*जुलूस-ए-अमारी का 25वां दौर,अजादरों ने नम आंखों से कर्बला के शहीदों को कहा अलविदा*
अमेठी। मुसाफिरखाना क्षेत्र के भनौली गांव में रविवार को अय्याम-ए-अजा के आखिरी दिन सोगवारों ने नम आंखों से अमारी का जुलूस निकाला। अंजुमन सिपाहे हुसैनी के तत्वावधान में इस जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस अपने तय वक्त पर सुबह सात बजे जामा मस्जिद इमामबाग से उठाया गया और अपने तयशुदा मार्ग इसौली रोड, दरगाह-ए-आलिया व छोटे इमामबाड़े होते हुए बड़े इमामबाड़े पर संपन्न हुआ। इस दौरान आसपास के जिले से आई कई अंजुमनों ने नौहख्वानी व सीनाजनी की। जुलूस में भारी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।
बता दें कि ये जुलूस इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 8 रबीउल अव्वल को पिछले 25 सालों से लगातार उठाया जा रहा है। जुलूस कर्बला के शहीदों और कर्बला के बाद इमाम हुसैन के परिजनों पर पड़ी मुसीबतों की याद में निकाला जाता है। ये दिन शिया मुसलमानों के 11वें ईमाम हसन असकरी की शहादत की तारीख है। जुलूस के दौरान मौलाना गुलजार जाफरी ने पहली तकरीर की। उसके बाद जुलूस रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो मौलाना खादिम अब्बास ने अपनी तकरीर में लोगों को इमाम हुसैन का संदेश दिया और आखिरी तकरीर मौलाना सैयद मोहम्मद मेहंदी आजमी ने की। इस दौरान जायरीनों को जिÞंदान-ए-शाम, जन्नतुल बकी, मकतल-ए-शोहदा और रौजा-ए-रसूल के शबीह की जिÞयारत कराई गई। जूलूस के आखिर में बशीर का मदीने में आकर खबर-ए-गम सुनाने का मंजर भी पेश किया गया। उसके बाद अंजुमन सिपाहे हुसैनी के नौजवानों ने जंजीरजनी की। जुलूस में जीशान आजमी ने निजामत व नकाबत की। इस दौरान सीओ मुसाफिखाना गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
इन अंजुमानों ने की नौहख्वानी
अंजुमन सिपाहे हुसैनी भनौली सादात, अब्बासिया सकरावल टांडा, फरोगे अजा देवरा सादात, जीनतुल अजा देवरा बाराबंकी, इमामिया माजनपुर अयोध्या, अब्बासिया सिरौली, पंजतनी तुराबखानी, जीनतुल अजा बहिष्ती अलीगढ, अकबरिया मनियारी, यादगारे हुसैनी वालीपुर, जीनतुल अजा अलीगढ, अलमादारे हुसैनी प्रतापपुर, शब्बीरिया जुडूपुर, रिजविया हसनपुर।
Sep 24 2023, 17:10