*जेपीएस फाउंडेशन ने पंचायत प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र*
शाहगढ़/अमेठी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में विकास खंड के पंचायत सदस्यों और सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया। प्रशिक्षण जे पी एस फाउंडेशन लखनऊ के राज्य के कुशल ट्रेनरों की देखरेख में चल रहा हैं।
राज्य प्रशिक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन द्वारा हर घर नल पाइप लाइन के जरिए शुद्ध, सुरक्षित और पर्याप्त पानी जल पहुंचाने हेतु संकल्पित हैं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ग्राम सभा में बारिश के पानी को संचय करने की योजना पर कार्य करने अपील की, और कहा कि बारिश के पानी को संचित करके जल स्तर को गिरने से रोका जा सकता हैं। तथा घर में पीने वाले पानी की शुद्धता नापने के तौर तरीके को बताया।
ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में सदैव गर्मियों में ग्रामीणों को पानी की काफी किल्लत से गुजरना पड़ता हैं, इस योजना से उनके घर तक शुद्ध जल सुबह शाम सदैव उपलब्ध रहेगा। मिशन के इस पुनीत कार्य जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं और प्रशिक्षण में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग की अपील किया।
ब्लाक प्रमुख सदशिव यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में सहयोगी मास्टर ट्रेनर अमरेन्द्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, रमेश कुमार, प्रधान शिव दर्शन यादव, जसवंत यादव, हनुमान प्रसाद, बृजेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Sep 22 2023, 13:16