*टप्पेबाजी और ठगी को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*

अम्बेडकर नगर।टप्पेबाजी और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कड़ी में जलालपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।पुलिसिया अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

यातायात नियमों के अनुपालन और सुरक्षा को लेकर सतर्क पुलिस द्वारा सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में जमालपुर चौराहे समेत स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस द्वारा न केवल चारपहिया वाहनों को रुकवाकर सघन चेकिंग की गई बल्कि दोपहिया वाहनों की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली गई।

विद्यालयों समेत स्थानों पर सीओ ने स्वयं संदिग्धों की चेकिंग करते हुए पूछताछ की।इस दौरान वाहन चालक मुख्य सड़क छोड़ गलियों का रास्ता ढूंढते दिखाई दिए।

इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध दिख रहे लोगों,दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।बिना काम के इधर उधर घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी गई तथा बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अगली बार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

*चली तबादला एक्सप्रेस, कई थानों के प्रभारी हुए इधर से उधर*

अंबेडकर नगर।एकाएक चली पुलिस महकमें की तबादला एक्सप्रेस में तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय अनुसार एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने जलालपुर कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह को भीटी तथा भीटी प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह को जलालपुर कोतवाली की कमान सौंपी है।साथ ही पुलिस लाइन से एसआई उमाशंकर मिश्र को हंसवर थाने के लिए स्थानांतरित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय का लखनऊ विजिलेंस तबादला होने के कारण उनके स्थान पर अकबरपुर कोतवाली की कमान वीरेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी गई है।

*जलालपुर सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन,एसडीएम ने परखा व्यवस्था का हाल*

अंबेडकर नगर। आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र समेत नगर टीम के पदाधिकारियों ने शिरकत की।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को कोविड टेस्ट, आयुष, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस तथा संचारी व गैरसंचारी रोगों, नेत्र व दंत समस्याएं, महिलाओं व शिशु संबंधित रोग आदि का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख रेख में उपचार किया जाएगा।

वही स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार ने अस्पताल परिसर के साथ साथ ओपीडी, इमरजेंसी, दवाई वितरण, पंजीकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मरीजों से बात की एवम उचित साफ सफाई तथा वितरण व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी किया।

मेले में 35 गर्भवती,5 सामान्य महिला,5 बच्चों समेत 72 मरीजों ने जाँच करवाकर चिकित्सकीय सहायता प्राप्त की।

इस दौरान नगपुर सीएचसी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर, आशा कार्यकर्त्रियों समेत सभी चिकित्सकीय व गैर चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद रहे।

*विभिन्न शक्ति केंद्रों पर सुनी गई पीएम के मन की बात,संपन्न हुई बूथ कमेटी की बैठक*

अंबेडकरनगर। जलालपुर नगर के सभी शक्ति केंद्रों के विभिन्न बूथो पर शक्ति केंद्र एवं बूथ प्रभारियों की मौजूदगी में बूथ कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में आगामी चुनाव तैयारियों पर चर्चा के साथ साथ सटीक बूथ प्रबंधन कर लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने को लेकर विमर्श हुआ।सरकार की योजनाओं के लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुंचे,इस बात को सुनिश्चित करना और निगरानी के साथ साथ जन जन तक प्रचार प्रसार पहुंचाने को लेकर संगठित तरीके से काम के संकल्प व्यक्त किया गया।

वहीं विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों संग लोगों ने उत्साहपूर्वक पीएम के मन की बात के 105 वें एपीसोड के प्रसारण को सुना।

जलालपुर देहात में नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन,फरीदपुर में रोशन सोनकर,जलालपुर मध्य में मीडिया प्रभारी विकास निषाद,जलालपुर प्रथम में आशीष सोनी,शक्ति केंद्र उस्मापूर में देवेश मिश्र,मनोज पांडेय समेत विभिन्न शक्ति केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना गया।

विभिन्न बूथों और शक्ति केंद्रों पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, कि मो जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, केशव श्रीवास्तव ,सुरेश गुप्त, डेविड गोरे ,मित गुप्त,विक्की गौतम, विक्रम गौतम, दीपेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे ।

*आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया विमर्श*

अंबेडकर नगर- भाजपा नेताओं द्वारा मंडलों पर प्रवास कर संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है।इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी खजुरी मण्डल की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे। मण्डल अध्यक्ष दिलीप तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और देशवासियों को अपना परिवार समझती है।उन्होंने खजुरी मण्डल में संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की देशहित और जनहित की लगातार किए जा रहे कार्यों से देश की दिशा और दशा बदल गई है।सरकार की जनहित की योजनाओं का लाभ सीधे जन सामान्य तक पहुंच रहा है।

बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,संतोष कुशवाहा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा,जिला मंत्री संजय सिंह,सहकारी बैंक सभापति राम बक्श सिंह,दिनेश पाण्डेय,प्रधान अंकित पाण्डेय,ओम प्रकाश तिवारी,शक्तिकेंद्र संयोजक/प्रभारी आदि मौजूद रहे।

*आकांक्षात्मक विकासखंड की प्रगति को लेकर चिंतन शिविर का आयोजन,विभिन्न बिंदुओं पर हुआ विमर्श*

अंबेडकर नगर।जलालपुर तहसील के आकांक्षात्मक विकासखंड भियांव के मिर्जापुर ग्राम में नीति आयोग के निर्देशानुसार एसडीएम की अध्यक्षता में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने विकासखंड में लागू विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विचार विभक्ति करते हुए सभी संबंधित विभागों से समन्वय के साथ काम करने की अपील की। विकास पार्क योजनाओं को लेकर उन्होंने मौजूद लोगों के साथ विमर्श किया।

खंड विकास अधिकारी अंजली भारती ने मौजूद लोगों को नीति आयोग के 39 और उत्तर प्रदेश सरकार के 75 इंडिकेटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग के सभी इंडिकेटर के बारे में बताया गया।

इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा,जल संसाधन,पेयजल, स्वच्छता, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास पर लोगों संग चर्चा की गई।

कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत उपस्थित अधिकारीयों कर्मचारियों एवम ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*अदालती कामकाज होने से आक्रोशित हड़ताली अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन*

अम्बेडकरनगर।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन जलालपुर के अधिवक्ताओ ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।एसडीएम कोर्ट के अरदली द्वारा पहली पुकार होते ही अक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया।

विगत गुरुवार शाम को यूपी बार एसोसिएशन के हड़ताल वापस लेने की सूचना पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के साथ ही अन्य कोर्ट में कामकाज शुरू कर दिया गया।

अदालती कामकाज के दौरान अर्दली द्वारा मुकदमे में नाम पुकारते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बार अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने उप जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।

नारेबाजी देख मजिस्ट्रेट अपने अपने चैंबर में वापस चले गए और अदालत का कामकाज पुनः बंद हो गया।प्रदर्शन में गिरिजेश श्रीवास्तव,सुनील सिंह,कुंवर बहादुर यादव,पंकज मिश्रा,राजू पांडेय,जगदीश यादव समेत अन्य सभी मौजूद रहे।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी भी हड़ताल चल रही है हड़ताल संबंधित पत्र कार्यालय में भेजा गया था इसके बावजूद अदालती कामकाज किया जा रहा था जिसका पुरजोर विरोध किया गया है।वहीं इसी संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने कहा कि यहां पर 30 से 40 वर्ष तक के मुकदमे लंबित है,वादकारियों को न्याय दिलाना प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर अधिवक्ताओं और वादकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में अदालतें चलाई जाएंगी।

*बोलेरो की टक्कर से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, गर्मी से बेहाल निवासी पहुंचे थाने*

अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उसमापुर में बीते बुधवार रात अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से बिजली के दो हाईवोल्टेज पोल तथा उस पर लगा एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ और दो दर्जन से अधिक लोगों के घर में हाई वोल्टेज करंट उतर गया।

जिससे मीटर,टीवी,फ्रिज समेत उपकरण जल गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया इसी दौरान चालक फरार हो गया।

पूर्व सभासद रमेश कुमार एवम सभासद प्रतिनिधि विक्की के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे सुनीता, सर्वेश, पुष्पा, सावित्री आदि दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओ ने शिकायत करते हुए बताया कि घरों में हाई वोल्टेज करंट उतरने के साथ लगभग 30 परिवारों के बिजली के अनेक उपकरण फुंक गए हैं।कई उपभोक्ताओं का मीटर भी जल गया है।अब मीटर बदलने के लिए विभाग शुल्क वसूल करेगा जबकि मीटर बिजली के खंभे में बोलेरों के टक्कर मारने की वजह से आए हाई वोल्टेज करंट से जला है।

प्रकरण को लेकर एक्सईएन एके शुक्ला ने बताया कि अवर अभियंता को जीप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है और विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर बदले जाने एवम लाइन चालू करने का निर्देश जारी किया गया है।

*समाजवादी पार्टी ने जिले के तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी*

अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने जिले के तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की कड़ी में टांडा के पूर्व विधायक स्वर्गीय अजीमुल हक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम,भीम निषाद और जलालपुर निवासी नदीम अहमद अंसारी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव से पहले सपा संगठन के विस्तार को जातीय वोट बैंक साधने के प्रयास से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

सपा नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने के बाद समर्थकों में हर्ष है साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा बधाई देने का सिलिसिला जारी है।

*हसवर थानाक्षेत्र में एक बार फिर डबल मर्डर से मचा हड़कंप*

अम्बेडकरनगर । बीते दिनों मनचलों की छेड़खानी में छात्रा की मौत का मामला अभी सुर्खियों में ही था की हसवर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है।प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने परिजनों के जागने पर प्रेमिका और उसके बाबा समेत अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बाबा की मौत हो गई वहीं गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। इस हमले में प्रेमिका सहित तीन लोग घायल हुए हैं।दो को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है वहीं एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मौके पर तनाव को देखते हुए मोर्चा संभाल रखा है।चर्चा है कि हसवर थाना के नोनारा निवासी हाशिम मंगलवार रात 3 बजे झाझवा निवासी जहीर अहमद के घर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।बताया जाता है कि जब वह घर में घुसा तो प्रेमिका के परिजन जाग गए, खुद को घिरता देख युवक ने परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में प्रेमिका के बाबा मोहम्मद जहीर की मौत हो गई जबकि तहजीब,आयशा और हेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना से गुस्साए परिजनों ने घर में घुसे प्रेमी को भी पीट-पीट कर मार डाला। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस को ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।