*स्वच्छता सत्याग्रही बने विद्यालय के छात्र, जमकर की साफ सफाई*

अंबेडकर नगर- एक कदम स्वच्छता की ओर के आग्रह के साथ विद्यालय के छात्रों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर तथा आसपास के इलाके में साफ सफाई की। लोगों से कूड़ा कचरा इधर-उधर न फेंकने का आग्रह किया साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता सत्याग्रह में हिस्सा लेने की अपील की।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जलालपुर तहसील के एसबीएस कॉलेज मठिया में नन्हे मुन्ने बच्चों संग छात्र-छात्राओं ने जब हाथ में झाड़ू और फावड़ा थामा, तो बरबस ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए।

प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी,अध्यापक सिद्धार्थ मिश्रा, शिवम सिंह और शिवम मिश्रा के नेतृत्व में जूनियर और सीनियर संवर्ग के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर और आसपास के इलाके में श्रमदान किया।

स्थानीय लोगों और गुजरते हुए राहगीरों से स्वच्छता के फायदों के प्रचार प्रसार की अपील की साथ ही साफ सुथरे पर्यावरण के फायदे गिनाए। इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ की मौजूदगी रही।

*अंबेडकरनगर जिले में एक बार फिर हाथी की रफ्तार बढ़ाने के लिए पार्टी कवायद में जुटी*

अम्बेडकर नगर।कभी बसपा का गढ़ माने जाते रहे अंबेडकर नगर जिले में एक बार फिर हाथी की रफ्तार बढ़ाने के लिए पार्टी कवायद में जुटी है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकतार्ओं को संजीवनी मंत्र दिया गया।

जलालपुर तहसील के जैना पुर में उपस्थित कार्यकतार्ओं और लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सर्व समाज के साथ-साथ पिछड़े वर्गों को सबसे अधिक राजनीतिक भागीदारी देकर उनके मान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है। इस बात का इतिहास गवाह है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने अपने संबोधन में बीएसपी पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं से एक बार फिर एकजुट होकर 2024 में बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह,जिला सचिव रामनयन निर्दोष, रामराज गौतम,तिलकधारी गौतम, पूर्व पालिका अध्यक्ष कमर हयात समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया सघन जनसंपर्क*

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस रही भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवारा के तहत अनुसूचित बस्तियों में सघन सम्पर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के नगर मण्डल के ऊष्मापुर,फरीदपुर में, सोनगांव की सलाहुद्दीनपुर में तो जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने अनिल मिश्र,विक्की गौतम,देवेश मिश्र,विकास निषाद के साथ अनुसूचित जाति बस्ती में सघन सम्पर्क कर चौपाल लगाया।

डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने दलित बस्ती में सम्पर्क के दौरान आयोजित चौपाल में कहा कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति के लोग हर क्षेत्र में उन्नति कर रहे हैं।अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवम वजीफा दिया जा रहा है।पहले सामान्य विकासात्मक कार्यक्रमों में अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से बिना भेद भाव किए अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ बराबर मिल रहा है।अनुसूचित जातियों के जीवन स्तर उठाने वाले सभी उपाय भाजपा सरकारें कर रही हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए विकास परक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प जताया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों समेत भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ने लगाई जन चौपाल,सुनी समस्याएं*

अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा न केवल सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों के दरवाजे जा रही बल्कि विकास से दूर बस्तियों में चौपाल लगा भाजपा नेता लोगों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं।

इसी क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ने दलित बस्ती में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।ग्रामीणों ने सड़क,खड़ंजे और सुविधाओं को लेकर परेशानियां बताई,भाजपा नेता ने निस्तारण का आश्वासन दिया।

अनुसूचित बस्ती जोलहापुर में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष और किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राम प्रकाश यादव ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और विपक्षियों पर निशाना साधा।साथ ही अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों का गुणगान किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह, प्रभुनाथ यादव, गिरधारी निषाद, बंसीलाल, विनोद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

*चौराहे पर खड़ी बाइक को लेकर चोर हुआ़ फरार*

अम्बेडकर नगर। रात्रि गश्त के पुलिसिया दावों के बीच शातिर चोरों ने चौराहे पर खड़ी मोटरसाइकिल पार कर दी।वारदात को अंजाम दे चोर आसानी से फरार भी हो गए।पीड़ित ने मालीपुर पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।

बीते बुधवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी विनोद यादव अपनी मोटरसाइकिल मालीपुर चौराहे के एक क्लिनिक पर खड़ा कर सवारी गाड़ी से अकबरपुर चले गए।जब लौटे तो बाइक गायब थी।

इधर उधर बाइक की खोज करने पर भी पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

वहीं बीते बुधवार रात को ही अज्ञात चोरों ने खालिसपुर गांव निवासी देवेन्द्र प्रताप सिंह का समरसेबल पम्प डेलीवरी पाइप के साथ चोरी कर लिया।इसके पहले कुलहिया पट्टी गांव निवासी ओंकार शर्मा, करमिसिरपुर के अरुण यादव समेत रूधौली अदाई और हासिमपुर गांव में कई लोगो का हैंडपंप भी अज्ञात चोर खोल ले गए थे।

नवागत थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

*रक्तदान शिविर में उमड़े युवा,बीजेपी जिलाध्यक्ष ने काटा फीता*

अंबेडकरनगर । सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। सहयोग फाऊंडेशन अनारा देवी संस्थान, केयर इंडिया फाउंडेशन एवं सीएचसी जलालपुर के संयुक्त तत्वाधान में डीडी एकेडमी में आयोजित इस रक्तदान शिविर का भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।समाजसेवी आशुतोष सिंह, समीर चौधरी इशहाक अंसारी ने अपनी टीम सहित प्रबंधन की व्यवस्था संभाली।

डॉ राजेश यादव,अमीषा खातून,मोहम्मद अजीम,आशीष सोनी,अनुराग बरनवाल समेत कुल 32 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार ने रक्तदान करते हुए रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य और भाजपा नेता अंशुमान सिंह ने हौसला अफजाई करते हुए शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं को से बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेने की अपील की। वही न वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने युवाओं के सहयोग से किए जा रहे हैं इस पुनीत कार्य की जमकर प्रशंसा की। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत हो रहे आयोजनों की कड़ी में इस कैंप को आयोजित किया गया है। उन्होंने रक्त की कमी से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों की बड़ी संख्या को रोकने में ऐसे रक्तदान शिविरों की उपयोगिता पर बल दिया।

मेडिकल कॉलेज काउंसलर दीपक नाग संग डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी के नेतृत्व में आई रक्तकोष की टीम ने रक्त का संकलन किया। इस मौके पर संजीव मिश्रा, डॉक्टर कमर जावेद, सत्येंद्र अग्रहरि, आदित्य गोयल, मुकेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

*विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती*

अंबेडकर नगर।नगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर भाजपा के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय शलाका पुरुष दीनदयाल की जयंती विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाई गई।

जलालपुर देहात एवं आर्यकन्या शक्ति केंद्र में मुख्य अतिथि जिला मंत्री चन्द्रिका प्रसाद ,नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की मौजूदगी में रामकिशोर राजभर, अरुण मिश्र, शाश्वत मिश्र, विकाश निषाद ,राधेश्याम शुक्ल, देवेश मिश्र आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया तथा आदर्शों पर चलने का संकल्प जताया।

लोगों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि जनधन, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क राशन वितरण जैसी योजनाएं पं. दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार का अनुसरण हैं, जो गांव, गरीब, किसान व वंचित वर्ग के जीवन को आर्थिक समृद्ध बनाकर खुशहाल जीवन का आधार प्रदान करती है।

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के मूल दर्शन एवं विचारों को अपने संविधान में समाहित कर भाजपा देश में आगे बढ़ी थी। समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को पहली पंक्ति में खड़ा करना, कोई देश में भूखा नहीं रहे ,अंतोदय योजना गरीबों का उत्थान के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

रोशन सोनकर ,अमित मद्धेशिया, दीपक गोयल ,शीतल सोनी ,देवेंद्र मिश्रा, शशिकांत पांडेय,शिवम आर्य, राजू नयन चौरसिया आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

*आयुष्मान कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया*

अंबेडकर नगर । तहसील जलालपुर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को बढ़-चढ़कर करने वाली संस्था कलम कबीला तथा हिंद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने मदरसा फैजाने अजीजी काजीपुरा में कैंप का आयोजन किया।

शिविर का उद्घाटन जलालपुर कोतवाली के उप निरीक्षक जिज्ञासु सोम व कलम कबीला के संस्थापक मु० अजीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर में मंजू देवी, संजय कुमार, अरशद, समीर, श्रेया समेत कई सैकड़ा लोग लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में हिन्द एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिबऔर मोहम्मद ओसामा का विशेष सहयोग रहा । इस मौके पर शादाब, मोहम्मद उमर, डा० कमर जावेद, डॉ मोहम्मद असद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

*टप्पेबाजी और ठगी को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*

अम्बेडकर नगर।टप्पेबाजी और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कड़ी में जलालपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।पुलिसिया अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

यातायात नियमों के अनुपालन और सुरक्षा को लेकर सतर्क पुलिस द्वारा सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में जमालपुर चौराहे समेत स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस द्वारा न केवल चारपहिया वाहनों को रुकवाकर सघन चेकिंग की गई बल्कि दोपहिया वाहनों की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली गई।

विद्यालयों समेत स्थानों पर सीओ ने स्वयं संदिग्धों की चेकिंग करते हुए पूछताछ की।इस दौरान वाहन चालक मुख्य सड़क छोड़ गलियों का रास्ता ढूंढते दिखाई दिए।

इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध दिख रहे लोगों,दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।बिना काम के इधर उधर घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी गई तथा बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अगली बार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

*चली तबादला एक्सप्रेस, कई थानों के प्रभारी हुए इधर से उधर*

अंबेडकर नगर।एकाएक चली पुलिस महकमें की तबादला एक्सप्रेस में तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय अनुसार एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने जलालपुर कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह को भीटी तथा भीटी प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह को जलालपुर कोतवाली की कमान सौंपी है।साथ ही पुलिस लाइन से एसआई उमाशंकर मिश्र को हंसवर थाने के लिए स्थानांतरित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय का लखनऊ विजिलेंस तबादला होने के कारण उनके स्थान पर अकबरपुर कोतवाली की कमान वीरेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी गई है।