*सन्दिग्ध परिस्थितियों में राजस्व निरीक्षक की मौत,तिलोई तहसील में तैनात थे राजस्व निरीक्षक चंद्रमणि वर्मा*
अमेठी। जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में स्थित सरकारी आवास में कानूनगो का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सुबह देर होने पर जब साथी कानूनगों आवास पहुँचे तो दरवाजा काफी आवाज लगाने में बाद भी नही खुला जिसके बाद एसडीएम को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुँचे और आवास का दरवाजा तोड़कर देखा तो कानूनगो मृत पड़े थे।
एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले पर जांच में जुटी है।
दरअसल तिलोई तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात चंद्रमणि वर्मा बृहस्पतिवार की देर शाम खाना खाकर अपने सरकारी में सोने के लिए गए थे।सुबह जब देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो साथी लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुँचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नही खुला।दवाज़ा न खुलने पर लेखपालों ने इसकी एसडीएम दिग्विजय सिंह को दी।
सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुँचे और ने दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया तो कानून गो अचेत अवस्था पड़े थे।आनन फानन में कानूनगो को स्थानीय पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम ने कहा
वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक चंद्रमणि वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।बृहस्पतिवार की देर शाम वो खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गए थे।शुक्रवार को जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर इन्हे अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया तो यह मृत पाएं गए। प्रथम दृष्टया ये हार्ट अटैक लग रहा है।
बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।
Sep 22 2023, 17:32