*अमेठी में जल्द तैयार होगा सांसद स्मृति ईरानी का आवास, 90 प्रतिशत काम पूरा*
अमेठी- जिला मुख्यालय गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बन रहे सांसद स्मृति ईरानी के आवास का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। आज सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद स्मृति ईरानी ने कहा था कि अगर वो चुनाव जीती तो अमेठी में ही उनका आवास होगा और लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। सांसद 2014 का चुनाव तो हार गई लेकिन अपना वादा नहीं भूली। 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज ब्लॉक के मेदन मवई गांव में जमीन का बैनामा कराया जिस पर उनके आवास का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
पिछले करीब 2 सालों से चल रहे सांसद के आवास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।आज सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने आवास का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।वही निरीक्षण को लेकर विजय गुप्ता ने कहा कि सांसद ने अपना वादा पूरा किया और अमेठी में उनके आवास का निर्माण अब अंतिम चरण में है।आने वाले समय मे सांसद अपने आवास पर ही रहेंगी और लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ उनका निस्तारण भी करेंगी।आवास का निर्माण 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।
सांसद ने भी किया था निरीक्षण
अभी कुछ दिन पहले अमेठी दौरे पर आई सांसद स्मृति ईरानी ने अभी अपने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया था और निर्माण का जायजा लिया था।
Sep 23 2023, 15:01