ।

इस दौरान प्रमुख रूप से गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत मिल के अन्य कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही।

स्वच्छता से स्वस्थ भारत , समृद्ध भारत बनेगा: एच के यादव

अयोध्या। रविवार को मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों व कर्मचारियों के एक साथ मिलकर प्रधान डाकघर, मण्डल कार्यालय तथा पोस्टल कालोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए सफाई भी किया साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने एकजुट होकर कालोनी में रह रहे कर्मियों को आसपास साफ सफाई एवं कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने का सन्देश दिया साथ मण्डल कार्यालय के अलमारी व रैक पर रखे पुराने फाइलों की सफाई किया । इस अवसर पर श्री यादव ने कार्यालय की सुंदरता को सवारने के लिए एक एक कर्मचारी को मार्ग दर्शित करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ रखकर महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण होगा ।

हम सब को खुद को स्वच्छ रखते हुए आसपास के सार्वजनिक स्थलो पर गन्दगी फैलाने वालों तथा बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे महात्मा गांधी के सपनों का भारत निर्माण किया जा सके । साथ ही यह भी कहा कि भारत स्वच्छ अभियान में डाक कर्मी द्वारा समय समय लोगो को जागरूक करने का अभियान भी चला रहा जिससे भारत को बीमारियों से मुक्त, एवं स्वच्छ रखकर प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके ।

साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने पुनः भारत को स्वच्छ बनाने का सपना संजोया है उनका साथ ही भारत को बीमारी मुक्त, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनाएगा और बताया कि गन्दगी के कारण देश में तरह तरह की बिमारी जन्म ले रही है इसकी लड़ाई हम अपने आस पास की साफ़ सफाई करके ही बीमारियों को दूर भगा सकते है इसके लिए हमे अपने घरो एवं उसके आस पास से ही साफ़ सफाई की शुरुआत करनी चाहिए । इस अवसर पर सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, दीपक तिवारी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दूबे, राम बहादुर यादव, पवन पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, चन्द्रेश वर्मा, अनामिका, अर्चना यादव सहित दर्जनों मौजूद रहे ।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पटरंगा पुलिस द्वारा थाना परिसर की हुई साफ सफाई

अयोध्या।आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को चलाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश के नेतृत्व में थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के द्वारा थाना पटरंगा परिसर की साफ सफाई की गई और क्षेत्र की जनता से अपील की गई की सभी लोग अपने-अपने आसपास की सफाई रखेंl

साकेत महाविद्यालय अयोध्या के छात्र नेता रहे अनिल वर्मा रालोद में हुए शामिल

अयोध्या ।साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अनिल वर्मा ने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल ज्वाइन किया और सक्रिय सदस्य बनाए गए यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल जिला महासचिव संगठन/ प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने बताया कि अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की प्रेरणा से सोहावल ब्लाक के चिरैंधापुर निवासी युवा नेता अनिल वर्मा ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यालय लखनऊ में युवा रालोद प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी की मौजूदगी में अनिल वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं पार्टी की सदस्यता शुल्क बुक देकर उन्हें सक्रिय सदस्य बनाया और कहा कि पार्टी में आपको जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दिया जायेगा।

इस मौके पर अनिल वर्मा ने कहा कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों को गांव गांव पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी किसानों गरीबों मजदूरों महिलाओं छात्रों युवाओं वेरोजगारो व्यापारियों के लिए लगातार सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं उनके इन्हीं संघर्षों से प्रभावित होकर मैंने आज राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की है पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरी इमानदारी से निभाऊंगा।

अनिल वर्मा को पार्टी ज्वाइन करने पर जिला अध्यक्ष वलराम यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अरविंद सिंह महंत, अमित पाण्डेय, शान्ती देवी, बब्बू यादव, राममिलन वर्मा, अवधेश रावत, बेचूलाल ज्ञान ,हरिश चन्द्र यादव, फिरोज अहमद, प्रमोद श्रीवास्तव,शकील अहमद, राम जियावन वर्मा, देवी शरण वर्मा,रंजीत वर्मा, अमित पांडेय, सुरजीत वर्मा सहित सभी राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया वृद्ध जनों को सम्मानित

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने "अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस" के अवसर पर तहसील सदर के शतायु मतदाताओं को अंगवस्त्र, पुष्प एवम् मिष्ठान प्रदान कर किया सम्मानित। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय में 01 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्मानित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील सदर के शतायु मतदाताओं यथा– प्यारे लाल, श्याम लाल, विद्यादेवी सेठ, कैफरिन, जहरूल्निशां आदि को अंगवस्त्र, पुष्प एवम् मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को अपने-अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री राज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर भी उपस्थित रहे । वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 271–रुदौली में 146, 273–मिल्कीपुर में 79, 274–बीकापुर में 108, 275–अयोध्या में 63 तथा 276–गोसाईगंज में 81 शतायु मतदाता हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 477 शतायु मतदाता हैं।

इसी के साथ ही जनपद के अन्य समस्त तहसीलों में शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती ने प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती के साथ सफाई कार्य का शुभारंभ

सोहावल अयोध्या।खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती ने अपने प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती और अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार चौधरी के साथ आज सफाई कार्य का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कई स्कूलों में जाकर खुद सफाई कार्य किया और मौजूद सभी लोगो को भी इसके प्रति जागरूक किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद शुभम यादव , सभासद प्रतिनिधि दिनेश चौधरी और वीरभद्र गुप्ता तथा सभासद फरीद अहमद और संतराम समेत रिशाल कुमार , कृष्णा सिंह , कुलदीप ,जितेंद्र कुमार , मोहम्मद आरिफ आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कुलपति ने छात्र-छात्राओं संग चलाया सफाई अभियान

कुमारगंज अयोध्या आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रविवार को गेट नंबर दो से लेकर नरेंद्र उद्यान तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर साफ-सफाई की ।

सुबह-सबह सफाई अभियान की शुरुआत गेट नंबर दो से की गई। लगभग दो किमी तक के एरिया में सफाई अभियान के लिए तीन पार्ट में कमेटी गठित की गई थी। इस दौरान सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की।

पहले से लगे हुए पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया गया। कुलपति के निर्देश के बाद सड़कों पर लटक रहे पेड़ों को काटकर हटाया गया, जिससे कि किसी प्रकार अप्रिय घटना को रोका जा सके।

एनएसएस की सभी इकाइयां एवं एनसीसी कैडेटों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया । इस दौरान कुलपति ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें। पर्यावरण साफ-सुथरा होने से तन व मन भी स्वस्थ रहता है ।

सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी की देखरेख में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या | जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की अनुपालन आख्या उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर एवं सदस्य/सचिव जिला व्यापार बंधु वीरेंद्र नारायण वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर व्यापारियों उद्यमियों की समस्याओं एवम् सुझावों को जिलाधिकारी द्वारा एक एक करके गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया

।इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गों में सीवर लाइन डालने हेतु मार्गों को तोड़ने/खुदाई कर उसे सही न करने की अवशेष समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम/ नागर कार्य इकाई को संबंधित व्यापारी के साथ समन्वय कर अवशेष मार्गों का अवलोकन करने तथा सभी मार्गों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए, जिससे आवागमन सुचारु रुप से संचालित हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम के झारखंडी मोहल्ले में सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए ।

बैठक में उपायुक्त प्रशासन राज्य कर वीरेंद्र नारायण वर्मा, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

अवध विवि की उप कुलसचिव बनी डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव अयोध्या

डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव की प्रोन्नति कर विश्वविद्यालय का उप कुलसचिव बनाया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के आदेश क्रम में डाॅ0 रीमा को उप कुलसचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया।

विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश के अनुपालन में डाॅ0 रीमा ने उप कुलसचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

इनके कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव मो0 सहील सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड की भूमिका विषयक सेमिनार का आयोजन

कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड की भूमिका महत्वपूर्णः संजय कुमार डोरा

अयोध्या | इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं इग्नू अध्ययन केंद्र डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा वर्चुअल मोड में “ कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड की भूमिका“ विषयक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों को विदेश मंत्रालय के ई-विद्या भारती पोर्टल के माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की अनुमति मिल चुकी है, जिसके तहत यूजीसी द्वारा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन प्रोग्राम के माध्यम से दिशा निर्देशों में किए गए संशोधन के अनुसार अब प्रवेश ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अफ्रीकन छात्रों का प्रवेश पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट एवं मास्टर इन रूरल डेवलपमेंट एवं अन्य सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में लिया गया है। वर्तमान में इग्नू में करीब 2000 विदेशी छात्र अध्यनरत है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नाबार्ड लखनऊ के चीफ जनरल मैनेजर संजय कुमार डोरा ने कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड की भूमिका के बारे में बताते हुए मुख्यतः नाबार्ड के द्वारा प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता एवं री-फाइनेंसिंग स्कीम के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 1969 में एक रिव्यू कमेटी बनाई जो की कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित थी। इस क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के तत्वाधान में वर्ष 1995 में रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड बनाया गया। राज्य स्तर पर राज्य सरकार को नाबार्ड द्वारा रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें, स्कूल, पेयजल तथा आंगनबाड़ी क्षेत्र को और विकसित करने हेतु 5.25 प्रतिशत की दर से लोन राज्य सरकार को प्रदत्त किया जाता है। इस प्रक्रिया में राज्य सरकार के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक तथा अन्य सरकारी विभाग एवं विकासशील गतिविधियों में नाबार्ड द्वारा प्रदत्त री-फाइनेंसिंग सुविधा का उपयोग किया जाता है।

कृषि क्षेत्र में बीज, खाद, पेस्टिसाइड, आदि की उपलब्धता हेतु बैंकों तथा नोडल बैंकों के माध्यम से किसान लाभान्वित होते हैं। कार्यक्रम का संचालन इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ0कीर्ति विक्रम सिंह ने किया। अविवि इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इग्नू से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से एक नई दिशा प्राप्त होगी।

विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित ई-विद्याभारती कार्यक्रम के द्वारा विदेशी छात्रों के लाभान्वित होने के बारे में उन्होंने कहा कि इससे भारतीय छात्रों को भी विदेशी छात्रों के साथ अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या से प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. आशुतोष कुमार पाण्डेय, डॉ. निमिष मिश्र, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. विवेक कुमार उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में विदेशो से प्रवेशित अफ्रीकन छात्र एवं अन्य अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक भी कार्यक्रम से जुड़े रहे।