*संजय गांधी अस्पताल मामले पर सियासत जारी, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह कल से बैठेंगे अनिश्चित कालीन धरने पर*
अमेठी । जिले में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबित करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।संजय गांधी अस्पताल के निलंबित लाइसेंस को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।कांग्रेस के पूर्व एमएलसी और कांग्रेस परिवार के करीबी दीपक सिंह का आरोप है कि जिले के सीएचसी और पीएचसी में किसी प्रकार की सुबिधाये नहीं है जिसको लेकर वो 25 सितम्बर सोमवार से सीएमओ आफ़िस में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।दीपक सिंह ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी है।
दरअसल अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक महिला की एनेस्थीसिया की ओवरडोज की वजह से कोमा में चली गई थी जहां दो लखनऊ के मेदान्ता अस्प्ताल में डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था।मामले में अस्प्ताल प्रसाशन द्वारा लापरवाही सामने आने के बाद प्रसाशन ने उसके लाइसेंस को निलंबित कर दिया।अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस नेताओ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनभावनाओं को देखते हुए लाइसेंस को बहाल करने की मांग की लेकिन अभी तक शासन द्वारा इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अब कांग्रेस के पूर्व एमएलसी और गांधी परिवार के करीबी दीपक सिंह संजय गांधी अस्पताल को मोहरा बनाते हुये जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे है।दीपक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि जिला अस्पताल,सीएचसी और पीएचसी पर न के बराबर डॉक्टर है।अगर जांच यंत्र है तो उसके आपरेटर नही है।रात में कही इमरजेंसी नही होती ऐसे में अमेठी के आम गरीब इंसान को मारने के लिये छोड़ दिया गया है।अगर सरकारी अस्पतालों के व्यवस्थाओ को ठीक नही किया गया तो 25 सितम्बर से गौरीगंज सीएमसो आफ़िस परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठूंगा।
Sep 24 2023, 17:09