*अदालती कामकाज होने से आक्रोशित हड़ताली अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन*

अम्बेडकरनगर।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन जलालपुर के अधिवक्ताओ ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।एसडीएम कोर्ट के अरदली द्वारा पहली पुकार होते ही अक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया।

विगत गुरुवार शाम को यूपी बार एसोसिएशन के हड़ताल वापस लेने की सूचना पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के साथ ही अन्य कोर्ट में कामकाज शुरू कर दिया गया।

अदालती कामकाज के दौरान अर्दली द्वारा मुकदमे में नाम पुकारते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बार अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने उप जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।

नारेबाजी देख मजिस्ट्रेट अपने अपने चैंबर में वापस चले गए और अदालत का कामकाज पुनः बंद हो गया।प्रदर्शन में गिरिजेश श्रीवास्तव,सुनील सिंह,कुंवर बहादुर यादव,पंकज मिश्रा,राजू पांडेय,जगदीश यादव समेत अन्य सभी मौजूद रहे।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी भी हड़ताल चल रही है हड़ताल संबंधित पत्र कार्यालय में भेजा गया था इसके बावजूद अदालती कामकाज किया जा रहा था जिसका पुरजोर विरोध किया गया है।वहीं इसी संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने कहा कि यहां पर 30 से 40 वर्ष तक के मुकदमे लंबित है,वादकारियों को न्याय दिलाना प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर अधिवक्ताओं और वादकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में अदालतें चलाई जाएंगी।

*बोलेरो की टक्कर से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, गर्मी से बेहाल निवासी पहुंचे थाने*

अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उसमापुर में बीते बुधवार रात अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से बिजली के दो हाईवोल्टेज पोल तथा उस पर लगा एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ और दो दर्जन से अधिक लोगों के घर में हाई वोल्टेज करंट उतर गया।

जिससे मीटर,टीवी,फ्रिज समेत उपकरण जल गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया इसी दौरान चालक फरार हो गया।

पूर्व सभासद रमेश कुमार एवम सभासद प्रतिनिधि विक्की के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे सुनीता, सर्वेश, पुष्पा, सावित्री आदि दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओ ने शिकायत करते हुए बताया कि घरों में हाई वोल्टेज करंट उतरने के साथ लगभग 30 परिवारों के बिजली के अनेक उपकरण फुंक गए हैं।कई उपभोक्ताओं का मीटर भी जल गया है।अब मीटर बदलने के लिए विभाग शुल्क वसूल करेगा जबकि मीटर बिजली के खंभे में बोलेरों के टक्कर मारने की वजह से आए हाई वोल्टेज करंट से जला है।

प्रकरण को लेकर एक्सईएन एके शुक्ला ने बताया कि अवर अभियंता को जीप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है और विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर बदले जाने एवम लाइन चालू करने का निर्देश जारी किया गया है।

*समाजवादी पार्टी ने जिले के तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी*

अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने जिले के तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की कड़ी में टांडा के पूर्व विधायक स्वर्गीय अजीमुल हक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम,भीम निषाद और जलालपुर निवासी नदीम अहमद अंसारी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव से पहले सपा संगठन के विस्तार को जातीय वोट बैंक साधने के प्रयास से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

सपा नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने के बाद समर्थकों में हर्ष है साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा बधाई देने का सिलिसिला जारी है।

*हसवर थानाक्षेत्र में एक बार फिर डबल मर्डर से मचा हड़कंप*

अम्बेडकरनगर । बीते दिनों मनचलों की छेड़खानी में छात्रा की मौत का मामला अभी सुर्खियों में ही था की हसवर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है।प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने परिजनों के जागने पर प्रेमिका और उसके बाबा समेत अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बाबा की मौत हो गई वहीं गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। इस हमले में प्रेमिका सहित तीन लोग घायल हुए हैं।दो को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है वहीं एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मौके पर तनाव को देखते हुए मोर्चा संभाल रखा है।चर्चा है कि हसवर थाना के नोनारा निवासी हाशिम मंगलवार रात 3 बजे झाझवा निवासी जहीर अहमद के घर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।बताया जाता है कि जब वह घर में घुसा तो प्रेमिका के परिजन जाग गए, खुद को घिरता देख युवक ने परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में प्रेमिका के बाबा मोहम्मद जहीर की मौत हो गई जबकि तहजीब,आयशा और हेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना से गुस्साए परिजनों ने घर में घुसे प्रेमी को भी पीट-पीट कर मार डाला। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस को ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*छेड़खानी के दौरान हुई छात्रा के मौत के मामले में एंटी रोमियो दस्ते पर भी कार्रवाई की गिरी गाज*

अंबेडकर नगर । जनपद के हंसवर थाना अंतर्गत हीरा बाजार में छेड़खानी के दौरान हुई छात्रा के मौत के मामले में एंटी रोमियो दस्ते पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है।

पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए एक एस आई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

विदित हो कि महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी करने वाले मनचलों पर शिकंजा कसने एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो सचल दस्ते का गठन किया गया है।

चर्चा यह भी है कि क्षेत्र में अगर एंटी रोमियो सचल दस्ता सक्रिय रहता तो ऐसी घटना को रोका जा सकता था।

एंटी रोमियो सचल दस्ते की लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने हंसवर थाना क्षेत्र से संबंधित एंटी रोमियो दस्ते में शामिल उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, दीवान मुकेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार व महिला पुलिसकर्मी अंकित सिंह और सुमन को लाइन हाजिर कर दिया है

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर देशभर में विशेष पूजा*

जलालपुर ,अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर देशभर में विशेष पूजा और प्रार्थना सभाएं की जा रही हैं।कहीं लोग अखंड रामायण के पाठ कर रहे हैं,तो कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देशन में सभी शक्ति केंद्रों पर विविध आयोजन हुए।

वाजिदपुर में कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,विनोद कुमार आदि,शक्ति केंद्र आर्यकन्या में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,नगर संयोजक आनंद मिश्र आदि मौजूद रहे वहीं शक्ति केंद्र जलालपुर देहात में नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर मंत्री अमित मद्धेशिया,अजीत निषाद आदि ने विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चना का पीएम की लंबी आयु की कामना की ।

नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया कि पीएम ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव ह्लराष्ट्रहित सर्वोपरिह्व की प्रेरणा मिलती है।ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

विभिन्न शक्ति केंद्रों पर आशाराम मौर्य,सतनाम सिंह,दिलीप यादव,आशीष सोनी,देवेंद्र मिश्र,विजय गुप्त आदि ने पीएम का जन्मदिन मनाते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

*छेड़छाड़ के चलते छात्रा की मौत प्रकरण में हंसवर थाना प्रभारी निलंबित, पकड़े गए तीनों आरोपी *

अंबेडकरनगर । अंबेडकरनगर में छेड़छाड़ के चलते हुई छात्रा की मौत प्रकरण में हंसवर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उधर इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। एसपी अजीत सिन्हा ने थाना प्रभारी रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया है। इस बीच इस कांड के तीन आरोपियों शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया है। घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

*सुर्खियों में बने हीरापुर कांड के आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली*

अम्बेडकरनगर ।पुलिस की राइफल छीन भाग रहे तीन आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को पैर में गोली लगी है।आपको बता दे बीते 15 सितंबर को हंसवर थाने के हीरापुर बाजार में विद्यालय से घर लौटी छात्रा के साथ बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ की थी। इसी दौरान छात्रा की पीछे से आ रही दूसरी बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था।

सुर्खियों में बने इस मामले में पुलिस ने आरोपी शाहबाज अरबाज और फैसल के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।रविवार को मेडिकल के लिए जाते समय सेमरा नसीरपुर गांव के पास आरोपी पुलिस की राइफल छीन कर भागने लगे।पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है,वही तीसरे को भागने के प्रयास के दौरान चोटें आई हैं।

*धान के खेत में शव मिलने से सनसनी, जांच मे जुटी पुलिस*

अंबेडकर नगर- जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र के जल्लापुर साबुकपुर प्राइमरी स्कूल के पास, सड़क किनारे धान के खेत में शनिवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त सूचना के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के जल्लापुर साबुकपुर गांव के बाहर स्थित प्राइमरी स्कूल के पास धान के खेत में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया।

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक की रमाशंकर पुत्र पलटन निवासी जल्लापुर साबुकपुर के रूप में पहचान हुई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने जानकारी दी कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौत के कारणो की जांच की जा रही है।

भाजपा ने त्रयंबक तिवारी को नया जिला अध्यक्ष घोषित किया

अंबेडकरनगर।काफी दिनों से प्रतीक्षित भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची को जारी कर दिया गया है। 

भाजपा ने मौजूदा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के स्थान पर त्रयंबक तिवारी को नया जिला अध्यक्ष घोषित किया है।

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है। अवध क्षेत्र की सूची में अंबेडकर नगर जनपद की जिम्मेदारी त्र्यंबक तिवारी को सौंपी गई है।

विदित हो कि हसवर थाना क्षेत्र के चक कटोखर निवासी त्र्यंबक तिवारी मौजूदा समय में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।

 नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को बधाइयां मिलने का अनवरत सिलसिला शुरू हो गया है ।जलालपुर नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्र संग नगर टीम समेत लोगों ने नव मनोनीत जिला अध्यक्ष को बधाइयां दी हैं।