*“प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रजेंटेशन कैसे दें" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के साममुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में "प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रजेंटेशन कैसे दें" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पावर पॉइंट प्रजेंटेशन से हम अपनी बातों को दूसरों तक प्रभावशाली तरीके से दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पावर पॉइंट प्रजेंटेशन एक आर्ट है जिसमें हम कम से कम शब्द में बहुत कुछ आसानी के साथ परोस सकते हैं। इस प्रजेंटेशन के जरिए हमें अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। अतिथि वक्ता हमजा खान ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पावर प्रजेंटेशन संचार कौशल, समय प्रबंधन तथा सृजनात्मक प्रतिभा का विकास करता है। यह प्रजेंटेशन भविष्य में हजारों रोजगार के अनेकों अवसर प्रदान करेगा और हम जिस भी क्षेत्र में जाएंगे बेहतर कार्य कर सकेंगे।

इस मौके पर खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र वितरित किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने भी छात्र-छात्राओं के सामने अपने विचारों को प्रस्तुत करने के टिप्स दिए। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने किया एवं संचालन डा. जेबा जमाल ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*अयोध्या में "गांधी जयन्ती" को लेकर आयोजित किए जाएं कई कार्यक्रम, जिलाधिकारी का निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर, 2023 को 154 वें गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये, कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 09:00 बजे महात्मा गांधी जी के एक चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गांधी जी के जीवन-संघर्ष उनकी देश-सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये।

विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी "अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों को संक्षेप में परिचय दिया जाये । स्कूलों और कॉलेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित की जाये।

इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, महिला हेल्प लाइन, निराश्रित महिला पेंशन, मिशन शक्ति, महिला समूहों, बी०सी० सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये।

*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान की अधिकारियों ने की अपील*

अयोध्या - स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कचरा मुक्त भारत बनाने के क्रम में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे का स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का देशव्यापी जन आंदोलन का आहवान किया गया है।इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा प्रदेश में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। जिसके लिए जनपद अयोध्या के लिए अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन व परती भूमि विकास को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने आम लोगों को 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान करने की अपील की है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों/नगर निकायों में एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम चलाया जाना है। देश में अब तक की स्वच्छता यात्रा को प्रतिपादित करने वाले अभूतपूर्व जनआंदोलन के साथ वर्ष 2021 में एसबीएम 2.0 की शुरूआत करके ऐतिहासिक स्वच्छ भारत मिशन में बड़ी प्रगति की परिकल्पना की गयी है।

स्वच्छ शहर और गांव बनाने हेतु सार्वजनिक कार्यो को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान का आहवान किया गया है, जो राष्ट्रपिता बापू के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करने पर होगा ताकि उसके बाद गांव-शहर समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यालयों एवं परिसर में एक घंटा एक तारीख के तहत श्रमदान करना आवश्यक है। घाटों की सफाई एवं नागरिकों को घाट व घाट के आसपास प्लास्टिक न उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाय। इसके अतिरिक्त विशेष रूप से रेलवे टैªक के आसपास की झाड़ियों/कचरा एवं रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, टोल प्लाजा, हवाई अड्डा और आसपास के क्षेत्र, सड़क के किनारे की पटरियों, तालाब/पोखर, पुलों के नीचे, बाजार, गलियों, पूजा स्थलों के आसपास का क्षेत्र, सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र, मुख्य पर्यटन स्थल, गौशाला, आवासीय मुहल्लों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूल एवं कालेजों के आसपास के क्षेत्र, पार्को, खुली जगहों व मुख्य चौराहों पर, गंदी बस्तियों आदि के स्थलों पर विशेष सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के साथ अन्य विकल्प हेतु जागरूक किया जाये।

ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों के सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों की विशेष सफाई की जाये। स्वच्छता ही सेवा पोर्टल https://swachhatahiseva.com पर जनपद में संचालित कार्यवाहियों की आख्या फोटो/विडियो सहित अपलोड की जायें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सफाई के उपरांत एकत्रित कूड़े के सफल निस्तारण हेतु आवश्यक परिवहन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये व किसी भी स्थान पर पुनः कूड़े को एकत्र न होने दिया जाये। एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में ग्राम पंचायत एवं निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाये जो जनपद में कार्यक्रम के संचालित कार्यो को प्रभावी अनुश्रवण करें तथा स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर पूर्व/पश्चात की फोटो/विडियो सहित आख्यायें अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।

*फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या आकर किया रमलला के दर्शन पूजन*

अयोध्या- फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या आकर दर्शन पूजन किया । उन्होंने रामलला सदन में भगवान हनुमान पर आधारित 21 एपिसोड की सीरीज का लोकार्पण किया। मस्तक पर त्रिपुण्ड धारण कर धोती पहने दिखे। भगवान की आरती की। इसके बाद मीडिया से बात की।

उन्होंने कहा कि अब लग रहा है कि अपनी मां को लेकर कश्मीर जा पाऊंगा। बदलाव साफ देखा जा सकता है। कि लाल चौक पर झंडा फहराना कठिन था, अब पूरे कश्मीर में राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराया जाता है। शांति से परिवर्तन लाना समय साध्य है। थोड़ा वक्त लगेगा और बदलाव आ रहा है।कश्मीर फाइल्स पर अनुपम खेर ने कहा,फिल्म ने लोगों को कश्मीर के बारे में पूछने पर विवश किया हैं। हम कश्मीरी पंडित हिंसा में विश्वास नहीं रखते। हम बुद्धि कौशल से ही पुनः कश्मीर में रहेंगे।अनुपम खेर ने कहा,सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है, सनातन धर्म से हमें बहुत कुछ मिला है। अब हमारी बारी है कि मैं भी सनातन धर्म के लिए की कुछ कर सकूं।

21 हनुमान मंदिरों पर वीडियो इसी दिशा में एक प्रयास है। जिसे प्रिया गुप्ता ने तैयार किया है। मेरा प्रयास है कि आज की युवा पीढ़ी इस श्रृंखला से प्रेरित होकर ऐसे स्थानों पर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमान गढ़ी समेत अन्य मंदिरों पर भी जाकर दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को सम्मानित किया गया।

*अयोध्या में एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना*

अयोध्या- अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अक्टूबर को स्वच्छता पखवारा के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं। दीपोत्सव की तैयारी और रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा व चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं। 1अक्टूबर को होगा राम की पैड़ी पर स्वच्छता फ्लैग रन का आयोजन, स्वच्छता फ्लैग रन के कार्यक्रम में सीएम कर सकते हैं शिरकत।

*ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में अयोध्या को मिले सोलह मेडल, अयोध्या के सात खिलाड़ियों को मिला सर्वाधिक मेडल*

अयोध्या- अयोध्या टीम से खेल रहे लखनऊ शील्ड डिफेंस कॉलेज के खिलाड़ियों ने भी अपने नाम पांच मेडल अर्जित किया। अयोध्या पुलिस से नीलू शर्मा गोल्ड अयोध्या मंडल और देवी पाटन मंडल के एडी बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी गोल्ड ब्लॉक पीटीआई अजय सिंह ने सिल्वर देवेश कुमार गोल्ड सपना भारती गोल्ड वंशिका चौधरी सिल्वर आईएसएसएफ में टीम से जैनुल खान सिल्वर डॉक्टर भुवन ने एक गोल्ड और शील्ड डिफेंस कॉलेज लखनऊ से शिवम यादव विवेक हर्ष गीतांजलि वेदांशि ने सिल्वर और ब्रोंज मेडल हासिल किया सभी खिलाड़ियों भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या की तरफ से प्रतिभाग किया।

इसकी जानकारी मंडल शूटिंग कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के प्रबंधक डॉक्टर अवधेश वर्मा ने और सी ओ बीकापुर ने सभी को बधाई दी है।

*अयोध्या के एसएसपी ने किया कई फेरबदल*

अयोध्या- अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कई कर्मियों का फेरबदल किया है । इसी कड़ी में उन्होंने पुलिस लाइन में रहे 6 उपनिरीक्षक जनपद के विभिन्न थानों में तैनात किया है।

एसपी नैय्यर के निर्देश पर जितेंद्र कुमार को थाना हैदरगंज‍, नीरज गुप्ता को कोतवाली अयोध्या, आलोक कुमार सिंह को थाना हैदरगंज, सूर्य प्रकाश शुक्ला को थाना कैंट, संजय कुमार यादव को कोतवाली अयोध्या व रजत पांडे को थाना मवई पर तैनाती दी गई है।

*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने लगाई दलित बस्ती में चौपाल*

अयोध्या- सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडीह सरैया के मजरे छतई का पुरवा मे शुक्रवार दोपहर सांसद लल्लू सिंह ने चौपाल लगाकर गमीणो की जन समस्या सुनी। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव प्रतिभा ,हल्का लेखपाल विनोद दुबे मंडल अध्यक्ष भाजपा विनोद गौड़ सतनाम सिंह रमाकांत तिवारी कुलदीप तिवारी, कृष्ण कुमार पांडे अंशुल दूबे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

महिलाओ ने सांसद से आंगनबाडी केंद्र का भवन न होना, जल निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझने की हुई शिकायत। कार्यक्रम के आयोजक रामकरण कोरी के यहां सांसद लल्लू सिंह सहित सभी भाजपाइयों ने डटकर भोजन किया । इस मौके पर सांसद ने समस्याओं को शीघ्र निदान कराने का अश्वासन दिया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रामपथ का किया निरीक्षण।इस दौरान जिलाधिकारी ने रामपथ के कार्यों के प्रगति का लिया जायजा।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सीडी-3 से कार्यों के प्रगति जानकारी ली तथा अधिशासी अभियंता को पथ के समस्त कार्यों को तीव्र गति से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण के साथ ही जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण का विशेष ध्यान रखा रखें, जन सामान्य की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने तथा उसका निराकरण करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौर्य पंचायती मंदिर में चल रहे रेनोवेशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अहीर रेजिमेंट जन जागृति सम्मेलन का अयोध्या में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।अहीर रेजिमेंट जन जागृति सम्मेलन का अयोध्या निरंकार का निकट हनुमान वाटिका मैरिज लान में हुआ भव्य आयोजन। अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए, ताकि अहीर समाज का सम्मान बढ़ सके ।

इस मौके पर पार्षद शिवकुमार यादव लुल्लूर, सपा नेता रामबख्श यादव, विशाल यादव, मनीष यादव, ललित यादव, राका यादव, सत्य नारायण यादव, राहुल यादव, विकास यादव, विनोद यादव, अनुज यादव, सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव जी का माला पहनकर अंग वा वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किये।