प्रभारी मंत्री गिरीश यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे
अमेठी । जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले जगदीशपुर में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर वहां पर विजई खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेटल शॉप इसके बाद प्रभारी मंत्री सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने भाजपा पदाधिकारी के साथ भी बैठक की इसके साथ ही सेंभुई गांव मे गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने चौपाल, लगाकर जन शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के आदेश विभाग अधिकारियों को दिए।
पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई है समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्यों की जो भी योजनाएं हैं वह निचले स्तर तक जन-जन तक पहुंचाई जाएं किसी भी प्रकार की लापरवाही उसमें ना हो प्रभारी मंत्री ने कहा कि अमेठी वैसे भी हर कार्यों में प्रथम स्थान पर है लेकिन कुछ कार्यों में अमेठी में थोड़ी बहुत कमियां मिली है उनको जल्द से जल्द पूरा करने की निर्देश दिए वही मुंशीगंज अस्पताल बंद होने को लेकर प्रभावित प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पताल एक ट्रस्ट के नाम संचालित है वहां पर जब मौत हुई तो इसका संज्ञान सरकार ने लिया।
सरकार ने लापरवाही पर उसे अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया है जांच चल रही है जांच के बाद जो भी आगे होगा देखा जाएगा अगर वहां पर कोई भी मुद्दा उठ रहा है तो ट्रस्ट के लोगों ने दूसरी डॉक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं की कार्रवाई तो भाजपा सरकार ने की प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है कोई भी चुनाव हो सब में बीजेपी जीत दर्ज कर रही है जनता योगी मोदी के साथ उनके विकास कार्यों को देख रही है और आज हर समाज खुशहाल है भारतीय जनता पार्टी का जनाधार हर चुनाव में बढा है।
Sep 26 2023, 20:12