*अमेठी में तीन दिवसीय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन, अमेठी पहले, अंबेडकर नगर दूसरे और लखनऊ कमिश्नरेट तीसरे स्थान पर रहें*
अमेठी- रिजर्व पुलिस लाइन में पिछले तीन दिनों से चल रही अंतर्जनपदीय मलखम्ब प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के पांच जिले के पुलिसकर्मियो ने हिस्सा लिया।एसपी ने विजयी खिलाड़ियों को प्रस्सति पत्र देख सम्मानित किया।प्रतियोगिता में अमेठी की टीम प्रथम, अंबेडकर नगर द्वितीय और लखनऊ कमिश्नरेट तीसरे स्थान पर रही।
दरअसल अमेठी के रिजर्व पुलिस लाइन में पिछले तीन दिनों से चल रही 10 वीं अंतर्जनपदीय मलखम्ब प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के पांच जिलों अमेठी, अम्बेडकर नगर,सीतापुर,अयोध्या और लखनऊ की टीमें शामिल हुई।प्रतियोगिता में अमेठी प्रथम स्थान पर रही जबकि अंबेडकर नगर दूसरे और कमिश्नरेट लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही।वही एकल प्रतिस्पर्धा में आरक्षी राजेन्द्र कुमार पाल लखनऊ प्रथम स्थान पर,आरक्षी प्रमोद कुमार अमेठी द्वितीय और आरक्षी अनुज यादव अंबेडकर नगर तीसरे स्थान पर रहे।
अक्टूबर में गोरखपुर में होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के बाद अगले महीने गोरखपुर में होने वाले जोनल मलखंभ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले आरक्षियों का भी चयन हुआ जिसमें अंबेडकर नगर के एक आरक्षी,अयोध्या के चार आरक्षी,सीतापुर के तीन आरक्षी,लखनऊ के 11 आरक्षी और अमेठी के आरक्षियों का चयन हुआ।एसपी डॉ इलामारन जी ने सभी विजयी आरक्षियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया और और कार्यो की सराहना की।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार,सीओ मयंक द्विवेदी,सीओ अजय सिंह,सीओ गौरव सिंह और सीओ लल्लन सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Sep 23 2023, 18:41